BREAKING:
अब ठेकेदारों की खैर नहीं! National Highways पर दो हादसों के बाद 25 लाख जुर्माना, सरकार ने सख्त किए नियम       क्या भारत भी लगाएगा सोशल मीडिया पर बैन? ऑस्ट्रेलिया के बड़े फैसले पर भारतीय विशेषज्ञों की दो टूक राय       'Your Money, Your Right' movement क्या है, जिसे लेकर पीएम मोदी ने जनता से कर दी ये अपील?       Aaj Ka Rashifal 10 December 2025: चंद्रमा कन्या में, बातचीत, पैसों और फैसलों में रखें विशेष सावधानी       98 फुट ऊंची सुनामी, 2 लाख की जा सकती है जान! जापान में 7.5 तीव्रता के झटके के बाद 'मेगाक्वेक एडवाइजरी' से दहशत       Suryakumar Yadav Net Worth 2026: ब्रांड, कारें, करोड़ों के घर, जानें 'Mr. 360°' की कुल कमाई और लग्जरी लाइफस्टाइल       CG Police Constable Result 2023–24: सभी जिलों का रिजल्ट जारी, रोल नंबर से ऐसे करें चेक       19 Minute Viral Video भूलकर भी न करें शेयर, वरना हो जाएगी जेल! Bengali Influencers का प्राइवेट MMS लीक       नीम के 8 साइंस-प्रूफ फायदे, जानिए इम्युनिटी, पाचन और डायबिटीज में कैसे करता है कमाल       बंगाल चुनाव के लिए PM Modi ने फूंक दिया बिगुल, BJP सांसदों को दे दिया ये टास्क, टेंशन में TMC      

99000 रुपये दो और जिंदगी भर गोलगप्पे खाओ... इस शहर में पानी पूरी वाले का अजब-गजब ऑफर

Lifetime Golgappas 99,000 Rupees: नागपुर में, एक पानी पूरी विक्रेता ने एक अनूठा ऑफर पेश किया है. 99,000 रुपये एक बार देने पर लोग वहां से लाइफ टाइम फ्री में गोलगप्पे खा सकते हैं.

Lifetime Golgappas 99,000 Rupees: गोलगप्पे, पानी पूरी, पुचका - आप इन्हें चाहे जो भी कहें, मसालेदार पानी और स्वादिष्ट चोखा से भरे ये कुरकुरे गोले एक नाश्ते से कहीं ज़्यादा हैं. भारत में हर एक चौराहे पर ये अब चाय की तरह मिलता है. हर उम्र के लोग इसे पसंद करते हैं. साधारण सड़क के स्टॉल से लेकर बड़े-बड़े उत्सवों तक हर जगह ये मिलता है. 

नागपुर के एक गोलगप्पे बेचने वाले विजय मेवालाल गुप्ता ने एक अनोखी और वायरल मार्केटिंग की है, जिसके तहत 99,000 रुपये देने पर आप जीवन भर के गोलगप्पे देने की पेशकश की है. इस डील के तहत ग्राहक कभी भी स्टॉल पर आ सकते हैं और शुरुआती पैमेंट के बाद मुफ्त में गोलगप्पे खा सकते हैं. 


पहले भी आया अनोखा ऑफर

यह पहली बार नहीं है, जब नागपुर के किसी विक्रेता ने अनूठी पानी पूरी की पेशकश के साथ सुर्खियां बटोरी हैं. इससे पहले एक स्थानीय विक्रेता ने 'बाहुबली' पानी पूरी परोसने और प्रतियोगिता आयोजित करने के लिए ध्यान आकर्षित किया था, जहां प्रतिभागी एक मिनट के भीतर एक निश्चित संख्या में पानी पूरी खाकर नकद पुरस्कार जीत सकते थे.

सोशल मीडिया पर हुआ Viral

इस डील के वायरल होने से सोशल मीडिया पर कमेंट की बाढ़ आ गई, जिसमें यूजर्स ने अपने विचार और मजेदार चुटकुले शेयर किए. मार्केटिंग.ग्रोमैटिक्स की ओर से पोस्ट की गई पोस्ट को 47,000 से ज़्यादा लाइक मिले, और कई लोगों ने इस ऑफर पर अपनी राय दी. 

एक यूजर्स ने मजाकिया अंदाज में लिखा,  'क्या यह मेरे जीवन भर के लिए है या दुकानदार के लिए?' जबकि अन्य लोगों को यह मनोरंजक लगा, लेकिन उन्होंने कहा कि गोलगप्पे वाले अच्छा दिमाग लगाया है. इससे वह एक बार में ही अच्छी रकम कमा लेगा. 

ये भी देखिए: क्या कैंसर होने से पहले ये चीजें खाने का करता है मन? 14 साल में 4 बार ब्रेन ट्यूमर का शिकार शख्स ने सुनाई अपनी कहानी