BREAKING:
क्या आपके प्राइवेट फोटोज हो रहे हैं ऑनलाइन लीक? अब इसे खूद रोकेगा Google, जानिए कैसे       क्या बनने जा रहा 'इस्लामिक नाटो'? सऊदी अरब-पाकिस्तान रक्षा समझौता - भारत के लिए क्या है इसका मतलब?       क्या है मालदीव का नया मीडिया कानून और इसे लेकर पत्रकार और विपक्ष क्यों कर रहे हैं विरोध?       क्या सॉफ्टवेयर हटा सकता है मतदाताओं के नाम, राहुल गांधी के दावों में कितना है दम?       हिंडनबर्ग की रिपोर्ट साबित हुई झूठी, SEBI ने अडानी ग्रुप को दिया क्लीन चिट - 'सभी ट्रांजैक्शन वैध और पारदर्शी'       बिहार में युवाओं को मिलेगा ₹1000 महीना, चुनाव से पहले CM नीतीश को तोहफा, जानिए कौन उठा सकता है लाभ       महंगी गाड़ियां, सेक्स और करोड़ों की कमाई... चीन में बौद्ध भिक्षुओं के घोटाले उजागर       इस एक ड्रायफ्रूट को खाने से पहले खाया तो तेजी से घटेगा वजन! जानिए न्यूरोसाइंटिस्ट क्या बता रहे       'ऑपरेशन सिंदूर में चिथड़े-चिथड़े उड़ा मसूद अज़हर का परिवार', JM कमांडर की कबूलनामा - हम बर्बाद हो गए | VIDEO       करोड़ों का कैश, हीरे और ज्वेलरी... 6 साल की सेवा में काले धन का जाल, असम की ACS नूपुर बोरा गिरफ्तार      

कंगना रनौत का चेहरा तक क्यों नहीं देखना चाहते हैं शंकराचार्य? अविमुक्तेश्वरानंद ने एक्ट्रेस पर लगाए ये संगीन आरोप

Shankaracharya Avimukteshwarananda on Kangana Ranaut: कंगना रनौत अपने कई बयानों से सुर्खियों और विवादों में रहती हैं. अब शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद उनके एक पुराने बयान पर भड़कते नजर आए. इसके साथ ही उन्होंने तो यहां तक कह दिया कि वह कंगना का चेहरा तक नहीं देखना चाहते हैं.

Shankaracharya Avimukteshwarananda on Kangana Ranaut: शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद इन दिनों अपने कई बयान को लेकर सुर्खियों में हैं. उन्होंने हाल में ही पीएम मोदी को लेकर कहा था कि उनके हाथों गलत काम करवाए जा रहे हैं और वह इसके लिए उनकी चिंता करते हैं. अब वह एक्ट्रेस और मंडी से बीजेपी सांसद कंगना रनौत पर भड़कते नजर आए. उन्होंने कंगना के 5 साल पहले दिए बयान पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. जिसमें कंगना ने कहा था कि बीफ या कोई अन्य मांस खाने में कुछ भी गलत नहीं है. 

कंगना के इस बयान पर ही शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने एएए मीडिया से बात करते हुए नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा, 'उन पर किसी और ने आरोप नहीं लगाया है, उन्होंने खुद इस बात को स्वीकार किया है. यह बात सार्वजनिक है. उन्होंने इस बारे में कोई अफसोस भी जाहिर नहीं किया है. उन्होंने अभी तक कोई पश्चाताप नहीं किया है.'

शंकराचार्य ने कहा वह नहीं देखना चाहते हैं कंगना का शक्ल

शंकराचार्य से जब पूछा गया कि क्या वे कंगना रनौत के बयान पर कमेंट नहीं करना चाहते हैं? इस सवाल पर वह भड़क गए और उन्होंने कहा, 'कोई सवाल नहीं. ऐसे व्यक्ति की शक्ल नहीं देखना चाहते, पाप लगेगा हमको. ऐसे व्यक्ति का नाम नहीं लेना चाहेंगे. पाप लगेगा हमको.' इन दिनों इस तरह के कई बयान से शंकराचार्य मीडिया में सुर्खियां बटोर रहे हैं, जबकि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जब सांसद में 'हिन्दू हिंसा' वाला भाषण दिया कि तो शंकराचार्य ने उनका बचाव करते हुए कहा कि राहुल गांधी के भाषण को तोड़-मरोड़ कर  उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. 

कंगना ने अपने ट्विट में क्या कहा था?

बता दें कि कंगना रनौत ने 24 मई 2019 को एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था, 'बीफ या कोई अन्य मांस खाने में कुछ भी गलत नहीं है. यह धर्म के बारे में नहीं है.' हालांकि कंगना पिछले कई सालों से शाकाहारी जीवन जी रही हैं. कई मौके पर उन्होंने ये बात स्वीकारी भी हैं. अब वह धार्मिक कार्यों में व्यस्त रहती हैं और कई तस्वीरें भी शेयर करती हैं. कंगना के बयान के बाद उनके खिलाफ कोर्ट में याचिका भी दायर की गई थी, जिसे बाद में पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने खारिज कर दिया था. 

ये भी देखिए: Bigg Boss OTT 3 Winner: संघर्ष शानदार तो जीत बेमिसाल, बिग बॉस जीत सना मकबूल ने रचा इतिहास, कभी 100 रुपये के लिए भी किए ये काम