BREAKING:
अब ठेकेदारों की खैर नहीं! National Highways पर दो हादसों के बाद 25 लाख जुर्माना, सरकार ने सख्त किए नियम       क्या भारत भी लगाएगा सोशल मीडिया पर बैन? ऑस्ट्रेलिया के बड़े फैसले पर भारतीय विशेषज्ञों की दो टूक राय       'Your Money, Your Right' movement क्या है, जिसे लेकर पीएम मोदी ने जनता से कर दी ये अपील?       Aaj Ka Rashifal 10 December 2025: चंद्रमा कन्या में, बातचीत, पैसों और फैसलों में रखें विशेष सावधानी       98 फुट ऊंची सुनामी, 2 लाख की जा सकती है जान! जापान में 7.5 तीव्रता के झटके के बाद 'मेगाक्वेक एडवाइजरी' से दहशत       Suryakumar Yadav Net Worth 2026: ब्रांड, कारें, करोड़ों के घर, जानें 'Mr. 360°' की कुल कमाई और लग्जरी लाइफस्टाइल       CG Police Constable Result 2023–24: सभी जिलों का रिजल्ट जारी, रोल नंबर से ऐसे करें चेक       19 Minute Viral Video भूलकर भी न करें शेयर, वरना हो जाएगी जेल! Bengali Influencers का प्राइवेट MMS लीक       नीम के 8 साइंस-प्रूफ फायदे, जानिए इम्युनिटी, पाचन और डायबिटीज में कैसे करता है कमाल       बंगाल चुनाव के लिए PM Modi ने फूंक दिया बिगुल, BJP सांसदों को दे दिया ये टास्क, टेंशन में TMC      

मुझे वह नहीं कहना चाहिए... 'मां-बाप' वाले भद्दे कमेंट के बाद रणवीर इलाहाबादिया ने माफी मांगी, क्या कुछ कहा?

लोकप्रिय यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया जिन्हें बीयरबाइसेप्स के नाम से जाना जाता है, ने सोमवार को यूट्यूब कॉमेडी शो इंडियाज गॉट लेटेंट पर अपनी विवादास्पद टिप्पणी के लिए माफी मांगी. अल्लाहबादिया ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'मुझे वह नहीं कहना चाहिए था जो मैंने भारत के बारे में कहा था. मुझे खेद है'.

Ranveer Allahbadia: लोकप्रिय यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया जिन्हें बीयरबाइसेप्स के नाम से जाना जाता है, ने सोमवार को यूट्यूब कॉमेडी शो इंडियाज गॉट लेटेंट पर अपनी विवादास्पद टिप्पणी के लिए माफी मांगी. अल्लाहबादिया ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'मुझे वह नहीं कहना चाहिए था जो मैंने भारत के बारे में कहा था. मुझे खेद है'.

अल्लाहबादिया ने वीडियो में कहा,'मैंने जो टिप्पणी की वह सही नहीं थी, वह मजाक भी नहीं था और कॉमेडी मेरा काम भी नहीं है. मैं यहां सिर्फ माफी मांगने आया हूं. आप में से कई लोगों ने पूछा था कि क्या मैं प्लेटफार्म का प्रयोग इस तरीके से करना चाहता हूं,तो ऐसी बात नहीं है मैं इस तरीके से प्लेटफार्म का प्रयोग नहीं करना चाहता.'

वीडियो के जरिए मांगी माफी 

उन्होंने वीडियो में आगे कहा, 'जो कुछ भी हुआ मैं उस बारे में कोई भी सफाई या एक्सप्लेनेशन देना नहीं चाहता. मैं सिर्फ माफी मांगने आया हूं. मेरे शब्द जो थे वह गलत थे और यह अच्छा भी नहीं है, क्योंकि मैं पॉडकास्ट करता हूं और वह कई तरीके के लोग देखते हैं. मैं उस तरीके का व्यक्ति नहीं बनना चाहता जिसे लोग गैर जिम्मेदार समझे और परिवार के लिए मैं कभी भी गैर जिम्मेदार नहीं बनूंगा.

TRP के लिए बनाया महिलाओं को मोहरा 

जानकारी के लिए बता दें कि कॉमेडी शो इंडियाज गॉट लेटेंट को लेकर अल्लाहबादिया, कॉमेडियन समय रैना, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्व मखीजा और शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के ऑर्गेनाइजर के खिलाफ पहले ही एक औपचारिक शिकायत दर्ज की जा चुकी है.

दायर की गई शिकायत में ऑर्गेनाइजर और कंटेस्टेंट पर ऑनलाइन प्रसारण के माध्यम से लोकप्रियता और प्रॉफिट हासिल करने के इरादे से जानबूझकर महिलाओं के निजी अंगों के बारे में अश्लील टिप्पणी करने का आरोप लगाया गया है.

दायर की गई शिकायत में दर्ज कराया गया है कि यूट्यूब शो के दौरान ऑर्गेनाइजर्स हंसते हुए दिखाई दे रहे हैं और महिलाओं के बारे में अनुचित चुटकुले बनाए जा रहे हैं,जो की एक गंभीर विषय है.

शिकायतकर्ता ने इस बात पर भी जोर दिया है कि इस तरीके की टिप्पणी शो में इसलिए की जा रही है, जिससे उनके टीआरपी बढ़ और अधिक से अधिक इन्हें मुनाफा हो जिसमें महिलाओं की गरिमा को नुकसान पहुंचाया जा रहा है. दर्शकों में खासकर नाबालिक और युवा को नकारात्मक प्रभाव पढ़ सकता है इस बात पर ध्यान न देते हुए टिप्पणी की जा रही है.

यह भी देखें: परीक्षा के तनाव से लेकर किताबी कीड़ा न बनने तक... PM Modi ने 'परीक्षा पे चर्चा' में क्या-क्या कहा?