BREAKING:
Aaj Ka Rashifal 13 December 2025: जानें किन राशियों की चमकेगी किस्मत और किनके नाम है संघर्ष       24 लाख मृत, 12 लाख गायब! पश्चिम बंगाल की वोटर लिस्ट से हटेंगे 58.8 लाख नाम, वोटर लिस्ट संशोधन पर मचा बवाल       PM Modi 15 दिसंबर से शुरू करेंगे जॉर्डन, इथियोपिया और ओमान का रणनीतिक दौरा, जानें एजेंडा       क्या यूक्रेन को रूस को क्षेत्र सौंपना चाहिए? ज़ेलेंस्की कर दिया एलान - अब यूक्रेनी लोग ही करेंगे इसका फैसला       अमेरिका के नक्शेकदम पर मैक्सिको! भारत को दिया 50% टैरिफ का झटका, कैसे पड़ेगा असर और क्या होगा महंगा?       नगर परिषद से लेकर लोकसभा स्पीकर तक, नहीं रहे राजनीति की हर किरदार में चमकने वाले नेता पूर्व गृह मंत्री शिवराज पाटिल       अब ठेकेदारों की खैर नहीं! National Highways पर दो हादसों के बाद 25 लाख जुर्माना, सरकार ने सख्त किए नियम       क्या भारत भी लगाएगा सोशल मीडिया पर बैन? ऑस्ट्रेलिया के बड़े फैसले पर भारतीय विशेषज्ञों की दो टूक राय       'Your Money, Your Right' movement क्या है, जिसे लेकर पीएम मोदी ने जनता से कर दी ये अपील?       Aaj Ka Rashifal 10 December 2025: चंद्रमा कन्या में, बातचीत, पैसों और फैसलों में रखें विशेष सावधानी      

ऋतिक रोशन का बेटा ऋदान का जलवा सोशल मीडिया पर छाया, हैंडसम बेटे को लेकर क्या बोल रहे नेटिजेंस?

Hrithik Roshan Son Hridan Roshan: हाल ही में ऋतिक रोशन की डॉक्युमेंट्री दी रोशन्स नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है. जिसके सक्सेस में पार्टी रखी गई थी, और इस जश्न में चार–चांद तो तब लगे जब इसमें ऋतिक के बेटे ऋदान रोशन भी उनके साथ नजर आए.

Hrithik Roshan Son Hridan Roshan: हाल ही में रविवार को ऋतिक रोशन की डॉक्युमेंट्री ”दी रोशन्स” नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है. जो की रोशन्स परिवार पर बनाई गई हैं. जिसके सक्सेस में एक जश्न रखा गया था. इस जश्न में पूरा रोशन परिवार नजर आए. 

इस जश्न में ऋदान रोशन के साथ–साथ ऋतिक के पिता राकेश रोशन , मां पिंकी रोशन और बहन सुनैना रोशन भी शामिल हुईं. इसके अलावा बी–टाऊन की रेखा, अनुपम खेर, जैकी श्रॉफ, टाइगर श्रॉफ , अमीषा पटेल और वाणी कपूर जैसी मशहूर हस्तियां भी शामिल हुईं. 

ऋतिक की परछाई है बेटा 

कहते है बेटा अक्सर अपने पिता की परछाई होता हैं. कुछ ऐसी ही कहावत सच होते हुए हमने रोशन परिवार में भी दिखाई दे रही है. ऋतिक रोशन के बेटे ऋदान

रोशन भी अब अपने पिता की तरह यॉन्ग और हॉन्ग हो गए हैं. ऋदान रोशन भी बेहद हैंडसम और खूबसूरत हैं.

ऋदान ने लगाए चार–चांद 

हाल ही हुए रविवार की जश्न में ऋतिक रोशन के साथ उनके बेटे भी नजर आए थे. जिसके बाद उनकी तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं. 

इस तस्वीरों के बाद सोशल मीडिया पर उनकी और पुरानी वीडियोस भी काफी वायरल हो रही हैं. 

यूजर्स ने लुटाया प्यार 

ऋदान रोशन और ऋतिक रोशन की साथ की तस्वीरों और वीडियोस सोशल मीडिया एक्स पर वायरल होने के बाद यूजर्स ने दिल खोल कर अपना प्यार लुटाया हैं. ऋतिक रोशन को तो वैसे ही बॉलीवुड का ग्रीक गॉड कहा जाता हैं. 

लेकिन अब यूजर्स ने ऋदान रोशन को भी प्यार देना शुरू कर दिया हैं. एक यूजर्स ने लिखा– 'पापा का हैंडसम बेटा.' वहीं दूसरे ने लिखा– 'अगली पीढ़ी - द रोशन्स सक्सेस बैश में ऋदान.'

यहां तक की एक यूजर्स ने उन्हें अपना क्रश और अपकमिंग स्टार भी कह दिया हैं. 

ऋदान और ऋतिक का रिश्ता 

दरअसल ऋदान रोशन ऋतिक रोशन और सुजैन के बेटे हैं. ऋतिक और सुजैन ने 2000 में शादी की थी, जब ऋतिक रोशन की फिल्म कहो ना प्यार है रिलीज हुई थी. ऋतिक रोशन और सुजैन के दो बेटे रिहान और ऋदान रोशन हैं. बाद में 2014 में ऋतिक रोशन और सुजैन का डाइवोर्स हो गया. जिसके बाद से एक्टर सबा को डेट कर रहे हैं, और वहीं सुजैन अर्सलान गोनी के साथ रिश्ते में हैं. 

ये भी देखिए: अजनबी थी वो और अब... वर्धन पुरी ने बताया - कावेरी कैसे बनी उनके लिए खास?