BREAKING:
क्या आपके प्राइवेट फोटोज हो रहे हैं ऑनलाइन लीक? अब इसे खूद रोकेगा Google, जानिए कैसे       क्या बनने जा रहा 'इस्लामिक नाटो'? सऊदी अरब-पाकिस्तान रक्षा समझौता - भारत के लिए क्या है इसका मतलब?       क्या है मालदीव का नया मीडिया कानून और इसे लेकर पत्रकार और विपक्ष क्यों कर रहे हैं विरोध?       क्या सॉफ्टवेयर हटा सकता है मतदाताओं के नाम, राहुल गांधी के दावों में कितना है दम?       हिंडनबर्ग की रिपोर्ट साबित हुई झूठी, SEBI ने अडानी ग्रुप को दिया क्लीन चिट - 'सभी ट्रांजैक्शन वैध और पारदर्शी'       बिहार में युवाओं को मिलेगा ₹1000 महीना, चुनाव से पहले CM नीतीश को तोहफा, जानिए कौन उठा सकता है लाभ       महंगी गाड़ियां, सेक्स और करोड़ों की कमाई... चीन में बौद्ध भिक्षुओं के घोटाले उजागर       इस एक ड्रायफ्रूट को खाने से पहले खाया तो तेजी से घटेगा वजन! जानिए न्यूरोसाइंटिस्ट क्या बता रहे       'ऑपरेशन सिंदूर में चिथड़े-चिथड़े उड़ा मसूद अज़हर का परिवार', JM कमांडर की कबूलनामा - हम बर्बाद हो गए | VIDEO       करोड़ों का कैश, हीरे और ज्वेलरी... 6 साल की सेवा में काले धन का जाल, असम की ACS नूपुर बोरा गिरफ्तार      

Actress Usha: लिफ्ट के अंदर छेड़छाड़, साउथ सुपरस्टार को जड़ दिया थप्पड़, साउथ एक्ट्रेस उषा की आपबीती

Actress Usha: उषा ने कहा कि जब वह उनसे आमने-सामने मिलीं तो उन्होंने एक्ट्रेस को 'हॉटी' कहकर बुलाया. उनसे ऐसे व्यवहार की उम्मीद नहीं थी. इस घटना के बाद उषा ने यह भी कहा कि उन्हें इंडस्ट्री में काम मिलना कम हो गया.

Actress Usha: साउथ फिल्मों की स्टार  उषा हसीना ने एक इंटरव्यू के दौरान लिफ्ट में उनके साथ छेड़छाड़ की बात की है. ये छेड़छाड़ उनके साथ मलयालम सिनेमा के एक बड़े सुपरस्टार ने की थी. हालांकि, ये घटना 32 साल पुराना है लेकिन एक्ट्रेस ने आज इसका खुलासा किया है. 

उषा ने बताया कि उन्हें 1992 में गल्फ शो में हिस्सा लेना था. इस वक्त लिफ्ट के अंदर मलयालम सिनेमा के एक बड़े एक्टर ने उनके साथ छेड़छाड़ की थी, जिसका लोग काफी सम्मान करते थे. छेड़छाड़ के दौरान उषा ने बिना कुछ सोचे ही एक्टर को थप्पड़ जड़ दिया. 

एयरपोर्ट लिफ्ट में हुई बदसलूकी

उषा ने कहा, 'शो के बाद हम सभी एयरपोर्ट जाने का इंतजार कर रहे थे. सभी बहुत थके हुए थे. मोहनलाल ने हमें अपना सामान हॉल में लाने के लिए कहा. हर कोई वहां बैठ कर बात कर सकता था. मोनिशा, रेवती और सुकुमारी वहां थीं. मैं अपने सामान के साथ लिफ्ट में अंदर गईं.'

उन्होंने कहा, 'तब एक्टर भी वहीं थे. उन्होंने पूछा कि क्या हम नीचे जा रहे हैं. मैं खुशी-खुशी लिफ्ट में चढ़ गया. जब लिफ्ट का दरवाज़ा बंद हुआ, तो उसने मेरे साथ अभद्र व्यवहार किया. मैंने उसे पीटा. तब तक लिफ्ट अगली मंजिल पर पहुंच चुकी थी.'

दोस्तों ने की थी निंदा

एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'सुकुमारी भी लिफ्ट में घुसी और मुझसे पूछा कि क्या बात है. मैंने उन्हें बताया कि क्या हुआ. मैं ये बात सबको बताऊंगा. लेलेटन ने भी मेरे बारे में पूछा. मैंने उसे सब कुछ बता दिया. लेलेटन और सुकुमारी ने मुझे सांत्वना दी. उषा ने कहा, 'उन्होंने कहा कि मैंने सही तरीके से प्रतिक्रिया दी.'

उषा ने कहा कि लेकिन वह तो समस्याओं की शुरुआत थी. 'अहांगारी' नाम तब तक उषा का पड़ चुका था. सुपरस्टार्स पर उंगली उठाने के लिए हमेशा उषा को दोषी ठहराया जाता था. उषा ने कहा कि जब वह उनसे आमने-सामने मिलीं तो उन्होंने एक्ट्रेस को 'हॉटी' कहकर बुलाया. उनसे ऐसे व्यवहार की उम्मीद नहीं थी. इस घटना के बाद उषा ने यह भी कहा कि उन्हें इंडस्ट्री में काम मिलना कम हो गया.

Mohanlaal के साथ शुरू किया था करियर

उषा ने 'किर्यतम' और 'चेंगकोल' में मोहनलाल की छोटी बहन की भूमिका निभाई। उषा ने फिल्म 'नोकेथा डोरथ कन्नुमनट' से एक बाल कलाकार के रूप में शुरुआत की. यह संयोग ही है कि इस फिल्म में भी मोहनलाल ही हीरो हैं. इन वर्षों में उषा ने लगभग 70 मलयालम फिल्मों में काम किया है. फिल्म के लिए हसीना का नाम बदलकर उषा कर दिया गया.

ये भी देखिए: Nitin Gadkari: अब गाड़ी खरीदना हुआ सस्ता, कबाड़ में नहीं जाएंगे पुराने वाहन, नितिन गडकरी ने किया ये एलान