BREAKING:
क्या आपके प्राइवेट फोटोज हो रहे हैं ऑनलाइन लीक? अब इसे खूद रोकेगा Google, जानिए कैसे       क्या बनने जा रहा 'इस्लामिक नाटो'? सऊदी अरब-पाकिस्तान रक्षा समझौता - भारत के लिए क्या है इसका मतलब?       क्या है मालदीव का नया मीडिया कानून और इसे लेकर पत्रकार और विपक्ष क्यों कर रहे हैं विरोध?       क्या सॉफ्टवेयर हटा सकता है मतदाताओं के नाम, राहुल गांधी के दावों में कितना है दम?       हिंडनबर्ग की रिपोर्ट साबित हुई झूठी, SEBI ने अडानी ग्रुप को दिया क्लीन चिट - 'सभी ट्रांजैक्शन वैध और पारदर्शी'       बिहार में युवाओं को मिलेगा ₹1000 महीना, चुनाव से पहले CM नीतीश को तोहफा, जानिए कौन उठा सकता है लाभ       महंगी गाड़ियां, सेक्स और करोड़ों की कमाई... चीन में बौद्ध भिक्षुओं के घोटाले उजागर       इस एक ड्रायफ्रूट को खाने से पहले खाया तो तेजी से घटेगा वजन! जानिए न्यूरोसाइंटिस्ट क्या बता रहे       'ऑपरेशन सिंदूर में चिथड़े-चिथड़े उड़ा मसूद अज़हर का परिवार', JM कमांडर की कबूलनामा - हम बर्बाद हो गए | VIDEO       करोड़ों का कैश, हीरे और ज्वेलरी... 6 साल की सेवा में काले धन का जाल, असम की ACS नूपुर बोरा गिरफ्तार      

बिश्नोई गैंग ने बयान जारी कर Salman Khan से कही ये बात, काले हिरण के शिकार से जुड़ा है यह मामला

बिश्नोई गैंग ने अब हाल में ही सलमान खान को लेकर एक बयान जारी किया है, जिसमें सुपरस्टार को माफी मांगने की बात कही गई है.

सुपरस्टार सलमान खान के बांद्रा स्थित घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर 14 फरवरी को हुई फायरिंग के बाद एक्टर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. फायरिंग की जिम्मेदारी बिश्नोई गैंग ने ली थी. फायरिंग एक्टर की सुरक्षा को लेकर इंडस्ट्री से लेकर घरवाले परेशान दिखे. इस बीच एक्टर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

घटना की जिम्मेदारी लेने वाले बिश्नोई गैंग ने अब हाल में ही एक बयान जारी किया है, जिसमें कहा गया कि अगर सलमान खुद माफी मांग लेते हैं तो वे इस पर विचार करेंगे. बता दें ये मामला जोधपुर के पास मथानिया के बावड़ में काले हिरण के शिकार से जुड़ा है. 

अखिल भारतीय बिश्नोई समाज के अध्यक्ष देवेन्द्र बुदिया ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि, अगर सलमान खुद माफी मांगते हैं तो बिश्नोई समाज माफी पर विचार करेगा. गलती सोमी अली ने नहीं की थी, बल्कि गलती सलमान ने की थी.'

उन्होंने बयान में आगे कहा कि, 'इसलिए उन्हें बिश्नोई समाज के सामने प्रस्ताव रखना चाहिए कि वह माफी मांगना चाहते हैं. उन्हें मंदिर में आकर माफी मांगनी चाहिए. उन्हें आगे शपथ लेनी चाहिए कि वह भविष्य में कभी भी ऐसी गलती नहीं करेंगे और हमेशा वन्यजीवों की रक्षा और पर्यावरण के संरक्षण के लिए काम करेंगे. अगर वह ऐसा करता है तो समाज उसे माफ करने का फैसला मानेगा.'

आपको बता दें कि, सूरज बड़जात्या की फिल्म 'हम साथ साथ हैं' की शूटिंग के दौरान सलमान ने कथित तौर पर जोधपुर के पास मथानिया के बावड़ में काले हिरण का शिकार किया था. उनके साथ-साथ सह-कलाकार तब्बू, सोनाली बेंद्रे और नीलम पर अक्टूबर 1998 में मामला दर्ज किया गया था. इसके अलावा, खान को 2018 में पांच साल के कठोर कारावास की सजा भी सुनाई गई थी, लेकिन जल्द ही उन्हें जमानत दे दी गई.