BREAKING:
Aaj Ka Rashifal 13 December 2025: जानें किन राशियों की चमकेगी किस्मत और किनके नाम है संघर्ष       24 लाख मृत, 12 लाख गायब! पश्चिम बंगाल की वोटर लिस्ट से हटेंगे 58.8 लाख नाम, वोटर लिस्ट संशोधन पर मचा बवाल       PM Modi 15 दिसंबर से शुरू करेंगे जॉर्डन, इथियोपिया और ओमान का रणनीतिक दौरा, जानें एजेंडा       क्या यूक्रेन को रूस को क्षेत्र सौंपना चाहिए? ज़ेलेंस्की कर दिया एलान - अब यूक्रेनी लोग ही करेंगे इसका फैसला       अमेरिका के नक्शेकदम पर मैक्सिको! भारत को दिया 50% टैरिफ का झटका, कैसे पड़ेगा असर और क्या होगा महंगा?       नगर परिषद से लेकर लोकसभा स्पीकर तक, नहीं रहे राजनीति की हर किरदार में चमकने वाले नेता पूर्व गृह मंत्री शिवराज पाटिल       अब ठेकेदारों की खैर नहीं! National Highways पर दो हादसों के बाद 25 लाख जुर्माना, सरकार ने सख्त किए नियम       क्या भारत भी लगाएगा सोशल मीडिया पर बैन? ऑस्ट्रेलिया के बड़े फैसले पर भारतीय विशेषज्ञों की दो टूक राय       'Your Money, Your Right' movement क्या है, जिसे लेकर पीएम मोदी ने जनता से कर दी ये अपील?       Aaj Ka Rashifal 10 December 2025: चंद्रमा कन्या में, बातचीत, पैसों और फैसलों में रखें विशेष सावधानी      

Sonakshi-Zaheer Wedding: क्या शादी के बाद Sonakshi Sinha बदलेंगी धर्म? जहीर के पिता ने दिया हैरान करने वाला बयान

Sonakshi-Zaheer Wedding: सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल 23 जून को शादी के बंधन में बंध जाएंगे. इस बीच फैंस के बीच चर्चाएं खूब है कि क्या शादी के बाद सोनाक्षी अपना धर्म बदल लेंगी. हालांकि इस मामले पर जहीर के पिता ने अपना रूख साफ कर दिया है. आइए जानते हैं कि आखिर उन्होंने क्या कुछ कहा?

Sonakshi-Zaheer Wedding: एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी की चर्चाएं हर ओर चल रही है. दोनों 23 जून को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. इस बीच एक और खबर सुर्खियों में है कि क्या शादी के बाद सोनाक्षी अपना धर्म बदल लेंगी, जिसे लेकर  जहीर के पिता इकबाल रतनसी ने अपना बयान दिया है. उनके इस बयान ने पूरे समय की खबर बना दी और लोगों के बीच हो रहे कन्फ्यूजन को भी दूर कर दिया है.

सोनाक्षी धर्म नहीं बदल रही -इकबाल रतनसी

फ्री प्रेस जरनल के साथ इंटरव्यू में जहीर इकबाल के पिता ने कहा, 'शादी ना तो हिंदू और ना ही मुस्लिम रीती रिवाज से होगी. ये एक सिविल मैरिज होगी. वह धर्म नहीं बदल रही और यह पक्की बात है. दिलों का मिलना जरूरी होता है, धर्म का इसमें कोई रोल नहीं.' इसके साथ ही सोनाक्षी के होने वाले ससुर ने कपल को आशीर्वाद भी दिया. इस खबर के आने के बाद सोनाक्षी के फैंस ने राहत की सांस ली है. 

दामाद संग खुश दिखें शत्रुघ्न सिन्हा

इससे पहले ये भी खबर थी कि सोनाक्षी के माता-पिता इस शादी से खुश नहीं हैं. हालांकि बाद में शत्रुघ्न सिन्हा ने बोला कि उन्हें बेटी से कोई नाराजगी नहीं है और वे सोनाक्षी की हर खुशी में शरीक होंगे. इसके बाद उन्हें अपने होने वाले दामाद जहीर इकबाल के साथ बेहद खुश देखा गया. दोनों की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसपर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं. 

मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें हुई वायरल

बता दें कि सोशल मीडिया पर मेहंदी सेरेमनी से सोनाक्षी और जहीर की कई तस्वीरें वायरल हुई थीं. इन तस्वीरों को कपल के मेहमानों और दोस्तों ने शेयर किया था. मेहंदी के लिए सोनाक्षी ने लाल और पीले रंग की ड्रेस पहनी थी. जहीर इकबाल ने प्रिंटेड लाल कुर्ता और सफेद पायजामा पहना था. दोनों दोस्तों के साथ पोज देते हुए कैमरे के लिए मुस्कुराते हुए नजर आए थे. मेहंदी सेरेमनी की लोकेशन को फूलों से सजाया गया था. 

ये भी देखिए: Anupam Kher के ऑफिस में हुई चोरी पर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, मुम्बई ने बढ़ रही है चोरी की वारदात