BREAKING:
क्या आपके प्राइवेट फोटोज हो रहे हैं ऑनलाइन लीक? अब इसे खूद रोकेगा Google, जानिए कैसे       क्या बनने जा रहा 'इस्लामिक नाटो'? सऊदी अरब-पाकिस्तान रक्षा समझौता - भारत के लिए क्या है इसका मतलब?       क्या है मालदीव का नया मीडिया कानून और इसे लेकर पत्रकार और विपक्ष क्यों कर रहे हैं विरोध?       क्या सॉफ्टवेयर हटा सकता है मतदाताओं के नाम, राहुल गांधी के दावों में कितना है दम?       हिंडनबर्ग की रिपोर्ट साबित हुई झूठी, SEBI ने अडानी ग्रुप को दिया क्लीन चिट - 'सभी ट्रांजैक्शन वैध और पारदर्शी'       बिहार में युवाओं को मिलेगा ₹1000 महीना, चुनाव से पहले CM नीतीश को तोहफा, जानिए कौन उठा सकता है लाभ       महंगी गाड़ियां, सेक्स और करोड़ों की कमाई... चीन में बौद्ध भिक्षुओं के घोटाले उजागर       इस एक ड्रायफ्रूट को खाने से पहले खाया तो तेजी से घटेगा वजन! जानिए न्यूरोसाइंटिस्ट क्या बता रहे       'ऑपरेशन सिंदूर में चिथड़े-चिथड़े उड़ा मसूद अज़हर का परिवार', JM कमांडर की कबूलनामा - हम बर्बाद हो गए | VIDEO       करोड़ों का कैश, हीरे और ज्वेलरी... 6 साल की सेवा में काले धन का जाल, असम की ACS नूपुर बोरा गिरफ्तार      

Gangajal: घर में इस स्थान पर और ऐसे रखें पवित्र गंगा जल, परिवार में बनी रहेगी सुख-शांति

हिन्दु धर्म में गंगा के महत्व को इस बात से देखा जा सकता है कि, ऐसा माना जाता है कि गंगा में डुबकी लगाने से सारे पाप धुल जाते हैं. हर शुभ कार्य में गंगा जल का उपयोग किया जाता है. इसे रखने के लिए खास स्थान का जिक्र भी किया गया है.

Gangajal: हिंदू धर्म में गंगा जल का एक अपना स्थान है. इसे बेहद शुद्ध, पवित्र और शांत बताया गया है. शास्त्रों में इसे कलयुग का तीर्थ स्थान बताया गया है. गंगा को पापमोचनी भी कहते हैं, क्योंकि ऐसा माना जाता है कि गंगा में एक डुबकी लगाने से सारे पापों का नाश हो जाता है. भगवान इससे बेहद खुश होते हैं. 

घर में भी सभी गंगा जल जरूर रखते हैं. इसका उपयोग पूजा-पाठ और शुद्धी के लिए किया जाता है. हालांकि इसके घर में लाने के बाद कुछ नियमों का पालन करना पड़ता है. इसके स्थान का भी खास ध्यान रखना पड़ता है. इसकी पवित्रता को बनाए रखने के लिए कुछ नियमों का ध्यान रखा जाना जरूरी है.

घर में कहां रखे गंगा जल?

घर में गंगाजल को रखने के लिए सबसे अच्छा स्थान ईशान कोण यानी घर की उत्तर-पूर्व दिशा को माना गया है. वहीं आप घर के पूजा स्थान या मंदिर में भी गंगाजल रख सकते हैं, क्योंकि इन स्थानों पर देवी-देवताओं का वास माना जाता है और वहां गंगा जल रखना बेहद फलदायी मान जाता है. घर की उत्तर-पूर्व दिशा में गंगाजल रखने से घर में सुख और समृद्धी बनी रहती है. 

किस बर्तन या पात्र में रखें गंगा जल?  

वास्तु के मुताबिक, घर में गंगाजल को रखने के लिए हमेशा शुद्ध पत्र का उपयोग करना चाहिए. गंगाजल को किसी प्लास्टिक के बर्तन में रखने से बचें, क्योंकि इससे शुद्धता पर असर पड़ता है. इसके लिए तांबे, पीतल, चांदी या फिर मिट्टी के पात्र का उपयोग करना बेहतर माना जाता है. इस बात का भी ध्यान रखें कि हाथ में गंगाजल लेकर कभी भी झूठ नहीं बोलना चाहिए.

घर में समय-समय पर गंगाजल का छिड़काव करते रहना चाहिए.ऐसा करने से गृह क्लेश की स्थिति भी शांत होती है. गंगाजल के छिड़काव से घर में मौजूद नकारात्मक उर्जा का नाश होता है और घर में साकारात्मक उर्जा का संचार होता है. इसे हमेशा साफ-सुथरे स्थान पर ही रखना चाहिए.

ये भी देखिए: Shivling: सपने में शिवलिंग का आना माना जाता है शुभ, जानिए इसका महत्व और जीवन पर प्रभाव

Tags: