BREAKING:
अब ठेकेदारों की खैर नहीं! National Highways पर दो हादसों के बाद 25 लाख जुर्माना, सरकार ने सख्त किए नियम       क्या भारत भी लगाएगा सोशल मीडिया पर बैन? ऑस्ट्रेलिया के बड़े फैसले पर भारतीय विशेषज्ञों की दो टूक राय       'Your Money, Your Right' movement क्या है, जिसे लेकर पीएम मोदी ने जनता से कर दी ये अपील?       Aaj Ka Rashifal 10 December 2025: चंद्रमा कन्या में, बातचीत, पैसों और फैसलों में रखें विशेष सावधानी       98 फुट ऊंची सुनामी, 2 लाख की जा सकती है जान! जापान में 7.5 तीव्रता के झटके के बाद 'मेगाक्वेक एडवाइजरी' से दहशत       Suryakumar Yadav Net Worth 2026: ब्रांड, कारें, करोड़ों के घर, जानें 'Mr. 360°' की कुल कमाई और लग्जरी लाइफस्टाइल       CG Police Constable Result 2023–24: सभी जिलों का रिजल्ट जारी, रोल नंबर से ऐसे करें चेक       19 Minute Viral Video भूलकर भी न करें शेयर, वरना हो जाएगी जेल! Bengali Influencers का प्राइवेट MMS लीक       नीम के 8 साइंस-प्रूफ फायदे, जानिए इम्युनिटी, पाचन और डायबिटीज में कैसे करता है कमाल       बंगाल चुनाव के लिए PM Modi ने फूंक दिया बिगुल, BJP सांसदों को दे दिया ये टास्क, टेंशन में TMC      

AC Blast: जानिए किन कारणों से फट रहा है AC, जल्दी कर लें ये उपाय, वरना हो सकता है नुकसान

एयर कंडिशनर्स (AC) का फटना बेहद खतरनाक और जानलेवा हो सकता है. आज भयानक गर्मी में एसी के फटने की घटनाएं खूब सामने आ रही है. यहां हम आपको एसी के फटने की वजह और इससे बचने के कारण बताएंगे.

AC Blast: भीषण गर्मी के कारण घरों में लगे एयर कंडिशनर्स (AC) फटने के मामले बढ़ रहे हैं. आज ही नोएडा में एक एसी फटने की घटना सामने आई, जिससे पूरे घर का नक्शा बदल गया. हालांकि, मामले में किसी हताहत की खबर नहीं है, लेकिन ये जानलेवा हो सकता है. इन दिनों एसी फटने की घटनाएं खूब देखी जा रही है.

तापमान भी आज 40 से 50 डिग्री सेल्सियस तक रह रहा है. लेकिन आपको लिए एसी के फटने और इससे बचने के उपाय को जानना जरूरी है, ताकि आप ऐसा घटनाओं से अपने घर-परिवार को बचा सकें.  आइए पहले हम आपको ये बताते हैं कि एसी फटने के कारण क्या-क्या हो सकते हैं. 

अधिक तापमान के अलावा और भी कुछ वजहें हैं जो एसी से जुड़े हादसों का कारण बन सकती हैं.

गैस लीकेज-

एक्सपर्ट का कहना है कि कन्डेंसर से गैस लीक होने से भी एसी से जुड़ी दुर्घटना हो सकती है. गैस कम होने से कन्डेंसर पर दबाव ज़्यादा पड़ता है, जिससे वो अधिक गर्म होने लगता है. इससे आग लगने की संभावना बढ़ जाती है, जिससे ये फट सकता है. 

गंदे कॉइल-

एसी की कूलिंग में कन्डेंसर कॉइल काफी महत्वपूर्ण होता हैं. यह हवा से गर्मी को बाहर निकालता हैं. जब कॉइल गंदगी के कारण जाम हो जाता है तब गैस के नॉर्मल प्रवाह में दिक्कत होती है, इससे कंडेंसर ज़्यादा गर्म होने लगता है, और आग लगने का ख़तरा बढ़ जाता है.

वोल्टेज का उतार-चढ़ाव-

लगातार वोल्टेज के उतार-चढ़ाव से भी कंप्रेसर की परफॉर्मेंस पर असर पड़ता है. एसी फटने का ये भी एक कारण हो सकता है. 

ये उपाय कर आप अपने एसी को फटने से बचा सकते हैं-

  • ज़्यादा गर्मी पड़ने पर एसी के कंप्रेसर को छांव में रखें.
  • कंप्रेसर और कन्डेंसर यूनिट के आसपास सही तरीक़े से वेंटिलेशन हो यानी वहां हवा आती हो ताकि यूनिट अधिक गर्म न हो.
  • नियमित समय पर एसी की सर्विस कराएं ताकि किसी भी समस्या को समय रहते ठीक किया जा सके.
  • एयर फ़िल्टर और कूलिंग कॉइल्स की सफ़ाई नियमित रूप से करें. इससे कंप्रेसर पर अधिक दबाव नहीं पड़ेगा.
  • समय-समय पर कूलिंग फैन की भी जांच करें. अगर इसमें कोई समस्या हो, तो उसे तुरंत ठीक करवाएं.

ये भी देखिए: Cyclone Remal: रेमल ने बाढ़ बनकर मणिपुर में बरपाया कहर, संकट के बीच राजकीय अवकाश घोषित