BREAKING:
Aaj Ka Rashifal 13 December 2025: जानें किन राशियों की चमकेगी किस्मत और किनके नाम है संघर्ष       24 लाख मृत, 12 लाख गायब! पश्चिम बंगाल की वोटर लिस्ट से हटेंगे 58.8 लाख नाम, वोटर लिस्ट संशोधन पर मचा बवाल       PM Modi 15 दिसंबर से शुरू करेंगे जॉर्डन, इथियोपिया और ओमान का रणनीतिक दौरा, जानें एजेंडा       क्या यूक्रेन को रूस को क्षेत्र सौंपना चाहिए? ज़ेलेंस्की कर दिया एलान - अब यूक्रेनी लोग ही करेंगे इसका फैसला       अमेरिका के नक्शेकदम पर मैक्सिको! भारत को दिया 50% टैरिफ का झटका, कैसे पड़ेगा असर और क्या होगा महंगा?       नगर परिषद से लेकर लोकसभा स्पीकर तक, नहीं रहे राजनीति की हर किरदार में चमकने वाले नेता पूर्व गृह मंत्री शिवराज पाटिल       अब ठेकेदारों की खैर नहीं! National Highways पर दो हादसों के बाद 25 लाख जुर्माना, सरकार ने सख्त किए नियम       क्या भारत भी लगाएगा सोशल मीडिया पर बैन? ऑस्ट्रेलिया के बड़े फैसले पर भारतीय विशेषज्ञों की दो टूक राय       'Your Money, Your Right' movement क्या है, जिसे लेकर पीएम मोदी ने जनता से कर दी ये अपील?       Aaj Ka Rashifal 10 December 2025: चंद्रमा कन्या में, बातचीत, पैसों और फैसलों में रखें विशेष सावधानी      

PM Modi ने टीम इंडिया को 'भव्य जीत' की खास अंदाज में दी बधाई, वीडियो जारी कर कही ये बात

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम इंडिया अपने और देशवासियों के तरफ से बधाई दी है. जीत के तरंत बाद पीएम मोदी ने वीडियो जारी कर भारत के लिए इसे गर्व का पल बताया है.

IND vs SA Final, T20 WC 2024: भारत ने साउथ अफ्रिका की टीम को 7 रनों से हराकर टी20 विश्व कप 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया है. इस खास मौके पर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम इंडिया को उसके 'भव्य जीत' की खास अंदाज में बधाई दी है. उन्होंने जीत के ठीक बाद सोशल मीडिया हैंडल एक्स वीडियो जारी कर देश की सिर उठाने के लिए भारत के जांबाजों की तारीफ भी की है. 

पीएम मोदी ने कहा कि, 'टीम इंडिया को इस भाव्य विजय के लिए सभी देश वासियों की तरफ से बहुत-बहुत बधाई. आज 140 करोड़ देशवासी आपके शानदार प्रदर्शन के लिए गर्व महसूस कर रहे हैं. खेल के मैदान में आपने वर्ल्ड कप जीता, लेकिन हिन्दुस्तान के हर गांव, गली और मोहल्ले में आपने कोटी-कोटी देशवासियों का दिल जीत लिया. और ये टूर्नामेंट एक विशेष कारण से भी याद रखी जाएगी.'

पीएम मोदी ने आगे कहा कि, 'इतने सारे देश, इतनी सारी टीमें और एक मैच हारना नहीं, ये कोई छोटी उपलब्धि नहीं है. आपने क्रिकेट जगत के हर महारथी और उनके हर बॉल को खेला. और आप शानदार विजय प्राप्त करते रहें. एक के बाद एक विजय की इस परंपरा ने आपके हौसले को तो बुलंद कर दिया. लेकिन पूरी टूर्नामेंट को रोचक बना दिया. आपने शानदार जीत प्राप्त की है. मेरी तरफ से मैं आपको बहुत बहुत बधाई देता हूं.'

आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला बारबाडोस के केनिंग्सटन ओवल स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जा रहा है, जहां भारत के जांबाजों ने लगातार 8वीं मैच में जीत को बरकरार रखते हुए, टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में दूसरी बार जीत हासिल की है. भारत ने साउथ अफ्रिका की टीम को 7 रनों से हरा दिया है. इस तरह भारत 2007 के बाद 2024 में टी20 वर्ल्ड कप के नौवें टूर्नामेंट में फिर से जीत हासिल की है. 

ये भी देखिए: IND vs SA Final, T20 WC 2024: लगातार जीत बरकरार, महामुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रिका को 7 रनों से रौंदा, टी20 विश्व कप का ताज किया अपने नाम