BREAKING:
Aaj Ka Rashifal 13 December 2025: जानें किन राशियों की चमकेगी किस्मत और किनके नाम है संघर्ष       24 लाख मृत, 12 लाख गायब! पश्चिम बंगाल की वोटर लिस्ट से हटेंगे 58.8 लाख नाम, वोटर लिस्ट संशोधन पर मचा बवाल       PM Modi 15 दिसंबर से शुरू करेंगे जॉर्डन, इथियोपिया और ओमान का रणनीतिक दौरा, जानें एजेंडा       क्या यूक्रेन को रूस को क्षेत्र सौंपना चाहिए? ज़ेलेंस्की कर दिया एलान - अब यूक्रेनी लोग ही करेंगे इसका फैसला       अमेरिका के नक्शेकदम पर मैक्सिको! भारत को दिया 50% टैरिफ का झटका, कैसे पड़ेगा असर और क्या होगा महंगा?       नगर परिषद से लेकर लोकसभा स्पीकर तक, नहीं रहे राजनीति की हर किरदार में चमकने वाले नेता पूर्व गृह मंत्री शिवराज पाटिल       अब ठेकेदारों की खैर नहीं! National Highways पर दो हादसों के बाद 25 लाख जुर्माना, सरकार ने सख्त किए नियम       क्या भारत भी लगाएगा सोशल मीडिया पर बैन? ऑस्ट्रेलिया के बड़े फैसले पर भारतीय विशेषज्ञों की दो टूक राय       'Your Money, Your Right' movement क्या है, जिसे लेकर पीएम मोदी ने जनता से कर दी ये अपील?       Aaj Ka Rashifal 10 December 2025: चंद्रमा कन्या में, बातचीत, पैसों और फैसलों में रखें विशेष सावधानी      

Anupam Kher के ऑफिस में हुई चोरी पर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, मुम्बई ने बढ़ रही है चोरी की वारदात

कुछ दिन पहले ही अनुपम खेर (Anupam Kher) ने जानकारी दी थी कि उनके ऑफिस में चोरों ने जबरन घुसकर चोरी की थी, जिसके बाद उन्होंने एफआईआर दर्ज करवाई थी. अब मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है.

Anupam Kher: बॉलिवुड एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) के ऑफिस में हुई चोरी मामले में मुंबई पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. मामले में ओशिवारा पुलिस ने संदेह की आधार पर दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने जिन आरोपियों को पकड़ा है, उनकी पहचान माजिद शेख और मोहम्मद दलेर बहरीम खान के रूप में हुई है. दोनों को मुंबई के जोगेश्वरी इलाके से गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस ने कहा कि दोनों संदिग्ध सिरियल चोर हैं, जो अपने अपराधों को अंजाम देने लिए ऑटो रिक्शा का इस्तेमाल करते हैं और शहर के अलग-अलग हिस्सों में काम करते हैं.

पुलिस ने आगे बताया कि जिस दिन अनुपम खेर के ऑफिस में चोरी हुई थी, उसी दिन मुंबई के विले पार्ले इलाके में भी एक चोरी की घटना हुई थी. जिसके बाद पुलिस चोरों को पकड़ने में जुट गई.

मुंबई पुलिस अधिकारी के मुताबिक, चोर रात के दौरान अनुपम के ऑफिस में जबरन घुस गए और लगभग 4.15 लाख रुपये की कैश चुराकर भाग गए. मामले को लेकर अनुपन खेर ने भी अपने सोशल मीडिया साइट एक्स पर जानकारी दी थी.

अनुपम ने अपने एक्स हैंडल पर एक वीडियो शेयर कर लिखा था- 'कल रात मेरे वीरा देसाई रोड वाले ऑफ़िस में दो चोरों ने मेरे ऑफ़िस के दो दरवाज़ों को तोड़ा और अकाउंटस डिपार्टमेंट से पूरा सेफ़ (जो शायद वो तोड़ नहीं पाये) और हमारी कंपनी द्वारा निर्मित एक फ़िल्म के नेगेटिव जो एक बॉक्स में थे, चुराकर ले गए.' 

उन्होंने आगे बताया था कि, 'हमारे ऑफिस ने FIR करवा दिया है और पुलिस ने आश्वासन दिया है कि बहुत जल्द चोर पकड़े जाएंगे, क्योंकि CCTV कैमरा में दोनों सामान के साथ ऑटो में बैठते दिखाई दिये हैं. भगवान उन्हें सद्बुद्धि दे. ये वीडियो मेरे ऑफिस वालों ने पुलिस के आने से पहले बनाया था!' 

ये भी देखिए: Uttar Pradesh: फुल एक्शन में योगी सरकार, 11 वरिष्ठ IPS अधिकारियों का तबादला, जानिए किसे कहां मिला पदभार