BREAKING:
Aaj Ka Rashifal 13 December 2025: जानें किन राशियों की चमकेगी किस्मत और किनके नाम है संघर्ष       24 लाख मृत, 12 लाख गायब! पश्चिम बंगाल की वोटर लिस्ट से हटेंगे 58.8 लाख नाम, वोटर लिस्ट संशोधन पर मचा बवाल       PM Modi 15 दिसंबर से शुरू करेंगे जॉर्डन, इथियोपिया और ओमान का रणनीतिक दौरा, जानें एजेंडा       क्या यूक्रेन को रूस को क्षेत्र सौंपना चाहिए? ज़ेलेंस्की कर दिया एलान - अब यूक्रेनी लोग ही करेंगे इसका फैसला       अमेरिका के नक्शेकदम पर मैक्सिको! भारत को दिया 50% टैरिफ का झटका, कैसे पड़ेगा असर और क्या होगा महंगा?       नगर परिषद से लेकर लोकसभा स्पीकर तक, नहीं रहे राजनीति की हर किरदार में चमकने वाले नेता पूर्व गृह मंत्री शिवराज पाटिल       अब ठेकेदारों की खैर नहीं! National Highways पर दो हादसों के बाद 25 लाख जुर्माना, सरकार ने सख्त किए नियम       क्या भारत भी लगाएगा सोशल मीडिया पर बैन? ऑस्ट्रेलिया के बड़े फैसले पर भारतीय विशेषज्ञों की दो टूक राय       'Your Money, Your Right' movement क्या है, जिसे लेकर पीएम मोदी ने जनता से कर दी ये अपील?       Aaj Ka Rashifal 10 December 2025: चंद्रमा कन्या में, बातचीत, पैसों और फैसलों में रखें विशेष सावधानी      

Shahrukh Khan की तबीयत बिगड़ी, अहमदाबाद के KD अस्पताल में कराए गए भर्ती

किंग खान अहमदाबाद में अपनी टीम को सपोर्ट करने पहुंचे थे, जहां उनकी तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है. फैंस को इस खबर ने परेशान करके रख दी है. उनकी टीम केकेआर आईपीएल के फाइनल में पहुंच चुकी है.

बॉलिवुड के सुपरस्टार शाहरुख की अचानक तबियत खराब होने से अहमदाबाद के KD अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टर कल अहमदाबाद में IPL का पहला प्ले ऑफ देखने पहुंचे थे.

इस दौरान चिलचिलाती गर्मी की वजह से उन्हें लू लगने से डिहाइड्रेशन हो गया, जिसकी वजह से उन्हें आनन-फानन में हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है. खबर से फैंस में काफी नाराजगी है. वो उनके स्वास्थ्य होने की कामना कर रहे हैं. 

 

बता दें कि बीते दिन शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स IPL 2024 के फाइनल में पहुंच गई है. पहले क्वालीफायर मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराया था, जिसके बाद शाहरुख काफी खुश थे.

 

मैच जीतने की खुशी में उन्होंने मैदान में उतरकर अपना सिग्नेचर पोज भी दिया था. इस दौरान उनके साथ उनकी बेटी सुहाना और बेटे अबराम भी मौजूज थे. वो अहमदाबाद के मोदी स्टेडियम में घूमकर अपने फैंस का अभिवादन भी स्वीकार किया. टीम की जीत से उनकी खुशी सातवें आसमान पर थी.

ये भी देखिए: Noida: नोएडा की प्लाई कंपनी में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची दमकल की कई गाड़ियां