BREAKING:
Aaj Ka Rashifal 13 December 2025: जानें किन राशियों की चमकेगी किस्मत और किनके नाम है संघर्ष       24 लाख मृत, 12 लाख गायब! पश्चिम बंगाल की वोटर लिस्ट से हटेंगे 58.8 लाख नाम, वोटर लिस्ट संशोधन पर मचा बवाल       PM Modi 15 दिसंबर से शुरू करेंगे जॉर्डन, इथियोपिया और ओमान का रणनीतिक दौरा, जानें एजेंडा       क्या यूक्रेन को रूस को क्षेत्र सौंपना चाहिए? ज़ेलेंस्की कर दिया एलान - अब यूक्रेनी लोग ही करेंगे इसका फैसला       अमेरिका के नक्शेकदम पर मैक्सिको! भारत को दिया 50% टैरिफ का झटका, कैसे पड़ेगा असर और क्या होगा महंगा?       नगर परिषद से लेकर लोकसभा स्पीकर तक, नहीं रहे राजनीति की हर किरदार में चमकने वाले नेता पूर्व गृह मंत्री शिवराज पाटिल       अब ठेकेदारों की खैर नहीं! National Highways पर दो हादसों के बाद 25 लाख जुर्माना, सरकार ने सख्त किए नियम       क्या भारत भी लगाएगा सोशल मीडिया पर बैन? ऑस्ट्रेलिया के बड़े फैसले पर भारतीय विशेषज्ञों की दो टूक राय       'Your Money, Your Right' movement क्या है, जिसे लेकर पीएम मोदी ने जनता से कर दी ये अपील?       Aaj Ka Rashifal 10 December 2025: चंद्रमा कन्या में, बातचीत, पैसों और फैसलों में रखें विशेष सावधानी      

T20 World Cup 2024: मुकाबले से पहले ही विवियन रिचर्ड्स ने विजेता पर की भविष्यवाणी, जानकर हो जाएंगे हैरान!

वेस्टइंडीज के महान और पूर्व दिग्गज क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स (Viv Richards) ने टी-20 वर्ल्ड कप अपनी भविष्यवाणी कर दी है, जिससे क्रिकेट जगत में खलबली मच गई है.

टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों में क्रेज बढ़ गया है. इस बीच वेस्टइंडीज के महान और पूर्व दिग्गज क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स (Viv Richards) ने टी-20 वर्ल्ड कप अपनी  भविष्यवाणी कर दी है, जिससे क्रिकेट जगत में खलबली मच गई है. दरअसल, जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज में टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज होने वाला है. वेस्टइंडीज की टीम दो बार टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर चुकी है. ऐसे में टीम में इस मैच को लेकर उत्साह काफी है. देखना ये होगा कि इस बार टीम का परफॉर्मेंस कैसा रहता है. 

 रिचर्ड्स ने पाकिस्तानी न्यूज चैनल जियो न्यूज पर दावे के साथ खुलासा किया है कि वेस्टइंडीज की टीम इस बार टी-2-0 वर्ल्ड कप का खिताब जीत सकती है. इसके साथ ही उन्होंने इसकी वजह भी बताई है. उन्होंने कहा कि, 'भले ही मैं पाकिस्तान से प्यार करता हूं, लेकिन मुझे लगता है कि वेस्टइंडीज के पास इतनी अच्छी टीम है कि वह इस बार खिताब जीत सकती है.  हम उम्मीद कर रहे हैं कि वेस्टइंडीज अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रहे. यह याद रखना चाहिए कि वेस्टइंज टीम  काफी प्रतिभाओं से भरी हुई है. और, इस टी20 फॉर्मट में, वे किसी भी टीम को हरा सकती है.  हम बस उम्मीद कर रहे हैं कि खिलाड़ी फॉर्म में रहे और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें और जब तक वे ऐसा करते हैं, मुझे विश्वास है कि हम घरेलू मैदान पर टी20 वर्ल्ड कप जीत सकते हैं.'


बता दें कि इस बार टी-20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज की कप्तानी रोवमैन पॉवेल करने वाले हैं. टीम में आंद्रे रसेल जैसे दिग्गज को भी टीम में मौका मिला है. टी-20 वर्ल्ड कप के लिए वेस्टइंडीज की टीम में रोवमैन पॉवेल (कप्तान), अल्जारी जोसेफ, जॉनसन चार्ल्स, रोस्टन चेस, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, शाई होप, अकील होसेन, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, गुडाकेश मोटी, निकोलस पूरन, आंद्रे रसेल, शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड शामिल हैं.