BREAKING:
क्या आपके प्राइवेट फोटोज हो रहे हैं ऑनलाइन लीक? अब इसे खूद रोकेगा Google, जानिए कैसे       क्या बनने जा रहा 'इस्लामिक नाटो'? सऊदी अरब-पाकिस्तान रक्षा समझौता - भारत के लिए क्या है इसका मतलब?       क्या है मालदीव का नया मीडिया कानून और इसे लेकर पत्रकार और विपक्ष क्यों कर रहे हैं विरोध?       क्या सॉफ्टवेयर हटा सकता है मतदाताओं के नाम, राहुल गांधी के दावों में कितना है दम?       हिंडनबर्ग की रिपोर्ट साबित हुई झूठी, SEBI ने अडानी ग्रुप को दिया क्लीन चिट - 'सभी ट्रांजैक्शन वैध और पारदर्शी'       बिहार में युवाओं को मिलेगा ₹1000 महीना, चुनाव से पहले CM नीतीश को तोहफा, जानिए कौन उठा सकता है लाभ       महंगी गाड़ियां, सेक्स और करोड़ों की कमाई... चीन में बौद्ध भिक्षुओं के घोटाले उजागर       इस एक ड्रायफ्रूट को खाने से पहले खाया तो तेजी से घटेगा वजन! जानिए न्यूरोसाइंटिस्ट क्या बता रहे       'ऑपरेशन सिंदूर में चिथड़े-चिथड़े उड़ा मसूद अज़हर का परिवार', JM कमांडर की कबूलनामा - हम बर्बाद हो गए | VIDEO       करोड़ों का कैश, हीरे और ज्वेलरी... 6 साल की सेवा में काले धन का जाल, असम की ACS नूपुर बोरा गिरफ्तार      

ऋतिक रोशन का बेटा ऋदान का जलवा सोशल मीडिया पर छाया, हैंडसम बेटे को लेकर क्या बोल रहे नेटिजेंस?

Hrithik Roshan Son Hridan Roshan: हाल ही में ऋतिक रोशन की डॉक्युमेंट्री दी रोशन्स नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है. जिसके सक्सेस में पार्टी रखी गई थी, और इस जश्न में चार–चांद तो तब लगे जब इसमें ऋतिक के बेटे ऋदान रोशन भी उनके साथ नजर आए.

Hrithik Roshan Son Hridan Roshan: हाल ही में रविवार को ऋतिक रोशन की डॉक्युमेंट्री ”दी रोशन्स” नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है. जो की रोशन्स परिवार पर बनाई गई हैं. जिसके सक्सेस में एक जश्न रखा गया था. इस जश्न में पूरा रोशन परिवार नजर आए. 

इस जश्न में ऋदान रोशन के साथ–साथ ऋतिक के पिता राकेश रोशन , मां पिंकी रोशन और बहन सुनैना रोशन भी शामिल हुईं. इसके अलावा बी–टाऊन की रेखा, अनुपम खेर, जैकी श्रॉफ, टाइगर श्रॉफ , अमीषा पटेल और वाणी कपूर जैसी मशहूर हस्तियां भी शामिल हुईं. 

ऋतिक की परछाई है बेटा 

कहते है बेटा अक्सर अपने पिता की परछाई होता हैं. कुछ ऐसी ही कहावत सच होते हुए हमने रोशन परिवार में भी दिखाई दे रही है. ऋतिक रोशन के बेटे ऋदान

रोशन भी अब अपने पिता की तरह यॉन्ग और हॉन्ग हो गए हैं. ऋदान रोशन भी बेहद हैंडसम और खूबसूरत हैं.

ऋदान ने लगाए चार–चांद 

हाल ही हुए रविवार की जश्न में ऋतिक रोशन के साथ उनके बेटे भी नजर आए थे. जिसके बाद उनकी तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं. 

इस तस्वीरों के बाद सोशल मीडिया पर उनकी और पुरानी वीडियोस भी काफी वायरल हो रही हैं. 

यूजर्स ने लुटाया प्यार 

ऋदान रोशन और ऋतिक रोशन की साथ की तस्वीरों और वीडियोस सोशल मीडिया एक्स पर वायरल होने के बाद यूजर्स ने दिल खोल कर अपना प्यार लुटाया हैं. ऋतिक रोशन को तो वैसे ही बॉलीवुड का ग्रीक गॉड कहा जाता हैं. 

लेकिन अब यूजर्स ने ऋदान रोशन को भी प्यार देना शुरू कर दिया हैं. एक यूजर्स ने लिखा– 'पापा का हैंडसम बेटा.' वहीं दूसरे ने लिखा– 'अगली पीढ़ी - द रोशन्स सक्सेस बैश में ऋदान.'

यहां तक की एक यूजर्स ने उन्हें अपना क्रश और अपकमिंग स्टार भी कह दिया हैं. 

ऋदान और ऋतिक का रिश्ता 

दरअसल ऋदान रोशन ऋतिक रोशन और सुजैन के बेटे हैं. ऋतिक और सुजैन ने 2000 में शादी की थी, जब ऋतिक रोशन की फिल्म कहो ना प्यार है रिलीज हुई थी. ऋतिक रोशन और सुजैन के दो बेटे रिहान और ऋदान रोशन हैं. बाद में 2014 में ऋतिक रोशन और सुजैन का डाइवोर्स हो गया. जिसके बाद से एक्टर सबा को डेट कर रहे हैं, और वहीं सुजैन अर्सलान गोनी के साथ रिश्ते में हैं. 

ये भी देखिए: अजनबी थी वो और अब... वर्धन पुरी ने बताया - कावेरी कैसे बनी उनके लिए खास?