BREAKING:
क्या आपके प्राइवेट फोटोज हो रहे हैं ऑनलाइन लीक? अब इसे खूद रोकेगा Google, जानिए कैसे       क्या बनने जा रहा 'इस्लामिक नाटो'? सऊदी अरब-पाकिस्तान रक्षा समझौता - भारत के लिए क्या है इसका मतलब?       क्या है मालदीव का नया मीडिया कानून और इसे लेकर पत्रकार और विपक्ष क्यों कर रहे हैं विरोध?       क्या सॉफ्टवेयर हटा सकता है मतदाताओं के नाम, राहुल गांधी के दावों में कितना है दम?       हिंडनबर्ग की रिपोर्ट साबित हुई झूठी, SEBI ने अडानी ग्रुप को दिया क्लीन चिट - 'सभी ट्रांजैक्शन वैध और पारदर्शी'       बिहार में युवाओं को मिलेगा ₹1000 महीना, चुनाव से पहले CM नीतीश को तोहफा, जानिए कौन उठा सकता है लाभ       महंगी गाड़ियां, सेक्स और करोड़ों की कमाई... चीन में बौद्ध भिक्षुओं के घोटाले उजागर       इस एक ड्रायफ्रूट को खाने से पहले खाया तो तेजी से घटेगा वजन! जानिए न्यूरोसाइंटिस्ट क्या बता रहे       'ऑपरेशन सिंदूर में चिथड़े-चिथड़े उड़ा मसूद अज़हर का परिवार', JM कमांडर की कबूलनामा - हम बर्बाद हो गए | VIDEO       करोड़ों का कैश, हीरे और ज्वेलरी... 6 साल की सेवा में काले धन का जाल, असम की ACS नूपुर बोरा गिरफ्तार      

Sonakshi-Zaheer Wedding: क्या शादी के बाद Sonakshi Sinha बदलेंगी धर्म? जहीर के पिता ने दिया हैरान करने वाला बयान

Sonakshi-Zaheer Wedding: सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल 23 जून को शादी के बंधन में बंध जाएंगे. इस बीच फैंस के बीच चर्चाएं खूब है कि क्या शादी के बाद सोनाक्षी अपना धर्म बदल लेंगी. हालांकि इस मामले पर जहीर के पिता ने अपना रूख साफ कर दिया है. आइए जानते हैं कि आखिर उन्होंने क्या कुछ कहा?

Sonakshi-Zaheer Wedding: एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी की चर्चाएं हर ओर चल रही है. दोनों 23 जून को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. इस बीच एक और खबर सुर्खियों में है कि क्या शादी के बाद सोनाक्षी अपना धर्म बदल लेंगी, जिसे लेकर  जहीर के पिता इकबाल रतनसी ने अपना बयान दिया है. उनके इस बयान ने पूरे समय की खबर बना दी और लोगों के बीच हो रहे कन्फ्यूजन को भी दूर कर दिया है.

सोनाक्षी धर्म नहीं बदल रही -इकबाल रतनसी

फ्री प्रेस जरनल के साथ इंटरव्यू में जहीर इकबाल के पिता ने कहा, 'शादी ना तो हिंदू और ना ही मुस्लिम रीती रिवाज से होगी. ये एक सिविल मैरिज होगी. वह धर्म नहीं बदल रही और यह पक्की बात है. दिलों का मिलना जरूरी होता है, धर्म का इसमें कोई रोल नहीं.' इसके साथ ही सोनाक्षी के होने वाले ससुर ने कपल को आशीर्वाद भी दिया. इस खबर के आने के बाद सोनाक्षी के फैंस ने राहत की सांस ली है. 

दामाद संग खुश दिखें शत्रुघ्न सिन्हा

इससे पहले ये भी खबर थी कि सोनाक्षी के माता-पिता इस शादी से खुश नहीं हैं. हालांकि बाद में शत्रुघ्न सिन्हा ने बोला कि उन्हें बेटी से कोई नाराजगी नहीं है और वे सोनाक्षी की हर खुशी में शरीक होंगे. इसके बाद उन्हें अपने होने वाले दामाद जहीर इकबाल के साथ बेहद खुश देखा गया. दोनों की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसपर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं. 

मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें हुई वायरल

बता दें कि सोशल मीडिया पर मेहंदी सेरेमनी से सोनाक्षी और जहीर की कई तस्वीरें वायरल हुई थीं. इन तस्वीरों को कपल के मेहमानों और दोस्तों ने शेयर किया था. मेहंदी के लिए सोनाक्षी ने लाल और पीले रंग की ड्रेस पहनी थी. जहीर इकबाल ने प्रिंटेड लाल कुर्ता और सफेद पायजामा पहना था. दोनों दोस्तों के साथ पोज देते हुए कैमरे के लिए मुस्कुराते हुए नजर आए थे. मेहंदी सेरेमनी की लोकेशन को फूलों से सजाया गया था. 

ये भी देखिए: Anupam Kher के ऑफिस में हुई चोरी पर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, मुम्बई ने बढ़ रही है चोरी की वारदात