BREAKING:
Aaj Ka Rashifal 13 December 2025: जानें किन राशियों की चमकेगी किस्मत और किनके नाम है संघर्ष       24 लाख मृत, 12 लाख गायब! पश्चिम बंगाल की वोटर लिस्ट से हटेंगे 58.8 लाख नाम, वोटर लिस्ट संशोधन पर मचा बवाल       PM Modi 15 दिसंबर से शुरू करेंगे जॉर्डन, इथियोपिया और ओमान का रणनीतिक दौरा, जानें एजेंडा       क्या यूक्रेन को रूस को क्षेत्र सौंपना चाहिए? ज़ेलेंस्की कर दिया एलान - अब यूक्रेनी लोग ही करेंगे इसका फैसला       अमेरिका के नक्शेकदम पर मैक्सिको! भारत को दिया 50% टैरिफ का झटका, कैसे पड़ेगा असर और क्या होगा महंगा?       नगर परिषद से लेकर लोकसभा स्पीकर तक, नहीं रहे राजनीति की हर किरदार में चमकने वाले नेता पूर्व गृह मंत्री शिवराज पाटिल       अब ठेकेदारों की खैर नहीं! National Highways पर दो हादसों के बाद 25 लाख जुर्माना, सरकार ने सख्त किए नियम       क्या भारत भी लगाएगा सोशल मीडिया पर बैन? ऑस्ट्रेलिया के बड़े फैसले पर भारतीय विशेषज्ञों की दो टूक राय       'Your Money, Your Right' movement क्या है, जिसे लेकर पीएम मोदी ने जनता से कर दी ये अपील?       Aaj Ka Rashifal 10 December 2025: चंद्रमा कन्या में, बातचीत, पैसों और फैसलों में रखें विशेष सावधानी      

हल्दी के स्वास्तिक से घर आती है सुख समृद्धि, दूर हो जाती है नेगेटिव एनर्जी, जानिए बनाने की विधि

स्वस्तिक को साकारात्मक उर्जा का स्रोत माना जाता है. पूजा या अनुष्ठान में हल्दी के उपयोग को बहुत शुभ माना गया है. हल्दी से घर के मेन गेट पर स्वास्तिक चिन्ह बनाना सबसे ज्यादा अच्छा होता है.

हल्दी का हिंदू धर्म में खास महत्व है. पूजा या अनुष्ठान में हल्दी के उपयोग को बहुत शुभ माना गया है. ठीक उसी तरह हिंदू धर्म में धार्मिक चिन्हों का भी बहुत ज्यादा महत्व बताया गया है. सनातन धर्म में हल्दी या कुमकुम से स्वास्तिक चिन्ह बनाकर पूजा की शुरुआत की जाती है. हल्दी से स्वास्तिक बनाना शुभ और फलदाई होता है.

 

ज्योतिषाचार्य के मुताबिक, स्वास्तिक चिन्ह भाग्योदय कर सकता है. हल्दी से इस चिन्ह को घर के मुख्य द्वार या पूजा घर में बनाने से सुख-समृद्धि का वास होता है और अन्य लाभ भी मिलते हैं. आपको बता दें कि मान्यताओं के मुताबिक हल्दी से घर के मेन गेट पर स्वास्तिक चिन्ह बनाना सबसे ज्यादा अच्छा होता है.

 

घर में पॉजिटिव एनर्जी को बनाए रखने के लिए और घर का वातावरण हमेशा सकारात्मक बनाए रखने के लिए हल्दी से आप घर के मंदिर में भी स्वास्तिक बना सकते हैं. हल्दी का स्वास्तिक चिन्ह घर में बनाने से रोग दोष से मुक्ति मिलती है.

 

ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि घर के मुख्य द्वार पर स्वास्तिक चिन्ह बनाने से अच्छी ऊर्जा का प्रवेश होता है. यही नहीं धन की देवी मां लक्ष्मी की कृपा भी ऐसे लोगों पर बनी रहती है. अगर घर में नेगेटिव एनर्जी बढ़ गई है, तो मंदिर में स्वास्तिक चिन्ह जरूर बनाएं. ऐसा करने से घर की नकारात्मक ऊर्जा बाहर चली जाती है.

ये भी देखिए: इजरायल ने हमास पर जमकर बरसाए बम, एम्यूनेशन फैसिलिटी भी हुई तबाह, हमास के 8 आतंकी भी हुए ढेर

Tags: