BREAKING:
क्या आपके प्राइवेट फोटोज हो रहे हैं ऑनलाइन लीक? अब इसे खूद रोकेगा Google, जानिए कैसे       क्या बनने जा रहा 'इस्लामिक नाटो'? सऊदी अरब-पाकिस्तान रक्षा समझौता - भारत के लिए क्या है इसका मतलब?       क्या है मालदीव का नया मीडिया कानून और इसे लेकर पत्रकार और विपक्ष क्यों कर रहे हैं विरोध?       क्या सॉफ्टवेयर हटा सकता है मतदाताओं के नाम, राहुल गांधी के दावों में कितना है दम?       हिंडनबर्ग की रिपोर्ट साबित हुई झूठी, SEBI ने अडानी ग्रुप को दिया क्लीन चिट - 'सभी ट्रांजैक्शन वैध और पारदर्शी'       बिहार में युवाओं को मिलेगा ₹1000 महीना, चुनाव से पहले CM नीतीश को तोहफा, जानिए कौन उठा सकता है लाभ       महंगी गाड़ियां, सेक्स और करोड़ों की कमाई... चीन में बौद्ध भिक्षुओं के घोटाले उजागर       इस एक ड्रायफ्रूट को खाने से पहले खाया तो तेजी से घटेगा वजन! जानिए न्यूरोसाइंटिस्ट क्या बता रहे       'ऑपरेशन सिंदूर में चिथड़े-चिथड़े उड़ा मसूद अज़हर का परिवार', JM कमांडर की कबूलनामा - हम बर्बाद हो गए | VIDEO       करोड़ों का कैश, हीरे और ज्वेलरी... 6 साल की सेवा में काले धन का जाल, असम की ACS नूपुर बोरा गिरफ्तार      

थिएटर्स में धमाल मचा रही अजित कुमार की Vidaamuyarchi, फिल्म का X रिव्यू देख खुद को नहीं रोक पाएंगे

साउथ के सुपरस्टार एक्टर अजीत की फिल्म विडामुयार्ची आज 6 फरवरी रिलीज हो चुकी है. अजीत की फिल्म विडामुयार्ची ने सिनेमा घरों में धमाकेदार एंट्री मारी है.फिल्म रिलीज होने के साथ ही अजीत के फैंस ने उनके फिल्म रिलीज पर रैली निकाली और आतिशबाजी के साथ जश्न भी मनाया.

Vidamuyarchi release: साउथ के सुपरस्टार एक्टर अजीत की फिल्म विडामुयार्ची आज 6 फरवरी रिलीज हो चुकी है. अजीत की फिल्म विडामुयार्ची ने सिनेमा घरों में धमाकेदार एंट्री मारी है.फिल्म रिलीज होने के साथ ही अजीत के फैंस ने उनके फिल्म रिलीज पर रैली निकाली और आतिशबाजी के साथ जश्न भी मनाया.

दरअसल साउथ के जाने-माने एक्टर अजीत के फिल्म रिलीज होने के बाद उनके फैंस का इंतजार खत्म हो चुका था और उनकी नई फिल्म विडामुयार्ची को देखने के लिए लोगों की भीड़ सिनेमा घरों के आगे जमा हो गई और लोगों ने फिल्म रिलीज होने की खुशी आतिशबाजी के साथ जाहिर की लेकिन विडामुयार्ची फिल्म को देखने जब लोग FDFS में गए तो वहां अजीत फैंस के कुछ अजीबोगरीब जश्न ने नेटिज़न्स को चौंका दिया.

सुपरस्टार अजीत के फैंस आतिशबाजी में ऐसी कोई थे कि आलीशान इमारत के थिएटर को भी नुकसान पहुंचा दिया‌ और फैंस की ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रही है. जिसकी झलक आप एक्स हैंडल पर साझा किए गए इस पोस्ट में देख सकते हैं.


फैंस के उत्साह को देखते हुए बिल्डिंग में मौजूद पुलिस अधिकारियों को भीड़ को शांत करने के लिए बुलाया गया था लेकिन फैंस और पुलिस के बीच जो बात विवाद हुई उसने पुलिस कार्यकर्ताओं को भी हंसने पर मजबूर कर दिया.


इतना ही नहीं अजीत के फिल्म गुड बैड अग्ली के निर्देशक आदिक रविचंद्रन भी विडामुयार्ची के फिल्म रैली में उनके फैंस के साथ शामिल रहे. इसकी झलक आप इस वीडियो में देख सकते हैं.


इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि फिल्म के रिलीज होने पर फैंस इतने उत्साहित थे कि उन्होंने पटाखे के साथ फिल्म के रिलीज होने का वेलकम किया. और अपने चहेते अजीत के लिए अपनी खुशी जाहिर की है.


तमिलनाडु में अजीत के फैंस ने तो हद ही करती अजीत के फिल्म के स्वागत में देरी न हो इसके लिए उन्होंने रात से ही तैयारी शुरू कर दी थी और सुबह फिल्म रिलीज होते ही अपने खुशी को जाहिर करते हुए आतिशबाजी और अपने पसंदीदा एक्टर अजीत के नारे लगाते हुए अपनी खुशी को जाहिर कर दिया.

सोशल मीडिया पर बना हैसटैग ट्रेंड

अजीत के फैंस की आतिशबाजी सोशल मीडिया पर हैसटैग का ट्रेंड करने लगी. वहीं फ़िल्म के मनोरंजन कहानी और एक्शन से भरपूर सीन को देखकर फैंस बेहद खुश हुए. बता दे की फैंस अजीत के इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. ऐसा माना जा रहा है की फिल्म के पहले दिन जब दर्शकों का यह हाल है और ब्लॉकबस्टर कमाई कर रही है तो बाकी दिन फिल्म की कमाई अच्छी होने वाली है.

फिल्म की क्या है कहानी 

जानकारी के लिए बता दें कि मगिज़ थिरुमेनी द्वारा निर्देशित यह फिल्म एक्शन थ्रिलर से भरपूर है जिसमें अजीत कुमार अर्जुन के रूप में हैं और त्रिशा कृष्णन उनकी पत्नी का अभिनय कर रही है जिसमें वह कायल को बचाने के मिशन पर हैं. अजीत के साथ-साथ उनके सहायक कलाकारों में अर्जुन सरजा, रेजिना कैसेंड्रा और अराव भी शामिल हैं. जिसमें अनिरुद्ध रविचंदर के गाने भी है. शुरू में यह फिल्म पोंगल के दिन रिलीज होने वाली थी जिसके बाद इसे आज 6 फरवरी को सिनेमाघर में रिलीज कर दिया गया.

फिल्म पर कॉपी करने का आरोप 

सुपरस्टार अजीत की फिल्म विदामुयार्ची को 1997 में आई हॉलीवुड फिल्म 'ब्रेकडाउन' की कॉपी बताया गया था. जिसमें कर्ट रसेल स्टारर फिल्म एक पति की अपनी लापता पत्नी की तलाश की कहानी बताती है. जब कपल की कार एक दुर्गम जगह पर खराब हो जाती है, तो वहीं से पत्नी गायब हो जाती है. इसके बाद एक-एक करके कई रहस्य सामने आते हैं. वही  प्रोडक्शन कंपनी का आरोप था कि विदामुयार्ची फिल्म 'ब्रेकडाउन' से काफी मिलती-जुलती है और उसने बौद्धिक संपदा का उल्लंघन किया है. इसके लिए प्रोडक्शन हाउस ने 150 करोड़ रुपये का हर्जाना मांगा था.

यह भी देखें: हथकड़ी और पैरों में जंजीर...भारतीय अप्रवासी ने अमेरिका से निर्वासन की सुनाई आपबीती