BREAKING:
Aaj Ka Rashifal 13 December 2025: जानें किन राशियों की चमकेगी किस्मत और किनके नाम है संघर्ष       24 लाख मृत, 12 लाख गायब! पश्चिम बंगाल की वोटर लिस्ट से हटेंगे 58.8 लाख नाम, वोटर लिस्ट संशोधन पर मचा बवाल       PM Modi 15 दिसंबर से शुरू करेंगे जॉर्डन, इथियोपिया और ओमान का रणनीतिक दौरा, जानें एजेंडा       क्या यूक्रेन को रूस को क्षेत्र सौंपना चाहिए? ज़ेलेंस्की कर दिया एलान - अब यूक्रेनी लोग ही करेंगे इसका फैसला       अमेरिका के नक्शेकदम पर मैक्सिको! भारत को दिया 50% टैरिफ का झटका, कैसे पड़ेगा असर और क्या होगा महंगा?       नगर परिषद से लेकर लोकसभा स्पीकर तक, नहीं रहे राजनीति की हर किरदार में चमकने वाले नेता पूर्व गृह मंत्री शिवराज पाटिल       अब ठेकेदारों की खैर नहीं! National Highways पर दो हादसों के बाद 25 लाख जुर्माना, सरकार ने सख्त किए नियम       क्या भारत भी लगाएगा सोशल मीडिया पर बैन? ऑस्ट्रेलिया के बड़े फैसले पर भारतीय विशेषज्ञों की दो टूक राय       'Your Money, Your Right' movement क्या है, जिसे लेकर पीएम मोदी ने जनता से कर दी ये अपील?       Aaj Ka Rashifal 10 December 2025: चंद्रमा कन्या में, बातचीत, पैसों और फैसलों में रखें विशेष सावधानी      

Dahi Paneer Recipe: शाही पनीर से हो गए बोर! तो 15 मिनट में बनाएं ये चटपटा दही पनीर

Dahi Paneer Recipe: दही पनीर एक नई और झटपट बनने वाली पनीर डिश है जिसमें टमाटर की ग्रेवी का इस्तेमाल नहीं होता. इसमें पनीर को दही, मसालों और काजू पेस्ट के साथ पकाया जाता है, जिससे इसका स्वाद तीखा, खट्टा और मलाईदार बनता है. दही पनीर वीकनाइट डिनर या छोटी पार्टियों के लिए एकदम परफेक्ट है.

Dahi Paneer Recipe: पनीर शाकाहारी लोगों के लिए रसोई का ऐसा लाजवाब हिस्सा है, जिससे अनगिनत डिशेज बनाई जाती हैं. कभी पालक पनीर, कभी शाही पनीर तो कभी मटर पनीर—लेकिन अगर आप कुछ हटकर और बेहद आसान रेसिपी ट्राई करना चाहते हैं तो चटपटा दही पनीर ज़रूर बनाएं.

खास बात है कि ये न सिर्फ नय बल्कि, इसमें न तो टमाटर की ज़रूरत है और न भारी ग्रेवी की... फिर भी इसका तीखापन और खट्टापन आपके स्वाद को बिल्कुल नया अहसास देगा. ये डिश झटपट बन जाती है—सिर्फ 15 से 20 मिनट में! वीकनाइट डिनर या छोटी पार्टी के लिए ये परफेक्ट ऑप्शन है. तो चलिए अब बनाने के प्रोसेस की ओर चलते हैं...

दही पनीर बनाने के लिए ज़रूरी सामग्री:

  • पनीर – 250 ग्राम (कटा हुआ)
  • दही – 1 कप (फेंटा हुआ)
  • भुना हुआ बेसन – 1 छोटा चम्मच
  • काजू – 8-10 (पीसकर पेस्ट बनाया हुआ)
  • लाल मिर्च पाउडर – 1 छोटा चम्मच
  • हल्दी – 1/2 छोटा चम्मच
  • चिली गार्लिक पेस्ट – 1 छोटा चम्मच
  • अदरक लहसुन पेस्ट – 1/2 छोटा चम्मच
  • प्याज़ – 2 (बारीक कटी)
  • कसूरी मेथी – 1 बड़ा चम्मच (भुनी हुई)
  • धनिया पाउडर – 1 बड़ा चम्मच
  • गरम मसाला – 1 छोटा चम्मच
  • नमक – स्वाद अनुसार
  • तेल – 2 बड़े चम्मच

साबुत मसाले:

  • तेज पत्ता – 1
  • हरी इलायची – 2
  • काली मिर्च – 5-6 दाने
  • हरी मिर्च – 2 (कटी हुई)
  • जीरा – 1/2 छोटा चम्मच

दही पनीर बनाने की आसान विधि:

स्टेप 1: पनीर को अच्छे से धोकर क्यूब्स में काट लें। एक बाउल में भुना बेसन, तेल, कसूरी मेथी और चिली गार्लिक पेस्ट मिलाएं. इसमें पनीर डालकर अच्छी तरह मेरिनेट करें.

स्टेप 2: पैन में थोड़ा तेल गर्म करें और मेरिनेट किए हुए पनीर के टुकड़ों को हल्का सुनहरा होने तक फ्राई करें. फिर निकालकर एक तरफ रख दें.

स्टेप 3: उसी पैन में थोड़ा और तेल डालें. उसमें तेज पत्ता, इलायची, जीरा, हरी मिर्च और काली मिर्च डालकर भूनें. फिर बारीक कटा प्याज़ डालकर 2 मिनट पकाएं. अब अदरक-लहसुन पेस्ट डालकर भून लें.

स्टेप 4: अब इसमें लाल मिर्च पाउडर, हल्दी, नमक और धनिया पाउडर डालें. 2 मिनट भूनें. फिर काजू का पेस्ट डालें। ज़रूरत हो तो थोड़ा पानी मिलाएं. उसके बाद फेंटी हुई दही डालकर मिक्स करें. 2 मिनट तक ढककर पकाएं.

स्टेप 5: अब फ्राई किए हुए पनीर के टुकड़े डालें। हल्के हाथ से मिलाएं। ज़रूरत के अनुसार पानी डालें. ऊपर से हरी मिर्च, कसूरी मेथी और हरा धनिया छिड़कें. 2 मिनट और पकाएं. आख़िर में गरम मसाला डालकर गैस बंद कर दें.

आपका गर्मागर्म और चटपटा दही पनीर तैयार है! इसे तंदूरी रोटी, लच्छा पराठा या नान के साथ परोसें। यकीन मानिए, इसे खाने के बाद हर कोई दूसरी सर्विंग ज़रूर मांगेगा!

ये भी देखिए: मैंगो आइसक्रीम से लेकर आम्रखंड तक, खा लीजिए ये 10 शानदार मैंगो डेज़र्ट्स जो हर किसी के दिल जीत लेंगे