BREAKING:
Aaj Ka Rashifal 13 December 2025: जानें किन राशियों की चमकेगी किस्मत और किनके नाम है संघर्ष       24 लाख मृत, 12 लाख गायब! पश्चिम बंगाल की वोटर लिस्ट से हटेंगे 58.8 लाख नाम, वोटर लिस्ट संशोधन पर मचा बवाल       PM Modi 15 दिसंबर से शुरू करेंगे जॉर्डन, इथियोपिया और ओमान का रणनीतिक दौरा, जानें एजेंडा       क्या यूक्रेन को रूस को क्षेत्र सौंपना चाहिए? ज़ेलेंस्की कर दिया एलान - अब यूक्रेनी लोग ही करेंगे इसका फैसला       अमेरिका के नक्शेकदम पर मैक्सिको! भारत को दिया 50% टैरिफ का झटका, कैसे पड़ेगा असर और क्या होगा महंगा?       नगर परिषद से लेकर लोकसभा स्पीकर तक, नहीं रहे राजनीति की हर किरदार में चमकने वाले नेता पूर्व गृह मंत्री शिवराज पाटिल       अब ठेकेदारों की खैर नहीं! National Highways पर दो हादसों के बाद 25 लाख जुर्माना, सरकार ने सख्त किए नियम       क्या भारत भी लगाएगा सोशल मीडिया पर बैन? ऑस्ट्रेलिया के बड़े फैसले पर भारतीय विशेषज्ञों की दो टूक राय       'Your Money, Your Right' movement क्या है, जिसे लेकर पीएम मोदी ने जनता से कर दी ये अपील?       Aaj Ka Rashifal 10 December 2025: चंद्रमा कन्या में, बातचीत, पैसों और फैसलों में रखें विशेष सावधानी      

Lal Kitab: आर्थिक तंगी से हैं परेशान, तो लाल किताब की ये चमत्कारी उपाय दूर करेगी समस्या

लाल किताब का बहुत महत्व है. ग्रह नक्षत्र को लेकर होने वाली समस्यों के सारे कारगर उपाये इसमें बताए गए हैं. करियर में रुकावट से लेकर धन की कमी को दूर करने के अचूक उपायों का वर्णन इसमें किया गया है.

Lal Kitab: लाल किताब एक ज्योतिष विद्या पर आधारित लोकप्रिय किताब है, जो आम जनमानस में भी काफी जाना जाता है. लाल किताब के मुताबिक उपायों को करने से संकटों और आर्थिक तंगी से मुक्ति मिलती है. इसमें ग्रह-नक्षत्र के दोष से उबरने के उपायों का भी वर्णन देखने को मिलता है.

 

आर्थिक तंगी से उबरने के लिए लाल किताब के उपाय- 

 

मंगलवार और शनिवार को हनुमान जी की पूजा

 

मंगलवार और शनिवार को हनुमान जी की विधिपूर्वक पूजा करें और उन्हें लाल चोला अर्पित करें. इस दौरान बरगद के पेड़ के पत्ते का दीपक बनाकर बजरंगबली के सामने जलाएं. ये लगातार 11 मंगलवार या शनिवार तक करें.

 

नौ कन्याओं को हरे रंग का रुमाल दान

 

नौ कन्याओं को हरे रंग का रुमाल दान करें और रात्रि में सोने से पहले बेड के नीचे सिरहाने की ओर मिट्टी या स्टील के पात्र में जौ भरकर रखें और सुबह होने पर इसे किसी जानवर को खिला दें. इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है और धन को कमी दूर होती है.

 

माथे पर केसर या चंदन का लगाएं तिलक

 

घर से निकलने से पहले माथे पर केसर या चंदन का तिलक लगाएं. ऐसा करने से इंसान को सभी कार्यों में सफलता हासिल होती है.

 

रोज कुत्ते को खिलाएं रोटी

 

हर रोज कुत्ते को रोटी खिलानी चाहिए. इस उपाय को करने से भगवान शनि देव प्रसन्न होते हैं और ग्रह दोष भी खत्म हो जाता है.

 

 

लाल किताब में सोमवार या मंगलवार का दिन उत्तम माना गया है. इसके अलावा पूर्णिमा, अमावस्या और संक्रांति पर भी कर सकते हैं.

क्या है लाल किताब?

आपको बता दें कि 'लाल किताब' ज्योतिर्विद्या की एक स्वतन्त्र और मौलिक सिद्धान्तों पर आधारित एक अनोखी पुस्तक है. ये किताब मूल रूप से ज्योतिष और हस्तरेखा विज्ञान की बात करती है. इसका आधार वैदिक ज्योतिष उपायों को माना जाता है. ये सबसे पहले उर्दू में लिखी गई थी. वहीं एक काली किताब भी है, जो इसी तरह टोटकों पर आधारित है.

ये भी देखिए: Garuda Purana: इन 5 कार्यों से करें दिन की शुरुआत, बन जाएंगे सब काम, गरुड़ पुराण में बताया गया है इन्हें बेहद शुभ

Tags: