BREAKING:
अब ठेकेदारों की खैर नहीं! National Highways पर दो हादसों के बाद 25 लाख जुर्माना, सरकार ने सख्त किए नियम       क्या भारत भी लगाएगा सोशल मीडिया पर बैन? ऑस्ट्रेलिया के बड़े फैसले पर भारतीय विशेषज्ञों की दो टूक राय       'Your Money, Your Right' movement क्या है, जिसे लेकर पीएम मोदी ने जनता से कर दी ये अपील?       Aaj Ka Rashifal 10 December 2025: चंद्रमा कन्या में, बातचीत, पैसों और फैसलों में रखें विशेष सावधानी       98 फुट ऊंची सुनामी, 2 लाख की जा सकती है जान! जापान में 7.5 तीव्रता के झटके के बाद 'मेगाक्वेक एडवाइजरी' से दहशत       Suryakumar Yadav Net Worth 2026: ब्रांड, कारें, करोड़ों के घर, जानें 'Mr. 360°' की कुल कमाई और लग्जरी लाइफस्टाइल       CG Police Constable Result 2023–24: सभी जिलों का रिजल्ट जारी, रोल नंबर से ऐसे करें चेक       19 Minute Viral Video भूलकर भी न करें शेयर, वरना हो जाएगी जेल! Bengali Influencers का प्राइवेट MMS लीक       नीम के 8 साइंस-प्रूफ फायदे, जानिए इम्युनिटी, पाचन और डायबिटीज में कैसे करता है कमाल       बंगाल चुनाव के लिए PM Modi ने फूंक दिया बिगुल, BJP सांसदों को दे दिया ये टास्क, टेंशन में TMC      

Vinod Kambli: चलते-चलते लड़खड़ा गए पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली, फैंस ने सचिन तेंदुलकर से कर दी ये मांग

Vinod Kambli: विनोद कांबली की बिगड़ती स्वास्थ्य स्थिति से उनके फैंस परेशान हैं. सोशल मीडिया पर उनका वीडियो वायरल होने के बाद फैंस उनके दोस्त और भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर से मदद की गुहार लगा रहे हैं.

Vinod Kambli: मंगलवार को सोशल मीडिया पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली का एक वीडियो वायरल हुआ. वीडियो में 52 वर्षीय कांबली को परेशान हालत में देखा गया, जब उन्हें चलने में दिक्कत हो रही थी. हालांकि वहां मौजूद लोगों ने उन्हें संभाला और उनकी मदद की. वीडियो वायरल होने का बाद फैंस उन्हें लेकर काफी चिंतित हैं और वह उनके करीबी दोस्त और भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर से मदद की गुहार लगा रहे हैं. 

हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में विनोद कांबली को सड़क पर चलते समय संतुलन खो देते हैं और लड़खड़ाने लगते हैं. इसे देख वहां मौजूद लोग दौड़कर वहां पहुंचते हैं और उन्हें संभालते हैं. हालांकि अब तक इस वीडियो की पुष्टि नहीं हुई है. वायरल वीडियो के बाद प्रशंसकों ने कांबली के दोस्त सचिन को टैग करते हुए उनसे उनकी मदद करने का आग्रह किया है.

खराब स्वास्थ्य से गुजर रहे हैं  विनोद कांबली

बता दें कि विनोद कांबली ने पिछले एक दशक में कई स्वास्थ्य समस्याओं का सामना कर रहे हैं. 2013 में मुंबई में ड्राइव करते समय उन्हें हुआ दिल का दौरा भी पड़ा था. उससे एक साल पहले उन्हें अपनी दो अवरुद्ध धमनियों की एंजियोप्लास्टी के लिए सर्जरी करानी पड़ी थी. 

बचपन को दौस्त हैं सचिन और कांबली

सचिन जब 10 साल और कांबली 12 साल के थे, तब से दोनों करीबी दोस्त हैं. दोनों ही मुंबई से हैं और दोनों को दिवंगत रमाकांत आचरेकर ने मार्गदर्शन दिया था. बाद में दोनों ने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए कई अंतरराष्ट्रीय मैच खेलें थे. सचिन ने नवंबर 1989 में भारतीय टीम में एंट्री ली, जबकि कांबली ने पहली बार 1991 में शारजाह में एकदिवसीय मैच में भारतीय जर्सी पहनी. 

कांबली का क्रिकेट करियर

कुल मिलाकर कांबली ने 1991 से 2000 के बीच 104 एकदिवसीय मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया, जिसमें 14 अर्द्धशतक और दो शतकों के साथ 32.59 की औसत से 2477 रन बनाए. उन्होंने 17 टेस्ट मैच भी खेले, जिसमें 4 शतक और तीन अर्द्धशतकों के साथ 54.20 की औसत से 1084 रन बनाए.

1995 में अंतिम बार टेस्ट मैच खेलने के बाद, जब उनकी उम्र 24 साल की हुई और अक्टूबर 2000 के बाद उन्हें एकदिवसीय टीम में नहीं चुना गया तब कांबली ने 2009 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से तथा बाद में 2011 में प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी.

ये भी देखिए: Gautam Gambhir: 'गौतम गंभीर नहीं हैं महत्वपूर्ण', प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिए इस बयान ने क्रिकेट जगत में मचा दी खलबली