BREAKING:
क्या आपके प्राइवेट फोटोज हो रहे हैं ऑनलाइन लीक? अब इसे खूद रोकेगा Google, जानिए कैसे       क्या बनने जा रहा 'इस्लामिक नाटो'? सऊदी अरब-पाकिस्तान रक्षा समझौता - भारत के लिए क्या है इसका मतलब?       क्या है मालदीव का नया मीडिया कानून और इसे लेकर पत्रकार और विपक्ष क्यों कर रहे हैं विरोध?       क्या सॉफ्टवेयर हटा सकता है मतदाताओं के नाम, राहुल गांधी के दावों में कितना है दम?       हिंडनबर्ग की रिपोर्ट साबित हुई झूठी, SEBI ने अडानी ग्रुप को दिया क्लीन चिट - 'सभी ट्रांजैक्शन वैध और पारदर्शी'       बिहार में युवाओं को मिलेगा ₹1000 महीना, चुनाव से पहले CM नीतीश को तोहफा, जानिए कौन उठा सकता है लाभ       महंगी गाड़ियां, सेक्स और करोड़ों की कमाई... चीन में बौद्ध भिक्षुओं के घोटाले उजागर       इस एक ड्रायफ्रूट को खाने से पहले खाया तो तेजी से घटेगा वजन! जानिए न्यूरोसाइंटिस्ट क्या बता रहे       'ऑपरेशन सिंदूर में चिथड़े-चिथड़े उड़ा मसूद अज़हर का परिवार', JM कमांडर की कबूलनामा - हम बर्बाद हो गए | VIDEO       करोड़ों का कैश, हीरे और ज्वेलरी... 6 साल की सेवा में काले धन का जाल, असम की ACS नूपुर बोरा गिरफ्तार      

चुकंदर सिर्फ फायदेमंद ही नहीं, इन इन स्वास्थ्य समस्याओं के लिए हो सकता है खतरनाक, जानें किसे करना चाहिए परहेज

हमेशा ही आपने सुना होगा कि चुकंदर सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है. खासकर शरीर में खून की मात्रा बढ़ाने के लिए यहां एक बेहतरीन स्रोत है. लेकिन क्या आपको मालूम है कि कुछ समस्याओं से परेशान लोगों को चुकंदर से परहेज करना चाहिए. जाने किन लोगों के लिए चुकंदर खाना हो सकता है नुकसानदायक:–

Disadvantages of bootroots: चुकंदर एक पौष्टिक फल है. जिसका सेवन हमारे स्वस्थ के लिए काफी फायदेमंद होता है. जिसमें विटामिन, मिनरल,और एंटीऑक्साइड मौजूद होता है.

एनीमिया की बीमारी में शरीर में खून की कमी हो जाती है. तब डॉक्टर खासकर रोजाना चुकंदर खाने की सलाह देता है. इतनी खूबियां होने के बाद भी यहां कुछ स्वास्थ्य स्थितियों वाले लोगों के लिए नुकसानदायक हो सकता है. 

किन स्वस्थ समस्याओं में चुकंदर का इस्तेमाल हानिकारक है:

पथरी: यदि आपके किडनी में स्टोन है तो आप भूल कर भी चुकंदर का इस्तेमाल नहीं करे. चुकंदर में फोलेट और मैंगनीज एक बेहतरीन मात्रा में पाया जाता हैं. साथ ही इसमें ऑक्सालेट भी पाया जाता है, जो किडनी में स्टोन बनने का जिम्मेदार हो सकता है. 

एलर्जी:– कुछ लोगों को चुकंदर खाने से एलर्जी भी हो सकती है. ऐसी में बेहतर है कि वह डॉक्टर सलाह अपनाए. यदि आपको चकत्ते, खुजली या सांस लेने में दिक्कत हो तो यहां एलर्जी के लक्षण हो सकते हैं. 

डायबिटीज:– जिन लोगों को डायबिटीज की समस्या है, उनको भी चुकंदर का सेवन नहीं करना चाहिए. इसमें फाइबर भरपूर मात्रा में पाई जाती है, जिसके वजह से इसमें मौजूद शुगर की मात्रा आपके सेवन से शुगर लेवल बढ़ सकता है. डायबिटीज से ग्रसित मरीज को चुकंदर के जूस का इस्तेमाल कम करना चाहिए. 

लो ब्लड प्रेशर: जिन लोगों को हाई ब्लड प्रेशर की शिकायत रहती है, उनके लिए चुकंदर का जूस फायदेमंद होता है. इससे ब्लड प्रेशर कंट्रोल में रहता है. चुकंदर मे नाइट्रेट पाया जाता है, जो नाइट्रिक ऑक्साइड की मात्रा को बढ़ाता है. लेकिन जो लो ब्लड प्रेशर के मरीज है उनको चुकंदर का सेवन सावधानी के साथ करना चाहिए. वरना तबियत खराब होने की संभावना बनी रहती है. 

ये भी देखिए: टूथपेस्ट का ज्यादा इस्तेमाल कितना पहुंचा सकता है नुकसान? जानें कितनी मात्रा में करें उपयोग