BREAKING:
Aaj Ka Rashifal 13 December 2025: जानें किन राशियों की चमकेगी किस्मत और किनके नाम है संघर्ष       24 लाख मृत, 12 लाख गायब! पश्चिम बंगाल की वोटर लिस्ट से हटेंगे 58.8 लाख नाम, वोटर लिस्ट संशोधन पर मचा बवाल       PM Modi 15 दिसंबर से शुरू करेंगे जॉर्डन, इथियोपिया और ओमान का रणनीतिक दौरा, जानें एजेंडा       क्या यूक्रेन को रूस को क्षेत्र सौंपना चाहिए? ज़ेलेंस्की कर दिया एलान - अब यूक्रेनी लोग ही करेंगे इसका फैसला       अमेरिका के नक्शेकदम पर मैक्सिको! भारत को दिया 50% टैरिफ का झटका, कैसे पड़ेगा असर और क्या होगा महंगा?       नगर परिषद से लेकर लोकसभा स्पीकर तक, नहीं रहे राजनीति की हर किरदार में चमकने वाले नेता पूर्व गृह मंत्री शिवराज पाटिल       अब ठेकेदारों की खैर नहीं! National Highways पर दो हादसों के बाद 25 लाख जुर्माना, सरकार ने सख्त किए नियम       क्या भारत भी लगाएगा सोशल मीडिया पर बैन? ऑस्ट्रेलिया के बड़े फैसले पर भारतीय विशेषज्ञों की दो टूक राय       'Your Money, Your Right' movement क्या है, जिसे लेकर पीएम मोदी ने जनता से कर दी ये अपील?       Aaj Ka Rashifal 10 December 2025: चंद्रमा कन्या में, बातचीत, पैसों और फैसलों में रखें विशेष सावधानी      

Kangane Ranaut: 'थप्पड़ नहीं मारा है, केवल बहस थी' कंगना के 'थप्पड़ कांड' में कूदे राकेश टिकैत, CISF कर्मी होंगी सम्मीनित

कंगना रनौत के साथ हुए 'थप्पड़ कांड' में राकेश टिकैत का बयान सामने आया है. उन्होंने सीआईएसएफ की महिला जवान कुलविंदर कौर का समर्थन किया है.

एक्ट्रेस और मंडी से भाजपा की सांसद कंगना रनौत से चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर हुई बदसलूकी का मामला देश का हॉट टॉपिक बना हुआ है. कंगना ने आरोप लगाया कि एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ की एक महिला जवान कुलविंदर कौर ने थप्पड़ मारा है. इस घटना के बाद किसान नेता राकेश टिकैत का बयान भी सामने आया है. वहीं प्रदर्शनकारी किसान अब सीआईएसएफ कर्मी को सम्मानित करने की योजना बनाई है.  

सीआईएसएफ की एक महिला जवान ने कंगना पर आरोप लगाया कि 'उसने कंगना रनौत को इसलिए थप्पड़ मारा क्योंकि कंगना ने किसान आंदोलन को लेकर बयानबाजी की थी, जिसमें महिला गार्ड की मां भी बैठी हुई थी.'

'थप्पड़ नहीं मारा है, केवल बहस हुई'

मामले को लेकर राकेश टिकैत ने कहा कि 'चंडीगढ़ का मामला हाईलाइट चल रहा है. एयरपोर्ट पर जो मामला हुआ, सांसद कंगना रनौत के साथ. वह एक बहस थी. उसने थप्पड़ नहीं मारा है. केवल बहस हुई है, जो किसान आंदोलन चल रहा था, उसे लेकर कंगना ने कहा था कि महिलाएं जो इस आंदोलन में आती हैं वह 100-100 रुपये लेकर आती हैं. इस बयान से महिला गार्ड आहत थी. पूरा पंजाब उस लड़की के साथ है.'

'धाराएं लगाओ, सस्पेंड क्यों किया'

उन्होंने आगे कहा कि, 'गलती हुई तो उस लड़की पर धाराएं लगा दो. लेकिन उसे सस्पेंड करना, नौकरी से बर्खास्त करना, उसकी जांच करो कि आखिर ये हादसे क्यों हो रहे हैं. पंजाब को खालिस्तानी कहना और उसका समर्थक करना गलत है.'

कुलविंदर कौर को किसान करेंगे सम्मानित

वहीं, हरियाणा के जींद जिले के उचाना में उपमंडल कार्यालय में धरने पर बैठे किसानों ने अभिनेत्री और भाजपा की नवनिर्वाचित सांसद कंगना रनौत को थप्पड़ मारने की आरोपी महिला कांस्टेबल कुलविंदर कौर को सम्मानित करने की शुक्रवार को घोषणा की है.धरने के संयोजक आजाद पालवां की अध्यक्षता में शुक्रवार को प्रदर्शनकारी किसानों की बैठक हुई, जिसमें कौर के हिरासत से रिहा होने के बाद उसे सम्मानित करने का सर्वसम्मति से फैसला लिया गया.

ये भी देखिए: Chirag Paswan ने संसद में Kangana Ranaut को लगाया गले, एक-दूसरे का हाथ थामे दिखे पुराने को-स्टार