BREAKING:
Aaj Ka Rashifal 13 December 2025: जानें किन राशियों की चमकेगी किस्मत और किनके नाम है संघर्ष       24 लाख मृत, 12 लाख गायब! पश्चिम बंगाल की वोटर लिस्ट से हटेंगे 58.8 लाख नाम, वोटर लिस्ट संशोधन पर मचा बवाल       PM Modi 15 दिसंबर से शुरू करेंगे जॉर्डन, इथियोपिया और ओमान का रणनीतिक दौरा, जानें एजेंडा       क्या यूक्रेन को रूस को क्षेत्र सौंपना चाहिए? ज़ेलेंस्की कर दिया एलान - अब यूक्रेनी लोग ही करेंगे इसका फैसला       अमेरिका के नक्शेकदम पर मैक्सिको! भारत को दिया 50% टैरिफ का झटका, कैसे पड़ेगा असर और क्या होगा महंगा?       नगर परिषद से लेकर लोकसभा स्पीकर तक, नहीं रहे राजनीति की हर किरदार में चमकने वाले नेता पूर्व गृह मंत्री शिवराज पाटिल       अब ठेकेदारों की खैर नहीं! National Highways पर दो हादसों के बाद 25 लाख जुर्माना, सरकार ने सख्त किए नियम       क्या भारत भी लगाएगा सोशल मीडिया पर बैन? ऑस्ट्रेलिया के बड़े फैसले पर भारतीय विशेषज्ञों की दो टूक राय       'Your Money, Your Right' movement क्या है, जिसे लेकर पीएम मोदी ने जनता से कर दी ये अपील?       Aaj Ka Rashifal 10 December 2025: चंद्रमा कन्या में, बातचीत, पैसों और फैसलों में रखें विशेष सावधानी      

Jammu & Kashmir: कठुआ में बड़ा आतंकी हमला, सेना के 4 जवान शहीद और 5 घायल

Jammu & Kashmir: जम्मू कश्मीर में से एक बुरी खबर सामने आ रही है. अचानक सेना के वाहन पर आंतकी हमले में सेना के 4 जवान के शहीद होने की खबर सामने आ रही है. वहीं 5 घायल हो गए हैं, जिनमें 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है.

Jammu & Kashmir: जम्मू कश्मीर में आतंकियों ने एक बार फिर बड़े हमले को अंजाम दिया है. घात लगाए बैठे आतंकियों सेना के वाहन पर  अचानक हमला कर दिया. इस हमले में सेना के 4 जवान शहीद हो गए हैं. हमले में 5 जवान के घायल होने की खबर भी सामने आ  रही है, जिनमें 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है.  हमले के बाद भारतीय सेना के जवानों और आतंकियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई, जिसमें जवानों को जान गंवानी पड़ी है. सुरक्षाबलों ने इस पूरे इलाके को घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन जारी है.

सेना के अधिकारी ने बताया कि यह घटना कठुआ शहर से 150 किलोमीटर दूर लोहई मल्हार स्थित बदनोता गांव में हुई, जब सेना के कुछ वाहन इलाके में नियमित गश्त पर थे. मिली जानकारी के मुताबिक, शुरुआती हमले के बाद आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर ग्रेनेड फेंका और फिर गोलीबारी की. इसके बाद सेना की ओर से भी जवाबी कारवाई की गई, लेकिन इसके बाद आतंकवादी पास के जंगल में भाग गए.

बता दें कि दो दिनों में जम्मू कश्मीर के कुलगाम में दो जगह चली मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने 6 आतंकवादियों को ढेर कर दिया था. मारे गए आतंकियों के ठिकाने से जुड़ा एक वीडियो सामने आया था, जिसमें दिख रहा था कि आंतंकियों ने घर की अलमारी के पीछे एक खुफिया कमरा बना रख था, जहां सेना की तलाश तेज होने पर छिपा जा सकता था. हाल के दिनों में सिर्फ़ कुलनाम में हिज़्बुल के 6 आतंकी मारे गये हैं. साथ में 2 जवान भी शहीद हुए हैं. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों पर भी उन्हें मदद करने के आरोप लगे थे, जिसकी जांच अभी जारी है. 

ये भी देखिए: