BREAKING:
Aaj Ka Rashifal 13 December 2025: जानें किन राशियों की चमकेगी किस्मत और किनके नाम है संघर्ष       24 लाख मृत, 12 लाख गायब! पश्चिम बंगाल की वोटर लिस्ट से हटेंगे 58.8 लाख नाम, वोटर लिस्ट संशोधन पर मचा बवाल       PM Modi 15 दिसंबर से शुरू करेंगे जॉर्डन, इथियोपिया और ओमान का रणनीतिक दौरा, जानें एजेंडा       क्या यूक्रेन को रूस को क्षेत्र सौंपना चाहिए? ज़ेलेंस्की कर दिया एलान - अब यूक्रेनी लोग ही करेंगे इसका फैसला       अमेरिका के नक्शेकदम पर मैक्सिको! भारत को दिया 50% टैरिफ का झटका, कैसे पड़ेगा असर और क्या होगा महंगा?       नगर परिषद से लेकर लोकसभा स्पीकर तक, नहीं रहे राजनीति की हर किरदार में चमकने वाले नेता पूर्व गृह मंत्री शिवराज पाटिल       अब ठेकेदारों की खैर नहीं! National Highways पर दो हादसों के बाद 25 लाख जुर्माना, सरकार ने सख्त किए नियम       क्या भारत भी लगाएगा सोशल मीडिया पर बैन? ऑस्ट्रेलिया के बड़े फैसले पर भारतीय विशेषज्ञों की दो टूक राय       'Your Money, Your Right' movement क्या है, जिसे लेकर पीएम मोदी ने जनता से कर दी ये अपील?       Aaj Ka Rashifal 10 December 2025: चंद्रमा कन्या में, बातचीत, पैसों और फैसलों में रखें विशेष सावधानी      

Chardham Yatra पर जा रहे हैं तो जान ले ये बातें, सरकार ने इन चीजों को बैन करते हुए जारी की सख्त गाइडलाइन

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा करने को लेकर सरकार ने गाइडलाइन जारी किया है. यात्रा में उमड़ती भीड़ ने सरकार की परेशानी बढ़ा दी है.

Chardham Yatra: अगर आप अभी उत्तराखंड में चारधाम यात्रा करने का प्लान बना रहे हैं तो इसे लेकर सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन जान लें. इसके साथ ही सरकार ने यहां मोबाइल समेत कई चीजों को बैन कर दिया है. यात्रा में इन दिनों रिकॉर्ड यात्री पहुंच रहे हैं. अब इस उमड़ती भीड़ ने सरकार की परेशानी बढ़ा दी है. अब तक 2 लाख 76 हजार 416 श्रद्धालु चारधाम के दर्शन कर चुके हैं.

11 लोगों की हुई मौत 

गढ़वाल मंडल के कमिश्नर विनय शंकर पांडे ने बुधवार को बताया कि चारधाम यात्रा के दौरान अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें से 4 को डायबिटीज के साथ-साथ ब्लड प्रेशर की भी शिकायत थी. चारधाम यात्रा में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं को बिना रजिस्ट्रेशन के उत्तराखंड नहीं आने की अपील की गई है. बिना रजिस्ट्रेशन वाले यात्रियों को ले जाने पर वाहनों के परमिट सीधे निरस्त होंगे.

200 मीटर के दायरे में मोबाइल फोन बैन

चारधाम यात्रा को लेकर जारी नए दिशा -निर्देशों के अनुसार अब मंदिर परिसर के 200 मीटर के दायरे में मोबाइल फोन को बैन किया गया है. चारधाम यात्रा के दौरान रील बनाने को लेकर सख्त निर्देश जारी किया गया है. अधिकारियों ने लोगों से रील नहीं बनाने की अपील की है.

फिलहाल इसे कुछ दिन टाल दें, क्योंकि अधिक भीड़ हो जाने से व्यवस्थाएं चरमरा गई हैं. यह स्थिति इसलिए बनी क्योंकि बिना रजिस्ट्रेशन के यात्री पहुंच गए. बुधवार से प्रशासन ने सख्ती शुरू कर दी है. व्यवस्था सुधारने के लिए सचिव स्तर के अधिकारी पहुंचे हैं. अब तक 2 लाख 76 हजार 416 श्रद्धालु चारधाम के दर्शन कर चुके हैं.

हरिद्वार और ऋषिकेश सेंटर में ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक किए जा रहे थे, हरिद्वार में ऋषि कुल ग्राउंड में निशुल्क रजिस्ट्रेशन सेंटर बनाया गया है. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लिए उत्तराखंड सरकार की अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

ये भी देखिए: केंद्रिय गृहमंत्री Amit Shah ने CAA पर वादा किया पूरा, इन 14 लोगों को मिली भारत की नागरिकता