BREAKING:
क्या आपके प्राइवेट फोटोज हो रहे हैं ऑनलाइन लीक? अब इसे खूद रोकेगा Google, जानिए कैसे       क्या बनने जा रहा 'इस्लामिक नाटो'? सऊदी अरब-पाकिस्तान रक्षा समझौता - भारत के लिए क्या है इसका मतलब?       क्या है मालदीव का नया मीडिया कानून और इसे लेकर पत्रकार और विपक्ष क्यों कर रहे हैं विरोध?       क्या सॉफ्टवेयर हटा सकता है मतदाताओं के नाम, राहुल गांधी के दावों में कितना है दम?       हिंडनबर्ग की रिपोर्ट साबित हुई झूठी, SEBI ने अडानी ग्रुप को दिया क्लीन चिट - 'सभी ट्रांजैक्शन वैध और पारदर्शी'       बिहार में युवाओं को मिलेगा ₹1000 महीना, चुनाव से पहले CM नीतीश को तोहफा, जानिए कौन उठा सकता है लाभ       महंगी गाड़ियां, सेक्स और करोड़ों की कमाई... चीन में बौद्ध भिक्षुओं के घोटाले उजागर       इस एक ड्रायफ्रूट को खाने से पहले खाया तो तेजी से घटेगा वजन! जानिए न्यूरोसाइंटिस्ट क्या बता रहे       'ऑपरेशन सिंदूर में चिथड़े-चिथड़े उड़ा मसूद अज़हर का परिवार', JM कमांडर की कबूलनामा - हम बर्बाद हो गए | VIDEO       करोड़ों का कैश, हीरे और ज्वेलरी... 6 साल की सेवा में काले धन का जाल, असम की ACS नूपुर बोरा गिरफ्तार      

Sonakshi Sinha की शादी से खुश नहीं हैं भाई लव? शादी में शामिल न होने पर तोड़ी चुप्पी, सुनकर हो जाएंगे हैरान

सोनाक्षी सिन्हा ने जहीर इकबाल संग 23 जून को मुंबई के बांद्रा में रजिस्टर मैरिज की. हालांकि फंक्शन में उनके दोनों भाई शामिल नहीं हुए. बहन की शादी हो और भाई ही गायब रहे, इसे लेकर हर कोई सवाल उठा रहा है, जिसे लेकर उनके भाई लव ने तुप्पी तोड़ी है.

Sonakshi-Zaheer Wedding: सोनाक्षी सिन्हा 7 साल के लंबे इंतजार के बाद अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल संग 23 जून को शादी के बंधन में बंध गई. शादी के खास मौके पर सोनाक्षी के परिवार से उनके माता-पिता मौजूद थे, लेकिन इस दौरान उनके अपने भाई लव सिन्हा ही नजर नहीं आए. उन्होंने अपनी ही बहन की शादी से दूरी रखी, ये हर कोई पचा नहीं पा रहा है. इस खास मौके पर जब दोनों भाई नजर नहीं आए.

शादी से पहले भी उन्होंने साफ किया था कि शादी की अफवाहें झूठी है और अब शादी में नहीं आना, ये साफ तौर पर उनकी नाराजगी को दर्शाता है. वह बिल्कुल नहीं चाहते थे कि उनकी बहन इस शादी को करें. इसे लेकर हिंदुस्तान टाइम्स ने जब फोन कर लव सिन्हा से सवाल किए, तो उनका जवाब भी चौंकाने वाला आया. 

शादी के सवाल पर लव सिन्हा ने न तो सवाल को टाला और न ही अफवाहों का खंडन किया. लव सिन्हा ने कहा, 'कृपया मुझे एक-दो दिन का समय दीजिए. अगर मुझे लगा कि मैं आपके सवाल का जवाब दे सकता हूं तो मैं जवाब दूंगा. पूछने के लिए धन्यवाद.' अब उनके ओर से दिया गया ये बयान मीडिया में तेजी से फैल रहा है. वहीं बात फैंस की करें तो कुछ लोग लव को सही ठहरा रहे हैं , तो कुछ सोनाक्षी को सही ठहरा रहे हैं. 

आपको बता दें कि सात साल तक डेट करने के बाद सोनाक्षी और जहीर ने 23 जून को मुंबई के बांद्रा में रजिस्टर मैरिज की. सोनाक्षी के माता-पिता, जहीर के माता-पिता के साथ आशीर्वाद देने के लिए खास मौके पर मौजूद थे. शादी के बाद उन्होंने रविवार को मुंबई में एक स्टार-स्टडेड रिसेप्शन भी आयोजित किया.

ये भी देखिए: Sonakshi-Zaheer Wedding: 'सभी चुनौतियों को हमने जीता...', हो गई शादी, एक-दूजे के हुए सोनाक्षी और जहीर, तस्वीरें आई सामने