BREAKING:
अब ठेकेदारों की खैर नहीं! National Highways पर दो हादसों के बाद 25 लाख जुर्माना, सरकार ने सख्त किए नियम       क्या भारत भी लगाएगा सोशल मीडिया पर बैन? ऑस्ट्रेलिया के बड़े फैसले पर भारतीय विशेषज्ञों की दो टूक राय       'Your Money, Your Right' movement क्या है, जिसे लेकर पीएम मोदी ने जनता से कर दी ये अपील?       Aaj Ka Rashifal 10 December 2025: चंद्रमा कन्या में, बातचीत, पैसों और फैसलों में रखें विशेष सावधानी       98 फुट ऊंची सुनामी, 2 लाख की जा सकती है जान! जापान में 7.5 तीव्रता के झटके के बाद 'मेगाक्वेक एडवाइजरी' से दहशत       Suryakumar Yadav Net Worth 2026: ब्रांड, कारें, करोड़ों के घर, जानें 'Mr. 360°' की कुल कमाई और लग्जरी लाइफस्टाइल       CG Police Constable Result 2023–24: सभी जिलों का रिजल्ट जारी, रोल नंबर से ऐसे करें चेक       19 Minute Viral Video भूलकर भी न करें शेयर, वरना हो जाएगी जेल! Bengali Influencers का प्राइवेट MMS लीक       नीम के 8 साइंस-प्रूफ फायदे, जानिए इम्युनिटी, पाचन और डायबिटीज में कैसे करता है कमाल       बंगाल चुनाव के लिए PM Modi ने फूंक दिया बिगुल, BJP सांसदों को दे दिया ये टास्क, टेंशन में TMC      

'अलविदा कुश्ती', Vinesh Phogat ने संन्यास का किया एलान, पेरिस ओलंपिक में अयोग्य होने से टूटा सपना

Vinesh Phogat: भारतीय पहलवान विनेश फोगट ने पेरिस ओलंपिक 2024 में गोल्ड मेडल से एक कदम दूरी पर अयोग्य घोषित कर दिए जाने से आहत में थी. इसी बीच उन्होंने भावूक संदेश के साथ कुश्ती से हमेशा के लिए संन्यास ले लिया. इसकी घोषणा उन्होंने बेहद उदासी से की है.

Vinesh Phogat: पेरिस ओलंपिक 2024 के फाइनल से ठीक पहले अयोग्य घोषित होने के बाद भारत की पहलवान और भारत की शान विनेश फोगाट ने गुरुवार को कुश्ती से संन्यास की घोषणा कर दी है. अपने एक्स हैंडल पर उन्होंने इसकी घोषणा बड़े ही भारी मन से की है.

विनेश फोगट ने लिखा, 'कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई माफ़ करना आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके हैं. अब इससे ज़्यादा ताक़त नहीं रही. अलविदा कुश्ती 2001-2024. मैं आप सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी. माफी.'  

विनेश और भारत का टूटा सपना

बता दें कि पेरिस ओलंपिक 2024 के फाइनल में स्वर्ण पदक मैच से पहले वजन मापने के दौरान उनका वजन 100 ग्राम अधिक पाए जाने के बाद उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया. उनका अयोग्य होना महज उनका ही नहीं, पूरे भारत का पेरिस ओलंपिक के कुश्ती में पहला गोल्ड पाने का सपना भी टूट गया. 

विनेश ने रचा था इतिहास

विनेश ने मंगलवार को अपने वर्ग में स्वर्ण पदक मुकाबले में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनकर इतिहास रच दिया था. अयोग्य ठहराए जाने से पहले उन्हें कम से कम रजत पदक मिलना तय था. सुबह के वजन के दौरान 100 ग्राम अधिक वजन होने के कारण विनेश को अयोग्य घोषित किया गया. विनेश का मुक़ाबला संयुक्त राज्य अमेरिका की सारा एन हिल्डेब्रांट से फाइनल में होना था.

रजत पदक के दायर की अपील

विनेश फोगट ने आयोग्य घोषित होने के बाद भी अपील दायर की है. जिसमें उन्होंने अनुरोध किया है कि उन्हें संयुक्त रजत पदक दिया जाए. फाइनल में उनकी जगह क्यूबा की युस्नेलिस गुज़मैन लोपेज़ ने ली, जिन्हें विनेश ने सेमीफ़ाइनल में हराया था. हालांकि वह हिल्डेब्रांट से हार चुकी हैं. 

बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय नियमों के अनुसार, वजन मापने की प्रक्रिया के दौरान यदि किसी पहलवान का वजन अधिक पाया जाता है तो उसे टूर्नामेंट में उसके प्रदर्शन की परवाह किए बिना, अंतिम तालिका में स्वतः ही सबसे नीचे रखा जाएगा. 

तीन बार की ओलंपियन हैं विनेश

विनेश तीन बार की ओलंपियन हैं और उन्होंने एशियाई और राष्ट्रमंडल खेलों दोनों में स्वर्ण पदक जीते हैं. ऐसे में उन्होंने कई बार पूरी दुनिया के सामने भारत का सीना चौड़ा किया है. 

ये भी देखिए: Mary Kom ने 4 घंटे में कैसे घटाया 2 किलो वजन? बॉक्सर ही नहीं आप भी अपना सकते हैं यह वर्कआउट