BREAKING:
क्या आपके प्राइवेट फोटोज हो रहे हैं ऑनलाइन लीक? अब इसे खूद रोकेगा Google, जानिए कैसे       क्या बनने जा रहा 'इस्लामिक नाटो'? सऊदी अरब-पाकिस्तान रक्षा समझौता - भारत के लिए क्या है इसका मतलब?       क्या है मालदीव का नया मीडिया कानून और इसे लेकर पत्रकार और विपक्ष क्यों कर रहे हैं विरोध?       क्या सॉफ्टवेयर हटा सकता है मतदाताओं के नाम, राहुल गांधी के दावों में कितना है दम?       हिंडनबर्ग की रिपोर्ट साबित हुई झूठी, SEBI ने अडानी ग्रुप को दिया क्लीन चिट - 'सभी ट्रांजैक्शन वैध और पारदर्शी'       बिहार में युवाओं को मिलेगा ₹1000 महीना, चुनाव से पहले CM नीतीश को तोहफा, जानिए कौन उठा सकता है लाभ       महंगी गाड़ियां, सेक्स और करोड़ों की कमाई... चीन में बौद्ध भिक्षुओं के घोटाले उजागर       इस एक ड्रायफ्रूट को खाने से पहले खाया तो तेजी से घटेगा वजन! जानिए न्यूरोसाइंटिस्ट क्या बता रहे       'ऑपरेशन सिंदूर में चिथड़े-चिथड़े उड़ा मसूद अज़हर का परिवार', JM कमांडर की कबूलनामा - हम बर्बाद हो गए | VIDEO       करोड़ों का कैश, हीरे और ज्वेलरी... 6 साल की सेवा में काले धन का जाल, असम की ACS नूपुर बोरा गिरफ्तार      

Arshad Warsi ने Boney Kapoor पर लगाए गंभीर आरोप, फिल्मेकर ने सामने आकर दिया करारा जवाब

Arshad Warsi vs Boney Kapoor: अरशद वारसी इन दिनों अपने कई बयान को लेकर सुर्खियों में हैं, हाल में उन्होंने प्रभास को ट्रोल करके खुद ट्रोलिंग का सामना कर रहे हैं और अब उन्होंने फिल्ममेकर बोनी कपूर पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

Arshad Warsi vs Boney Kapoor: बॉलीवुड में एक्टर और फिल्ममेकर के बीच कई बार तकरार देखने को मिलती है. वहीं इन दिनों अरशद वारसी अपने बयान से ही सबसे रार कर बैठे हैं. हाल में ही उन्होंने  'कल्कि 2898 एडी' के लिए प्रभास को 'जोकर' कह दिया, जिसके बाद उन्हें साउथ के एक्टर समेत पूरे सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा. वहीं अब अरशद ने अपने हालिया इंटरव्यू में फिल्ममेकर बोनी कपूर पर गंभीर आरोप लगा दिए. हालांकि इस मामले में बेनी ने खुद सामने आकर अरशद की बोलती बंद कर दी. 

अरशद ने बोनी पर आरोप लगाया कि उन्हें 1993 की फ़िल्म 'रूप की रानी चोरों का राजा' में कोरियोग्राफी के लिए कम पैसे दिए गए थे. इस फिल्म को बोनी कपूर ने बनाया था. इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि उन्हें चार दिन की शूटिंग के लिए जो वादा किया गया था. उससे 25,000 रुपये कम मिले थे. 

अरशद के बयान पर बोनी का पलटवार

अरशद के बयान को सुनने के बाद बोनी को रहा नहीं गया. उन्होंने सामने आकर उनके आरोपों का जवाब दे डाला. बॉलीवुड हंगामा के साथ एक इंटरव्यू में बोनी कपूर ने कहा कि वह अरशद के दावों को पढ़कर हंसे और कहा कि फिल्म की शूटिंग 1992 में हुई थी और तब एक्टर स्टार नहीं थे. उन्होंने आगे कहा कि कोरियोग्राफी चार दिनों में पूरी होनी थी. लेकिन म्यूजिक डायरेक्टर पंकज पाराशर ने इसे तीन दिनों में पूरा कर दिया था, जिसके लिए अरशद को तीन दिनों के लिए 25000 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से 75000 रुपये मिले थे.

बहुत कम लोग जानते हैं कि बोनी ने अरशद के साथ एक टीवी शो में भी काम किया है. मलाइका अरोड़ा और फराह खान भी इस शो का हिस्सा थे. फिल्ममेकर ने कहा कि एक्टर ने कभी भी उनके साथ इस मामले पर चर्चा नहीं की. वह कहते हैं, 'अब हर कोई मीडिया का ध्यान चाहता है.' इस बोनी ने साफ तौर पर ये इशारा किया अब हर कोई ऐसे बयान देकर मीडिया में बने रहना चाहता है.

महंगी और सुपरफ्लॉप थी 'रूप की रानी चोरों का राजा'

आपको बता दें कि 'रूप की रानी चोरों का राजा' उस समय के हिसाब से सबसे महंगी फिल्म थी. हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरफ्लॉप हुई. लोगों ने इसे साफ तौर पर नकार दिया था. 10 करोड़ में बनी इस फिल्म ने सिर्फ 3 करोड़ रुपए कमाए थे और फिल्म के निर्माताओं को भारी नुकसान झेलना पड़ा था. 

ये भी देखिए: Arshad Warsi ने Prabhas को कहा 'जोकर', अब बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री के बीच हो गई घमासान