BREAKING:
क्या आपके प्राइवेट फोटोज हो रहे हैं ऑनलाइन लीक? अब इसे खूद रोकेगा Google, जानिए कैसे       क्या बनने जा रहा 'इस्लामिक नाटो'? सऊदी अरब-पाकिस्तान रक्षा समझौता - भारत के लिए क्या है इसका मतलब?       क्या है मालदीव का नया मीडिया कानून और इसे लेकर पत्रकार और विपक्ष क्यों कर रहे हैं विरोध?       क्या सॉफ्टवेयर हटा सकता है मतदाताओं के नाम, राहुल गांधी के दावों में कितना है दम?       हिंडनबर्ग की रिपोर्ट साबित हुई झूठी, SEBI ने अडानी ग्रुप को दिया क्लीन चिट - 'सभी ट्रांजैक्शन वैध और पारदर्शी'       बिहार में युवाओं को मिलेगा ₹1000 महीना, चुनाव से पहले CM नीतीश को तोहफा, जानिए कौन उठा सकता है लाभ       महंगी गाड़ियां, सेक्स और करोड़ों की कमाई... चीन में बौद्ध भिक्षुओं के घोटाले उजागर       इस एक ड्रायफ्रूट को खाने से पहले खाया तो तेजी से घटेगा वजन! जानिए न्यूरोसाइंटिस्ट क्या बता रहे       'ऑपरेशन सिंदूर में चिथड़े-चिथड़े उड़ा मसूद अज़हर का परिवार', JM कमांडर की कबूलनामा - हम बर्बाद हो गए | VIDEO       करोड़ों का कैश, हीरे और ज्वेलरी... 6 साल की सेवा में काले धन का जाल, असम की ACS नूपुर बोरा गिरफ्तार      

Virat Kohli: 'मेरा आखिरी टी20 वर्ल्‍ड कप', T20 वर्ल्ड कप जीतते ही विराट ने किया संन्यास का ऐलान

टी20 वर्ल्ड कप-2024 के फाइनल में भारत के लिए शानदार पारी खेलना वाले विराट कोहली ने जीत के साथ ही टी20 मैच से सन्यांस का एलान कर दिया है. उन्होंने कहा कि ये उनका आखिरी टी20 वर्ल्ड कप है और वह आने वाली जेनरेशन को मौका देना चाहते हैं. मैच के दौरान उन्होंने 76 रनों की शानदार पारी खेली और प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए.

Virat Kohli announces retirement: टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब साउथ अफ्रिका को 7 विकेट से हरा कर दीत लिया है. इसके साथ ही विराट कोहली ने एक बड़ा ऐलान भी कर दिया है. कोहली अब टी20I नहीं खेलेंगे. उन्होंने टी20I फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. टी20 वर्ल्ड कप का ये फाइनल मुकाबला उनका आखिरी मैच था. 

विराट कोहली ने कहा, 'ये मेरा आखिरी टी20 वर्ल्ड कप है. ये खिताबी वो चीज है जो हम हासिल करना चाहते थे. आपको लगता है कि आप रन नहीं बना सकते और फिर ऐसा हो जाता है. भगवान महान है. ये मेरा भारत के लिए खेला गया आखिरी टी20 मैच है.

उन्होंने आगे कहा कि, 'हम विश्व कप जीतना चाहते थे, ये सभी को पता था. ये ऐसी चीज नहीं है कि अगर हम हार जाते तो मैं संन्यास का फैसला नहीं करता. ये अगली पीढ़ी के आने के समय है. ये काफी लंबा इंतजार था, हम आईसीसी टूर्नामेंट का इंतजार कर रहे थे.'

रोहित शर्मा को लेकर विराट कोहली ने कहा कि, 'आप रोहित को देखते हैं जिन्होंने नौ टी20 वर्ल्ड कप खेले हैं. ये मेरा छठा टी20 वर्ल्ड कप था. रोहित इसके हकदार थे. भावनाओं पर काबू करना मुश्किल है.'

आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला बारबाडोस के केनिंग्सटन ओवल स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जा रहा है, जहां भारत के जांबाजों ने लगातार 8वीं मैच में जीत को बरकरार रखते हुए, टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में दूसरी बार जीत हासिल की है. भारत ने साउथ अफ्रिका की टीम को 7 रनों से हरा दिया है. इस तरह भारत 2007 के बाद 2024 में टी20 वर्ल्ड कप के नौवें टूर्नामेंट में फिर से जीत हासिल की है. 

ये भी देखिए: PM Modi ने टीम इंडिया को 'भव्य जीत' की खास अंदाज में दी बधाई, वीडियो जारी कर कही ये बात