BREAKING:
Aaj Ka Rashifal 13 December 2025: जानें किन राशियों की चमकेगी किस्मत और किनके नाम है संघर्ष       24 लाख मृत, 12 लाख गायब! पश्चिम बंगाल की वोटर लिस्ट से हटेंगे 58.8 लाख नाम, वोटर लिस्ट संशोधन पर मचा बवाल       PM Modi 15 दिसंबर से शुरू करेंगे जॉर्डन, इथियोपिया और ओमान का रणनीतिक दौरा, जानें एजेंडा       क्या यूक्रेन को रूस को क्षेत्र सौंपना चाहिए? ज़ेलेंस्की कर दिया एलान - अब यूक्रेनी लोग ही करेंगे इसका फैसला       अमेरिका के नक्शेकदम पर मैक्सिको! भारत को दिया 50% टैरिफ का झटका, कैसे पड़ेगा असर और क्या होगा महंगा?       नगर परिषद से लेकर लोकसभा स्पीकर तक, नहीं रहे राजनीति की हर किरदार में चमकने वाले नेता पूर्व गृह मंत्री शिवराज पाटिल       अब ठेकेदारों की खैर नहीं! National Highways पर दो हादसों के बाद 25 लाख जुर्माना, सरकार ने सख्त किए नियम       क्या भारत भी लगाएगा सोशल मीडिया पर बैन? ऑस्ट्रेलिया के बड़े फैसले पर भारतीय विशेषज्ञों की दो टूक राय       'Your Money, Your Right' movement क्या है, जिसे लेकर पीएम मोदी ने जनता से कर दी ये अपील?       Aaj Ka Rashifal 10 December 2025: चंद्रमा कन्या में, बातचीत, पैसों और फैसलों में रखें विशेष सावधानी      

Rakshabandhan 2024: बहने सुबह नहीं बांध पाएगी रखी, रहेगा भद्रा का साया, जानिए कितने बजे का है शुभ मुहूर्त

Rakshabandhan 2024: द्रिक्पचांग के मुताबिक, इस बार रक्षाबंधन का त्यौहार 19 अगस्त को पड़ रहा है. इस दिन भद्रा भी पड़ रहा है. ऐसे में भद्रा में राखी बांधना शुभ नहीं माना जाता है. बहनों को इस बार अपने भाई को राखी बांधने के लिए 7 घंटे 38 मिनट का समय मिलेगा.

Rakshabandhan 2024: रक्षाबंधन का इंतजार हर भाई-बहन को होता है. यह त्यौहार हिंदू पंचांग के मुताबिक, श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि के दिन मनाया जाता है. द्रिक्पचांग के मुताबिक, इस बार रक्षाबंधन सोमवार यानी 19 अगस्त को पड़ने वाला है. आमतौर पर राखी सुबह-सुबह बांधा जाता है लेकिन कभी कभी दोपहर में भी इसका शुभ मुहूर्त होता है या इसे प्रदोष का समय भी कहते हैं. हालांकि इस त्योहार को मनाने के लिए भद्रा समय से बचना जरूरी होता है क्योंकि यह किसी भी शुभ काम के लिए अशुभ माना जाता है. 

भद्रा पर नहीं होते हैं कोई शुभ कार्य

रक्षाबंधन के दिन 19 अगस्त को भद्रा का साया सुबह में 5 बजकर 53 मिनट पर (Bhadra Kaal) शुरू होगा, जो दोपहर 1 बजकर 32 मिनट तक रहेगा. इसी दिन शाम को पंचक (Panchak) भी लग रहा है. जो कि 19 अगस्त को शाम 7 बजे से अगले दिन सुबह 5 बजकर 53 मिनट तक रहेगा. 

राखी बांधने का मुहूर्त

19 अगस्त को राखी बांधने का मुहूर्त दोपहर में 1 बजकर 30 मिनट से लेकर रात 9 बजकर 8 मिनट तक है. ऐसे में इस दिन बहनों को अपने भाई को राखी बांधने के लिए 7 घंटे 38 मिनट तक का समय मिलेगा. इसी दौरान उन्हें रखी बांधनी होगी और भाईयों से रक्षा का वचन भी लेना होगा. 

ऐसे मनाए रक्षाबंधन का त्यौहार 

भाई-बहन के बीच का यह त्यौहार प्यार, स्नेह और बंधन का प्रतीक है. इस दिन बहनें राखी, रोली (पवित्र लाल धागा), चावल, मिठाई और दीया (दीपक) के साथ एक थाल तैयार करती हैं और दोनों भाई-बहन सज-धजकर तैयार हो जाते हैं. फिर बहन अपने भाई की आरती उतारती हैं. इसके बाद माथे पर तिलक लगाती है और रखी बांधते हुए रक्षा का वादा भी लेती है. इस भाई भी बड़े ही प्यार से अपनी बहन के लिए कुछ गिफ्ट लेता है जो वह राखी पर अपनी बहन को देता है. 

ये भी देखिए: Govardhan Parvat: गोवर्धन पर्वत की घट रही है ऊंचाई, पुलस्त्य ऋषि के श्राप का हो रहा है असर, जानिए पुरी कहानी

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. अधिक जानकारी के लिए पुरोहित या पंडित से संपर्क करें. Khabar Podcast इसकी पुष्टि नहीं करता है.)