BREAKING:
Aaj Ka Rashifal 13 December 2025: जानें किन राशियों की चमकेगी किस्मत और किनके नाम है संघर्ष       24 लाख मृत, 12 लाख गायब! पश्चिम बंगाल की वोटर लिस्ट से हटेंगे 58.8 लाख नाम, वोटर लिस्ट संशोधन पर मचा बवाल       PM Modi 15 दिसंबर से शुरू करेंगे जॉर्डन, इथियोपिया और ओमान का रणनीतिक दौरा, जानें एजेंडा       क्या यूक्रेन को रूस को क्षेत्र सौंपना चाहिए? ज़ेलेंस्की कर दिया एलान - अब यूक्रेनी लोग ही करेंगे इसका फैसला       अमेरिका के नक्शेकदम पर मैक्सिको! भारत को दिया 50% टैरिफ का झटका, कैसे पड़ेगा असर और क्या होगा महंगा?       नगर परिषद से लेकर लोकसभा स्पीकर तक, नहीं रहे राजनीति की हर किरदार में चमकने वाले नेता पूर्व गृह मंत्री शिवराज पाटिल       अब ठेकेदारों की खैर नहीं! National Highways पर दो हादसों के बाद 25 लाख जुर्माना, सरकार ने सख्त किए नियम       क्या भारत भी लगाएगा सोशल मीडिया पर बैन? ऑस्ट्रेलिया के बड़े फैसले पर भारतीय विशेषज्ञों की दो टूक राय       'Your Money, Your Right' movement क्या है, जिसे लेकर पीएम मोदी ने जनता से कर दी ये अपील?       Aaj Ka Rashifal 10 December 2025: चंद्रमा कन्या में, बातचीत, पैसों और फैसलों में रखें विशेष सावधानी      

Raveena Tandon के सपोर्ट में क्यों उतरीं Kangana Ranaut? क्या एक्ट्रेस की कार ने महिला को मारी थी टक्कर!

मुंबई पुलिस ने पुष्टि की है कि रोड रेज की घटना के दौरान रवीना टंडन की कार किसी से नहीं टकराई. सीसीटीवी फुटेज में महिलाएं कार के पास दिखीं, लेकिन टक्कर नहीं लगी. इस घटना के बाद एक्ट्रेस कंगना रनोत ने रवीना टंडन को मामले में सपोर्ट किया है.

कंगना रनौत ने मुंबई में हाल ही में रवीना टंडन पर हुए हमले के बाद उनका सपोर्ट करती नजर आईं. उन्होंने इस घटना को हिंसक बताया है और इसकी निंदा की है. कंगना ने इंस्टाग्राम स्टोरिज पर जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. 

उन्होंने स्टोरिज पर लिखा- 'रवीना टंडन जी के साथ जो हुआ, वह बेहद चिंताजनक है; अगर विपरीत समूह में 5-6 और लोग होते, तो उन्हें लिंच कर दिया जाता है. हम इस तरह के रोड रेज की निंदा करते हैं. उन लोगों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए. उन्हें इस तरह के हिंसक और जहरीले व्यवहार से बचना चाहिए.'

इससे पहले, मुंबई पुलिस ने रवीना टंडन से जुड़ी रोड रेज की घटना की जांच करते हुए पुष्टि की थी और बताया था कि उनकी कार किसी से नहीं टकराई थी. 

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें एक व्यक्ति ने एक्ट्रेस पर आरोप लगाया था कि, रवीना के ड्राइवर ने उसकी मां को टक्कर मारी और मारपीट की. वीडियो में स्थानीय लोगों को रवीना और उनके ड्राइवर पर तीन महिलाओं पर हमला करने का आरोप लगाते हुए दिखाया गया है. वायरल वीडियो में रवीना को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि 'कृपया मुझे मत मारो.'

जब पुलिस ने छानबीन की तो खार स्थित इमारत के आस-पास के सीसीटीवी फुटेज में महिलाएं एक्ट्रेस की कार के पास दिखाई दे रही थीं, लेकिन कार ने उन्हें टक्कर नहीं मारी थी. 

मामले को लेकर पुलिस ने कहा कि, यह घटना शनिवार रात बांद्रा के कार्टर रोड पर हुई. हालांकि कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है, लेकिन खार पुलिस स्टेशन में स्टेशन डायरी दर्ज की गई है. उनके ड्राइवर ने कथित तौर पर वाहन से तीन लोगों को टक्कर मारी, जिसके बाद भीड़ गुस्सा हो गई और इसके कारण विवाद हो गया.

ये भी देखिए: Mandi Exit Poll: किंग VS क्वीन- कंगना रनौत की मंडी सीट का क्या है माहौल? राजा साहब क्वीन के सामने टेक देंगे घुटने