पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट में बम की मिली धमकी, मची अफरातफरी, चंडीगढ़ में हाई अलर्ट
Punjab and Haryana High Court Bomb Threat: इन दिनों बम से किसी संस्थान को उड़ाने की धमकी तेजी से आ रही है. इस बीच पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में बम होने की धमकी मिली है, जिसकगे बाद से प्रशासन हरकत में आ गया है और कोर्ट के एक-एक रूम की जांच की जा रही है.

Punjab and Haryana High Court Bomb Threat: पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में बम की धमकी मिलने के बाद परिसर में अउरातफरी मच गई. आनन-फानन में सभी कोर्ट रूम की गहन जांच की जा रही है. चंडीगढ़ पुलिस की एक बड़ी टीम परिसर में पहुंच गई है. बम निरोधक दस्ते को भी तैनात किया गया है. पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय समेत कई कोर्ट रूम की गहन जांच की जा रही है.
बम की धमकी के बाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने वकीलों से कोर्ट रूम खाली करने का अनुरोध किया है. इसके बाद सबसे पहले कैंपस और रूम को खाली कराया गया. मौके पर बम निरोधक दस्ता पहुंचा और पूरे परिसर की सघन जांच की जा रही है. दोपहर 2 बजे लंच के बाद कोर्ट की कार्यवाही फिर से शुरू होगी.
Chandigarh: All courtrooms are being thoroughly checked after a bomb threat was reported at the Punjab and Haryana High Court. A large team of Chandigarh Police has reached the premises. The bomb disposal squad has also been deployed. Several courtrooms, including that of the… pic.twitter.com/IDBbszQMD8
— IANS (@ians_india) May 22, 2025
हाई कोर्ट बार एसोसिएशन ने नोट किया जारी
हाई कोर्ट बार एसोसिएशन ने एक नोट जारी किया कि माननीय उच्च न्यायालय में बम की धमकी के संबंध में एक अलर्ट प्राप्त हुआ है. इसमें कहा गया, 'सभी माननीय सदस्यों से अनुरोध है कि वे सतर्क रहें. यदि परिसर में कोई संदिग्ध या लावारिस वस्तु पाई जाती है तो कृपया तुरंत हाई कोर्ट बार एसोसिएशन, चंडीगढ़ के कार्यालय को सूचित करें.'
पंजाब में हाई अलर्ट घोषित
पंजाब में एक बार फिर धमकी भरे ईमेल ने हड़कंप मचा दिया है. वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक, इस ईमेल की गंभीरता से जांच की जा रही है और साइबर सुरक्षा टीम इसकी असली जगह और स्रोत का पता लगाने में जुटी है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, 'हम इस धमकी को बहुत गंभीरता से ले रहे हैं और सभी जरूरी सुरक्षा कदम तुरंत लागू कर दिए गए हैं.'
यह 24 घंटे में दूसरी बार है जब किसी सरकारी संस्थान को धमकी मिली है। इससे अंदेशा जताया जा रहा है कि यह किसी बड़ी और योजनाबद्ध साजिश का हिस्सा हो सकता है. हालांकि अब तक किसी भी जगह से कोई बम या विस्फोटक सामग्री नहीं मिली है, लेकिन एहतियात के तौर पर पूरे इलाके में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है.
ये भी देखिए: मिजोरम कैसे बना भारत का पहला पूर्ण साक्षर राज्य? जानिए ये सब कैसे हुआ संभव