BREAKING:
Aaj Ka Rashifal 13 December 2025: जानें किन राशियों की चमकेगी किस्मत और किनके नाम है संघर्ष       24 लाख मृत, 12 लाख गायब! पश्चिम बंगाल की वोटर लिस्ट से हटेंगे 58.8 लाख नाम, वोटर लिस्ट संशोधन पर मचा बवाल       PM Modi 15 दिसंबर से शुरू करेंगे जॉर्डन, इथियोपिया और ओमान का रणनीतिक दौरा, जानें एजेंडा       क्या यूक्रेन को रूस को क्षेत्र सौंपना चाहिए? ज़ेलेंस्की कर दिया एलान - अब यूक्रेनी लोग ही करेंगे इसका फैसला       अमेरिका के नक्शेकदम पर मैक्सिको! भारत को दिया 50% टैरिफ का झटका, कैसे पड़ेगा असर और क्या होगा महंगा?       नगर परिषद से लेकर लोकसभा स्पीकर तक, नहीं रहे राजनीति की हर किरदार में चमकने वाले नेता पूर्व गृह मंत्री शिवराज पाटिल       अब ठेकेदारों की खैर नहीं! National Highways पर दो हादसों के बाद 25 लाख जुर्माना, सरकार ने सख्त किए नियम       क्या भारत भी लगाएगा सोशल मीडिया पर बैन? ऑस्ट्रेलिया के बड़े फैसले पर भारतीय विशेषज्ञों की दो टूक राय       'Your Money, Your Right' movement क्या है, जिसे लेकर पीएम मोदी ने जनता से कर दी ये अपील?       Aaj Ka Rashifal 10 December 2025: चंद्रमा कन्या में, बातचीत, पैसों और फैसलों में रखें विशेष सावधानी      

घर बैठे बनाएं तरबूज आइसक्रीम, गर्मी से मिलेगी राहत और बनाना भी आसान, यहां देखिए Recipe

Watermelon Ice Cream Recipe: गर्मियों में तरबूज से बनी मलाईदार आइसक्रीम एक स्वादिष्ट और ठंडी मिठाई है जिसे बिना मशीन के घर पर आसानी से बनाया जा सकता है. इसमें तरबूज की प्यूरी, व्हिपिंग क्रीम, कंडेंस्ड मिल्क और कुछ बेसिक सामग्री मिलाकर फ्रीज़र में सेट किया जाता है. यह आइसक्रीम बच्चों और बड़ों दोनों के लिए एक ताज़गी से भरपूर और हेल्दी डेज़र्ट है.

Watermelon Ice Cream Recipe: गर्मियों में तपती धूप और पसीने से तर-बतर दिन हो तो दिल चाहता है कुछ ठंडा, ताज़ा और स्वाद से भरपूर... ऐसे में तरबूज का नाम लेते ही मुंह में पानी आ जाता है. लेकिन ज़रा सोचिए – जब यही रसीला तरबूज बन जाएं मलाईदार आइसक्रीम में तब? और वो भी बिना किसी मशीन के, घर पर! 

जी हां, आज हम आपको सिखाएंगे एक ऐसी मज़ेदार रेसिपी जिससे आप बना सकते हैं तरबूज से बनी आइसक्रीम, जो बच्चों को तो पसंद आएगी ही, बड़े भी उंगलियां चाटते रह जाएंगे. तो आइए यहां जानते हैं कि कैसे आसान तरीकों से रसीले तरबूज से ठंडी-ठंडी आइसक्रीम बनाते हैं...

तरबूज आइसक्रीम बनाने के लिए आवश्यक सामग्री:

  • तरबूज (बीज निकाला हुआ) – 4 कप (टुकड़ों में कटा)
  • व्हिपिंग क्रीम – 1 कप
  • कंडेंस्ड मिल्क (मीठा दूध) – 1/2 कप
  • नींबू का रस (वैकल्पिक) – 1 टेबलस्पून
  • शहद या चीनी – 2 टेबलस्पून
  • नमक – एक चुटकी
  • लाल फूड कलर – कुछ बूंदें (अगर चाहें तो)
  • वनीला एक्सट्रैक्ट – 1/2 टीस्पून (वैकल्पिक)

स्टेप-बाय-स्टेप तरीका:

1. तरबूज का प्यूरी बनाएं:

सबसे पहले तरबूज के बीज निकाल लें और टुकड़ों में काटें.

अब इन्हें मिक्सी में डालें और अच्छी तरह पीसकर स्मूद प्यूरी बना लें.

अगर आप बिल्कुल रेशों से मुक्त आइसक्रीम चाहते हैं तो इसे छलनी से छान लें.

2. मिठास और स्वाद का तड़का लगाएं:

इस तरबूज प्यूरी में नींबू का रस, शहद या चीनी, वनीला एक्सट्रैक्ट और एक चुटकी नमक डालें.

अच्छे से मिक्स करें और स्वाद के अनुसार मिठास को संतुलित करें.

3. क्रीम को करें फेंट:

एक अलग बाउल में व्हिपिंग क्रीम को तब तक फेंटें जब तक सॉफ्ट पीक न बन जाए.

अब इसमें धीरे-धीरे कंडेंस्ड मिल्क डालें और धीरे-धीरे मिलाएं। इससे आइसक्रीम को मिलेगा मखमली टेक्सचर.

4. तरबूज और क्रीम का संगम:

अब तरबूज मिश्रण को धीरे-धीरे क्रीम मिक्सचर में मिलाएं। ध्यान रखें कि फेंटे हुए क्रीम की हवा न निकले, इसलिए धीरे मिलाएं.

अगर आप थोड़ा चटख रंग चाहते हैं तो 2-3 बूंदें फूड कलर की मिला सकते हैं.

5. करें फ्रीज – और हो जाएं तैयार:

तैयार मिक्सचर को किसी एयरटाइट कंटेनर या लोफ टिन में डालें.

ऊपर से समतल कर लें और प्लास्टिक रैप या ढक्कन से ढककर 6 घंटे या रातभर के लिए फ्रीजर में रख दें.

खास टिप:

इसे परोसते समय ऊपर से कुछ तरबूज के टुकड़े या पुदीना पत्ते डाल सकते हैं – दिखने में सुंदर और स्वाद में मज़ेदार!

तो तैयार हैं आप इस गर्मी में तरबूज वाली मस्ती करने को?

बिना आइसक्रीम मशीन, बिना झंझट – सिर्फ कुछ आसान स्टेप्स में बनाएं घर की सबसे फ्रेश और क्रीमी वाटरमेलन आइसक्रीम! बच्चों से लेकर दादी-नानी तक, सब कहेंगे –  वाह, क्या बात है!

ये भी देखिए: खजूर की बीज से बनी कॉफी, जानिए सेहत के लिए कितना है फायदेमंद, घर बैठे ऐसे बनाएं और करें टेस्ट