BREAKING:
Aaj Ka Rashifal 13 December 2025: जानें किन राशियों की चमकेगी किस्मत और किनके नाम है संघर्ष       24 लाख मृत, 12 लाख गायब! पश्चिम बंगाल की वोटर लिस्ट से हटेंगे 58.8 लाख नाम, वोटर लिस्ट संशोधन पर मचा बवाल       PM Modi 15 दिसंबर से शुरू करेंगे जॉर्डन, इथियोपिया और ओमान का रणनीतिक दौरा, जानें एजेंडा       क्या यूक्रेन को रूस को क्षेत्र सौंपना चाहिए? ज़ेलेंस्की कर दिया एलान - अब यूक्रेनी लोग ही करेंगे इसका फैसला       अमेरिका के नक्शेकदम पर मैक्सिको! भारत को दिया 50% टैरिफ का झटका, कैसे पड़ेगा असर और क्या होगा महंगा?       नगर परिषद से लेकर लोकसभा स्पीकर तक, नहीं रहे राजनीति की हर किरदार में चमकने वाले नेता पूर्व गृह मंत्री शिवराज पाटिल       अब ठेकेदारों की खैर नहीं! National Highways पर दो हादसों के बाद 25 लाख जुर्माना, सरकार ने सख्त किए नियम       क्या भारत भी लगाएगा सोशल मीडिया पर बैन? ऑस्ट्रेलिया के बड़े फैसले पर भारतीय विशेषज्ञों की दो टूक राय       'Your Money, Your Right' movement क्या है, जिसे लेकर पीएम मोदी ने जनता से कर दी ये अपील?       Aaj Ka Rashifal 10 December 2025: चंद्रमा कन्या में, बातचीत, पैसों और फैसलों में रखें विशेष सावधानी      

Jagannath Rath Yatra: यात्रा के दौरान बड़ा हादसा, रथ से बलभद्र की मूर्ति गिरी, इतने लोग हुए घायल

Jagannath Rath Yatra: ओडिशा के पुरी में भगवान जगन्नाथ यात्रा के दौरान एक बड़ी घटना होने की खबर सामने आ रही है. यात्रा के दौरान भगवान बलभद्र की मूर्ति रथ से गिर गई, जिससे कई लोगों के घायल होने की सूचना है.

Jagannath Rath Yatra: मंगलवार की शाम ओडिशा के पुरी भगवान जगन्नाथ यात्रा के दौरान एक बड़ा हदसा हो गया, जिसमें भगवान बलभद्र की एक मूर्ति भक्तों पर गिर गई. यह हादसा उस वक्त हुआ जब यात्रा के बाद भगवान बलभद्र की मूर्तियों को रथ से उताकर गुंडिचा मंदिर के अडापा मंडप में ले जाया जा रहा था. हादसे में 8 लोगों के घायल होने की सूचना सामने आ रही है. घायल सेवायतों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया. घायलों में विनय दास महापात्र, नूतन दास महापात्र, अजय दास महापात्र, बाबूनी दास महापात्र और राम कुमार दास महापात्र शामिल हैं. 

जिला मजिस्ट्रेट सिद्धार्थ शंकर ने घटना की जानकारी देते हुए मीडिया को बताया कि, 'भगवान बलभद्र के रथ पर एक हादसा हुआ है. 8 लोग घायल हुए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है. किसी तरह के घबराने की जरूरत नहीं है. भगवान बलभद्र को भी दोबारा से रथ पर सवार कर लिया गया है. सभी सेवायतों ने समय रहते स्थिति को नियंत्रित कर लिया.'

आपको बता दें कि सनातन में जगन्नाथ रथ यात्रा का खास महत्व है. इसमें रथयात्रा निकालकर भगवान जगन्नाथ को प्रसिद्ध गुंडिचा माता मंदिर पहुंचाया जाता हैं, जहां भगवान 7 दिनों तक आराम करते हैं. इस साल 53 साल बाद ऐसा संयोग बना है कि ये यात्रा दो दिनों की हो रही है. 1971 से यह रथ यात्रा एक दिन की हो रही थी. इस दौरान गुंडिचा माता मंदिर में खास तैयारी होती है और मंदिर की सफाई के लिए इंद्रद्युम्न सरोवर से जल लाया जाता है. इसके बाद भगवान जगन्नाथ की वापसी की यात्रा शुरु होती है. लाखों की संख्या में श्रद्धालु इस यात्रा में हिस्सा लेते हैं.

ये भी देखिए: PM Modi Russia Visit: पीएम मोदी को रुस ने अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा, अब तक इन देशों से हो चुके हैं सम्मानित