BREAKING:
क्या आपके प्राइवेट फोटोज हो रहे हैं ऑनलाइन लीक? अब इसे खूद रोकेगा Google, जानिए कैसे       क्या बनने जा रहा 'इस्लामिक नाटो'? सऊदी अरब-पाकिस्तान रक्षा समझौता - भारत के लिए क्या है इसका मतलब?       क्या है मालदीव का नया मीडिया कानून और इसे लेकर पत्रकार और विपक्ष क्यों कर रहे हैं विरोध?       क्या सॉफ्टवेयर हटा सकता है मतदाताओं के नाम, राहुल गांधी के दावों में कितना है दम?       हिंडनबर्ग की रिपोर्ट साबित हुई झूठी, SEBI ने अडानी ग्रुप को दिया क्लीन चिट - 'सभी ट्रांजैक्शन वैध और पारदर्शी'       बिहार में युवाओं को मिलेगा ₹1000 महीना, चुनाव से पहले CM नीतीश को तोहफा, जानिए कौन उठा सकता है लाभ       महंगी गाड़ियां, सेक्स और करोड़ों की कमाई... चीन में बौद्ध भिक्षुओं के घोटाले उजागर       इस एक ड्रायफ्रूट को खाने से पहले खाया तो तेजी से घटेगा वजन! जानिए न्यूरोसाइंटिस्ट क्या बता रहे       'ऑपरेशन सिंदूर में चिथड़े-चिथड़े उड़ा मसूद अज़हर का परिवार', JM कमांडर की कबूलनामा - हम बर्बाद हो गए | VIDEO       करोड़ों का कैश, हीरे और ज्वेलरी... 6 साल की सेवा में काले धन का जाल, असम की ACS नूपुर बोरा गिरफ्तार      

Shahrukh Khan की तबीयत बिगड़ी, अहमदाबाद के KD अस्पताल में कराए गए भर्ती

किंग खान अहमदाबाद में अपनी टीम को सपोर्ट करने पहुंचे थे, जहां उनकी तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है. फैंस को इस खबर ने परेशान करके रख दी है. उनकी टीम केकेआर आईपीएल के फाइनल में पहुंच चुकी है.

बॉलिवुड के सुपरस्टार शाहरुख की अचानक तबियत खराब होने से अहमदाबाद के KD अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टर कल अहमदाबाद में IPL का पहला प्ले ऑफ देखने पहुंचे थे.

इस दौरान चिलचिलाती गर्मी की वजह से उन्हें लू लगने से डिहाइड्रेशन हो गया, जिसकी वजह से उन्हें आनन-फानन में हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है. खबर से फैंस में काफी नाराजगी है. वो उनके स्वास्थ्य होने की कामना कर रहे हैं. 

 

बता दें कि बीते दिन शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स IPL 2024 के फाइनल में पहुंच गई है. पहले क्वालीफायर मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराया था, जिसके बाद शाहरुख काफी खुश थे.

 

मैच जीतने की खुशी में उन्होंने मैदान में उतरकर अपना सिग्नेचर पोज भी दिया था. इस दौरान उनके साथ उनकी बेटी सुहाना और बेटे अबराम भी मौजूज थे. वो अहमदाबाद के मोदी स्टेडियम में घूमकर अपने फैंस का अभिवादन भी स्वीकार किया. टीम की जीत से उनकी खुशी सातवें आसमान पर थी.

ये भी देखिए: Noida: नोएडा की प्लाई कंपनी में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची दमकल की कई गाड़ियां