BREAKING:
Aaj Ka Rashifal 13 December 2025: जानें किन राशियों की चमकेगी किस्मत और किनके नाम है संघर्ष       24 लाख मृत, 12 लाख गायब! पश्चिम बंगाल की वोटर लिस्ट से हटेंगे 58.8 लाख नाम, वोटर लिस्ट संशोधन पर मचा बवाल       PM Modi 15 दिसंबर से शुरू करेंगे जॉर्डन, इथियोपिया और ओमान का रणनीतिक दौरा, जानें एजेंडा       क्या यूक्रेन को रूस को क्षेत्र सौंपना चाहिए? ज़ेलेंस्की कर दिया एलान - अब यूक्रेनी लोग ही करेंगे इसका फैसला       अमेरिका के नक्शेकदम पर मैक्सिको! भारत को दिया 50% टैरिफ का झटका, कैसे पड़ेगा असर और क्या होगा महंगा?       नगर परिषद से लेकर लोकसभा स्पीकर तक, नहीं रहे राजनीति की हर किरदार में चमकने वाले नेता पूर्व गृह मंत्री शिवराज पाटिल       अब ठेकेदारों की खैर नहीं! National Highways पर दो हादसों के बाद 25 लाख जुर्माना, सरकार ने सख्त किए नियम       क्या भारत भी लगाएगा सोशल मीडिया पर बैन? ऑस्ट्रेलिया के बड़े फैसले पर भारतीय विशेषज्ञों की दो टूक राय       'Your Money, Your Right' movement क्या है, जिसे लेकर पीएम मोदी ने जनता से कर दी ये अपील?       Aaj Ka Rashifal 10 December 2025: चंद्रमा कन्या में, बातचीत, पैसों और फैसलों में रखें विशेष सावधानी      

Diljit की फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस! Sardaar Ji 3 को लेकर मचा बवाल, Guru Randhawa ने भी कसा तंज

दिलजीत दोसांझ की फिल्म Sardaar Ji 3 की कास्टिंग और प्रोमोशन पर पाकिस्तान कनेक्शन को लेकर विवाद बढ़ गया है. गुरु रंधावा के पोस्ट ने इस आग में घी का काम किया. फिल्म अब भारत में नहीं बल्कि विदेशों में 27 जून को रिलीज़ होगी.

Sardaar Ji 3 controversy: पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ की अपकमिंग फिल्म Sardaar Ji 3 अपने ट्रेलर लॉन्च से पहले ही विवादों में घिर गई है. वजह? इस फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की कास्टिंग, जो भारत में 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद अब एक संवेदनशील मुद्दा बन गई है.

जहां एक ओर दिलजीत फिल्म को प्रमोट कर रहे हैं, वहीं सोशल मीडिया पर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. देश की मौजूदा भावना को देखते हुए कई यूज़र्स ने सवाल उठाया है कि क्या ऐसे समय में पाकिस्तान से किसी कलाकार को लेकर फिल्म रिलीज़ करना ठीक है?

गुरु रंधावा का क्रिप्टिक पोस्ट

गायक गुरु रंधावा ने भी इस मुद्दे पर बिना नाम लिए कई ट्वीट्स किए जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. उन्होंने लिखा, 'जब PR टीम टैलेंट से ज़्यादा टैलेंटेड होती है, तब रोज़ नई कॉन्ट्रोवर्सी बनती है. एक दिन सब सच्चाई जान जाएंगे.'

इसके बाद पंजाबी में उन्होंने लिखा, 'जित्थे रोटी खाईए, ओस मुल्क दा बुरा नहीं मंगना चाहिए.'(जहां से आपने रोटी खाई है, उस देश का बुरा नहीं मांगना चाहिए.) इन पोस्ट्स को लेकर लोग दिलजीत के खिलाफ गुरु रंधावा के तंज के रूप में देख रहे हैं.

प्रोडक्शन टीम की सफाई

जैसे ही बवाल बढ़ा, फिल्म Sardaar Ji 3 की प्रोडक्शन टीम ने 24 जून को एक आधिकारिक बयान जारी किया, 'फिल्म की शूटिंग पहले ही फरवरी में हो चुकी थी, जब हालात सामान्य थे. पाकिस्तानी कलाकार को किसी हमले के बाद कास्ट नहीं किया गया है.'

दिलजीत की प्रतिक्रिया

दिलजीत ने BBC Asian Network को दिए इंटरव्यू में कहा, 'जब मैंने फिल्म साइन की, तब सब ठीक था. अब जो हो रहा है वो हमारे कंट्रोल में नहीं है. प्रोड्यूसर्स का पैसा लगा है और अब वे फिल्म को केवल ओवरसीज़ में रिलीज़ कर रहे हैं। मैं उनका समर्थन करता हूं.'

सिर्फ विदेशों में होगी रिलीज, भारत में नहीं

प्रोडक्शन हाउस ने स्पष्ट किया कि फिल्म Sardaar Ji 3 अब 27 जून 2025 को सिर्फ विदेशों में रिलीज़ की जाएगी. भारत में इसका कोई शो नहीं होगा. यह फिल्म उन प्रवासी भारतीयों को ध्यान में रखते हुए रिलीज़ की जा रही है जो पंजाबी सिनेमा को पसंद करते हैं.

ये सिर्फ एक फिल्म नहीं, एक भावनात्मक मुद्दा है

यह विवाद केवल एक फिल्म या कलाकार तक सीमित नहीं है, बल्कि भारत-पाकिस्तान के बीच संवेदनशील संबंधों, राष्ट्रवाद और आर्टिस्टिक फ्रीडम जैसे मुद्दों को भी छूता है. जहां एक ओर कुछ लोग इसे कला की स्वतंत्रता मानते हैं, वहीं बड़ी संख्या में लोग इसे देशभक्ति से जोड़ते हैं.

दिल और दिमाग के बीच फंसी 'Sardaar Ji 3'

दिलजीत दोसांझ की Sardaar Ji 3 अब एक साधारण फिल्म न होकर भावनाओं, राजनीति और सोशल मीडिया वॉर का केंद्र बन गई है. क्या एक कलाकार को उसकी कला से ही परखा जाना चाहिए या देशहित पहले आता है? इस सवाल का जवाब आने वाले दिनों में पब्लिक रिएक्शन और बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स ही दे पाएंगी.

ये भी देखिए: बॉलीवुड में मची हलचल! हेरा फेरी 3 से परेश रावल की विदाई पर सोनाक्षी का आया बड़ा बयान