Gen Z के बीच कितने पॉपुलर हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी? जानिए कैसे जीता युवाओं का दिल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (17 सितंबर 2025) अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं और सोशल मीडिया पर उनका जन्मदिन जोरदार ट्रेंड कर रहा है. खास बात यह है कि देश की Gen Z पीढ़ी (16-25 आयु वर्ग) मोदी को अपना आइकॉन मानती है। हालिया सर्वे बताते हैं कि लगभग 60% Gen Z पीएम मोदी का समर्थन करती है. मोदी सरकार ने युवाओं के लिए PM-VBRY रोज़गार योजना, Viksit Bharat @2047 और स्किल इंडिया प्रोग्राम जैसी कई पहलें की हैं. यही वजह है कि 75 साल की उम्र में भी मोदी भारत के युवाओं के बीच सबसे लोकप्रिय नेता बने हुए हैं.

PM Modi Gen Z Popularity: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं. हर साल की तरह इस बार भी सोशल मीडिया पर उनका जन्मदिन ट्रेंड कर रहा है. खास बात यह है कि देश की युवा पीढ़ी, खासकर Gen Z (16-25 आयु वर्ग), पीएम मोदी को लेकर जबरदस्त उत्साह दिखाती है. सर्वे और सोशल मीडिया ट्रेंड्स बताते हैं कि मोदी की नीतियां और उनकी नेतृत्व शैली युवाओं के बीच गहरी पकड़ बना चुकी है.
Gen Z के बीच मोदी का क्रेज
मार्च 2024 में जब पीएम मोदी ने पहली बार National Creators Award दिया था, तब उन्होंने कंटेंट क्रिएटर्स और इन्फ्लुएंसर्स से खुलकर बातचीत की। उस दौरान उनका मज़ाकिया अंदाज़ भी चर्चा में रहा, जब उन्होंने कहा, 'Thodi si vibe bhi to check ho jaaye.' सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने तब मज़ाक में लिखा कि मोदी जी खुद Gen Z हैं.
सोशल डिस्कवरी ऐप Hunch के एक सर्वे के अनुसार, लोकसभा चुनाव 2024 से ठीक पहले किए गए पोल में 60% Gen Z ने पीएम मोदी को सपोर्ट किया. इस सर्वे में 20,000 से अधिक युवा (16-25 साल) शामिल हुए थे.
क्यों मायने रखती है Gen Z की राय?
आज की दुनिया में Gen Z सिर्फ सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं है, बल्कि राजनीति को भी प्रभावित कर रही है. हाल ही में नेपाल इसका बड़ा उदाहरण बना, जहां सरकार द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर पाबंदी लगाए जाने के बाद युवाओं ने सड़कों पर उतरकर विरोध किया.
उन प्रदर्शनों में संसद भवन तक जला दिया गया और आखिरकार सरकार को सत्ता से हटना पड़ा. इन प्रदर्शनों में 19 लोगों की मौत और 300 से ज्यादा घायल हुए.
ये घटनाएं साफ करती हैं कि युवाओं की राय राजनीति और नीतियों को बदलने की ताकत रखती है. भारत में मोदी की लगातार बढ़ती लोकप्रियता यही दिखाती है कि वह Gen Z की नब्ज़ को समझने में सफल रहे हैं.
युवाओं पर केंद्रित मोदी सरकार की पहलें
पीएम मोदी और उनकी सरकार ने युवाओं के लिए कई बड़े कदम उठाए हैं, जिनमें से कुछ प्रमुख हैं:
प्रधानमंत्री विकसित भारत रोज़गार योजना (PM-VBRY): अगस्त 2025 में शुरू हुई इस ₹1 लाख करोड़ की योजना के तहत दो साल में 3.5 करोड़ नई नौकरियां देने का लक्ष्य रखा गया है.
Viksit Bharat @2047: Voice of Youth: यह पहल युवाओं को देश की विकास योजनाओं में सीधे तौर पर शामिल करने का मौका देती है, ताकि उनकी सोच और आइडियाज़ भारत के विज़न 2047 का हिस्सा बन सकें.
स्किल इंडिया प्रोग्राम: पीएमकेवीवाई 4.0 और पीएम-NAPS जैसी योजनाओं के जरिए युवाओं को इंडस्ट्री-फ्रेंडली ट्रेनिंग और रोजगार के अवसर दिए जा रहे हैं.
क्यों जुड़ता है Gen Z मोदी से?
मोदी का सोशल मीडिया पर एक्टिव रहना उन्हें युवा पीढ़ी के बीच लगातार विज़िबल रखता है.
उनकी भाषा और अंदाज़, जो कई बार हल्के-फुल्के मज़ाकिया होते हैं, युवाओं को उनसे जोड़ते हैं.
युवाओं के लिए बनाए गए रोज़गार और स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम्स उन्हें मोदी की नीतियों से जोड़ते हैं.
75 साल की उम्र में भी नरेंद्र मोदी जिस तरह से युवा पीढ़ी की नब्ज़ समझते हैं और उनसे कनेक्ट करते हैं, वह उन्हें भारत के Gen Z का असली नेता साबित करता है.
ये भी देखिए: साइकिल से लेकर शराबबंदी और अब ₹2 लाख तक... कैसे नीतीश कर रहे महिला वोट बैंक को साधने की तैयारी?