BREAKING:
Aaj Ka Rashifal 13 December 2025: जानें किन राशियों की चमकेगी किस्मत और किनके नाम है संघर्ष       24 लाख मृत, 12 लाख गायब! पश्चिम बंगाल की वोटर लिस्ट से हटेंगे 58.8 लाख नाम, वोटर लिस्ट संशोधन पर मचा बवाल       PM Modi 15 दिसंबर से शुरू करेंगे जॉर्डन, इथियोपिया और ओमान का रणनीतिक दौरा, जानें एजेंडा       क्या यूक्रेन को रूस को क्षेत्र सौंपना चाहिए? ज़ेलेंस्की कर दिया एलान - अब यूक्रेनी लोग ही करेंगे इसका फैसला       अमेरिका के नक्शेकदम पर मैक्सिको! भारत को दिया 50% टैरिफ का झटका, कैसे पड़ेगा असर और क्या होगा महंगा?       नगर परिषद से लेकर लोकसभा स्पीकर तक, नहीं रहे राजनीति की हर किरदार में चमकने वाले नेता पूर्व गृह मंत्री शिवराज पाटिल       अब ठेकेदारों की खैर नहीं! National Highways पर दो हादसों के बाद 25 लाख जुर्माना, सरकार ने सख्त किए नियम       क्या भारत भी लगाएगा सोशल मीडिया पर बैन? ऑस्ट्रेलिया के बड़े फैसले पर भारतीय विशेषज्ञों की दो टूक राय       'Your Money, Your Right' movement क्या है, जिसे लेकर पीएम मोदी ने जनता से कर दी ये अपील?       Aaj Ka Rashifal 10 December 2025: चंद्रमा कन्या में, बातचीत, पैसों और फैसलों में रखें विशेष सावधानी      

Aaj Ka Rashifal 17 july 2025: मंगल-बुध की चाल बदल देगी आपकी दिशा, जानिए सभी 12 राशियों का पूरा हाल

आज का दिन बड़े फैसलों और कुछ अलग हटकर करने का है. बुध और प्लूटो की चाल इशारा कर रही है कि अब वक्त है ऐसे रास्ते अपनाने का जो आम नहीं हैं. कई राशियों के लिए आज वित्त, रिश्ते, और आंतरिक संतुलन खास रहेंगे. जरूरी है कि आप अपने दिल की सुनें लेकिन दूसरों की भावनाओं का भी ध्यान रखें.

Aaj Ka Rashifal 17 july 2025: 17 जुलाई 2025 को चंद्रमा तुला राशि में गोचर कर रहा है, और बुध व शुक्र की युति से कुछ राशियों को करियर और प्रेम जीवन में खास सफलता मिलने के योग हैं. वहीं कुछ राशियों को खर्चों पर लगाम लगाने की सलाह दी गई है. आइए जानते हैं आज का दिन आपके लिए कैसा रहेगा.

मेष राशि (Aries)

आज कार्यस्थल पर कुछ बदलाव हो सकते हैं. नई जिम्मेदारी मिलेगी, जिससे आत्मविश्वास बढ़ेगा. हालांकि विवाद से दूर रहें वरना सम्मान में कमी हो सकती है. पारिवारिक जीवन सामान्य रहेगा. सेहत ठीक रहेगी.

वृषभ राशि (Taurus)

परिवार में हंसी-खुशी का माहौल रहेगा. किसी करीबी से भावनात्मक जुड़ाव गहरा होगा. पैसों के मामलों में सोच-समझकर फैसले लें, जल्दबाजी नुकसान दे सकती है. धार्मिक यात्रा के योग हैं.

मिथुन राशि (Gemini)

करियर में अच्छा समय है. बॉस आपकी मेहनत को सराहेंगे. किसी नए प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी मिल सकती है. हालांकि स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहें, पेट संबंधी दिक्कत हो सकती है.

कर्क राशि (Cancer)

जीवनसाथी से किसी बात को लेकर टकराव हो सकता है, संयम से काम लें. वित्तीय मामलों में सतर्क रहें. आज की मेहनत आने वाले समय में बड़ा फल दे सकती है.

सिंह राशि (Leo)

विदेश से कोई अवसर मिल सकता है. आज सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी. लेकिन खर्चे भी बढ़ सकते हैं, इसलिए बजट संभालकर चलें. यात्रा से लाभ संभव है.

कन्या राशि (Virgo)

आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. सोच-समझकर निवेश करने से लाभ होगा. रिश्तों में मधुरता आएगी. विद्यार्थी वर्ग को सफलता मिलेगी.

तुला राशि (Libra)

आज का दिन रिश्तों के लिए शुभ है. लव लाइफ में नयापन महसूस होगा. सौंदर्य, कला या फैशन से जुड़े लोगों को सफलता मिल सकती है. आत्मविश्वास बढ़ेगा.

वृश्चिक राशि (Scorpio)

पुराने मित्र से मुलाकात संभव है जो किसी व्यवसायिक अवसर में बदल सकती है. यात्रा से लाभ मिलेगा. किसी को दिया गया कर्ज आज वापस मिल सकता है.

धनु राशि (Sagittarius)

आज आपके लिए करियर ग्रोथ और सामाजिक सम्मान का दिन है. अधिकारी आपके काम से खुश होंगे. परिवार में भी खुशी का माहौल रहेगा.

मकर राशि (Capricorn)

थोड़ा तनाव महसूस हो सकता है. किसी भी बड़े फैसले को आज टालना बेहतर होगा. आर्थिक स्थिति में सुधार संभव है लेकिन जल्दबाज़ी न करें.

कुंभ राशि (Aquarius)

आज का दिन व्यापार और साझेदारी के लिए शुभ है. किसी पुराने साथी से नई योजना पर बात हो सकती है. निर्णय आज आपके पक्ष में रहेंगे.

मीन राशि (Pisces)

प्रेम जीवन में सफलता मिलेगी. अविवाहितों के लिए शादी का प्रस्ताव आ सकता है. हालांकि स्वास्थ्य को लेकर सावधानी रखें, खासतौर पर नींद पूरी लें.

ये भी देखिए: शुभांशु शुक्ला की वापसी, स्पेस से लौटने पर क्यों रीकंडीशनिंग होती है जरूरी?