BREAKING:
क्या आपके प्राइवेट फोटोज हो रहे हैं ऑनलाइन लीक? अब इसे खूद रोकेगा Google, जानिए कैसे       क्या बनने जा रहा 'इस्लामिक नाटो'? सऊदी अरब-पाकिस्तान रक्षा समझौता - भारत के लिए क्या है इसका मतलब?       क्या है मालदीव का नया मीडिया कानून और इसे लेकर पत्रकार और विपक्ष क्यों कर रहे हैं विरोध?       क्या सॉफ्टवेयर हटा सकता है मतदाताओं के नाम, राहुल गांधी के दावों में कितना है दम?       हिंडनबर्ग की रिपोर्ट साबित हुई झूठी, SEBI ने अडानी ग्रुप को दिया क्लीन चिट - 'सभी ट्रांजैक्शन वैध और पारदर्शी'       बिहार में युवाओं को मिलेगा ₹1000 महीना, चुनाव से पहले CM नीतीश को तोहफा, जानिए कौन उठा सकता है लाभ       महंगी गाड़ियां, सेक्स और करोड़ों की कमाई... चीन में बौद्ध भिक्षुओं के घोटाले उजागर       इस एक ड्रायफ्रूट को खाने से पहले खाया तो तेजी से घटेगा वजन! जानिए न्यूरोसाइंटिस्ट क्या बता रहे       'ऑपरेशन सिंदूर में चिथड़े-चिथड़े उड़ा मसूद अज़हर का परिवार', JM कमांडर की कबूलनामा - हम बर्बाद हो गए | VIDEO       करोड़ों का कैश, हीरे और ज्वेलरी... 6 साल की सेवा में काले धन का जाल, असम की ACS नूपुर बोरा गिरफ्तार      

T20 World Cup 2024: मुकाबले से पहले ही विवियन रिचर्ड्स ने विजेता पर की भविष्यवाणी, जानकर हो जाएंगे हैरान!

वेस्टइंडीज के महान और पूर्व दिग्गज क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स (Viv Richards) ने टी-20 वर्ल्ड कप अपनी भविष्यवाणी कर दी है, जिससे क्रिकेट जगत में खलबली मच गई है.

टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों में क्रेज बढ़ गया है. इस बीच वेस्टइंडीज के महान और पूर्व दिग्गज क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स (Viv Richards) ने टी-20 वर्ल्ड कप अपनी  भविष्यवाणी कर दी है, जिससे क्रिकेट जगत में खलबली मच गई है. दरअसल, जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज में टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज होने वाला है. वेस्टइंडीज की टीम दो बार टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर चुकी है. ऐसे में टीम में इस मैच को लेकर उत्साह काफी है. देखना ये होगा कि इस बार टीम का परफॉर्मेंस कैसा रहता है. 

 रिचर्ड्स ने पाकिस्तानी न्यूज चैनल जियो न्यूज पर दावे के साथ खुलासा किया है कि वेस्टइंडीज की टीम इस बार टी-2-0 वर्ल्ड कप का खिताब जीत सकती है. इसके साथ ही उन्होंने इसकी वजह भी बताई है. उन्होंने कहा कि, 'भले ही मैं पाकिस्तान से प्यार करता हूं, लेकिन मुझे लगता है कि वेस्टइंडीज के पास इतनी अच्छी टीम है कि वह इस बार खिताब जीत सकती है.  हम उम्मीद कर रहे हैं कि वेस्टइंडीज अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रहे. यह याद रखना चाहिए कि वेस्टइंज टीम  काफी प्रतिभाओं से भरी हुई है. और, इस टी20 फॉर्मट में, वे किसी भी टीम को हरा सकती है.  हम बस उम्मीद कर रहे हैं कि खिलाड़ी फॉर्म में रहे और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें और जब तक वे ऐसा करते हैं, मुझे विश्वास है कि हम घरेलू मैदान पर टी20 वर्ल्ड कप जीत सकते हैं.'


बता दें कि इस बार टी-20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज की कप्तानी रोवमैन पॉवेल करने वाले हैं. टीम में आंद्रे रसेल जैसे दिग्गज को भी टीम में मौका मिला है. टी-20 वर्ल्ड कप के लिए वेस्टइंडीज की टीम में रोवमैन पॉवेल (कप्तान), अल्जारी जोसेफ, जॉनसन चार्ल्स, रोस्टन चेस, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, शाई होप, अकील होसेन, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, गुडाकेश मोटी, निकोलस पूरन, आंद्रे रसेल, शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड शामिल हैं.