BREAKING:
दिल्ली बनी 'गैस चेंबर', क्लास 5 तक के बच्चों के स्कूल पूरी तरह ऑनलाइन, AQI 400 के पार, सरकार ने की ये अपील       NIA की चार्जशीट में पाकिस्तान एक्सपोज, पहलगाम हमले में आतंकी नेटवर्क और स्थानीय मददगारों के साजिशों से उठा पर्दा       Aaj Ka Rashifal 16 December 2025: आज का दिन आपके लिए कैसा रहेगा? पढ़ें 12 राशियों का पूरा राशिफल       BMC चुनाव का बिगुल बजा, 15 जनवरी को वोटिंग और 16 परिणाम, एशिया की सबसे अमीर नगर निगम बजट जानकर उड़ जाएंगे होश       सोने की कीमतों में जबरदस्त उछाल, दिल्ली में पहली बार ₹1,37,000 के पार रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा गोल्ड       'भारत में अमीर-गरीब के बीच घट रही है खाई', लोकसभा में निर्मला सीतारमण का बड़ा दावा, पेश किया आंकड़ा       'मेरा राज्य-मेरा राज्य वाला रवैया छोड़ो', सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु सरकार को भाषा नीति पर लगाई फटकार       Amruta Fadnavis Net Worth: करोड़ों की मालकिन हैं सीएम देवेंद्र फडणवीस की वाइफ अमृता फडणवीस, जानें नेट वर्थ       'बंगाल में भी जीतने जा रहे हैं हम', BJP के नए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन ने बता दिया अपना मास्टरप्लान       800 साड़ियां या स्मार्ट स्ट्रैटेजी! Bigg Boss 19 था Tanya Mittal का बिजनेस मिशन, खुला गई सारी पोल-पट्टी      

BHU में एडमिशन के नाम पर चल रही ठगी! यूनिवर्सिटी ने किया बड़ा खुलासा

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) ने एडमिशन के नाम पर फैलाए जा रहे फर्जी WhatsApp मैसेज को लेकर छात्रों को चेतावनी दी है. यूनिवर्सिटी ने साफ किया कि वह किसी भी अनौपचारिक प्लेटफॉर्म से एडमिशन की जानकारी नहीं देती. असली अपडेट सिर्फ BHU की वेबसाइट, पोर्टल और आधिकारिक ईमेल से ही मिलेंगे.

BHU Admission 2025: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) ने एक सार्वजनिक चेतावनी जारी की है जिसमें छात्रों को फर्जी मैसेज और व्हाट्सएप संदेशों से सावधान रहने की सलाह दी गई है. विश्वविद्यालय ने स्पष्ट किया है कि वह एडमिशन से जुड़ी कोई भी आधिकारिक सूचना व्हाट्सएप या इस जैसे किसी अन्य प्लेटफॉर्म के जरिए साझा नहीं करता है.

फर्जी मैसेज भेज रहे हैं धोखेबाज़

हाल के दिनों में कई उम्मीदवारों को ऐसे मैसेज मिले हैं जिनमें एडमिशन दिलाने का झूठा वादा किया गया है और उन्हें कुछ संदिग्ध लिंक या URL पर क्लिक करने को कहा गया है.

BHU ने इन संदेशों को पूरी तरह फर्जी और धोखाधड़ी की साजिश करार दिया है और सभी छात्रों से अपील की है कि वे ऐसे किसी भी संदेश पर भरोसा न करें और उसमें दी गई किसी लिंक पर क्लिक न करें.

BHU में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू

इस बीच विश्वविद्यालय ने सत्र 2025 के अंडरग्रेजुएट (UG) प्रोग्राम्स में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. वे उम्मीदवार जो CUET UG 2025 परीक्षा में सफल हुए हैं, वे 31 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं.

आधिकारिक वेबसाइट:

  • bhu.ac.in
  • bhucuet.samarth.edu.in

आधिकारिक जानकारी कहां से मिलेगी?

BHU ने बताया है कि सभी वैध और आधिकारिक एडमिशन संबंधी सूचनाएं केवल नीचे दिए गए ईमेल पतों से भेजी जाती हैं:

  • admission.help@bhu.ac.in
  • admission@bhu.ac.in

ये सूचनाएं केवल उन ईमेल आईडी पर भेजी जाती हैं जो छात्रों ने आवेदन के समय रजिस्टर की थीं. इसके अलावा, सभी अपडेट BHU के स्टूडेंट पोर्टल पर भी उपलब्ध होते हैं.

व्हाट्सएप से नहीं भेजते कोई सूचना

विश्वविद्यालय ने दोहराया है कि BHU कभी भी व्हाट्सएप या किसी भी गैर-आधिकारिक माध्यम से एडमिशन की पुष्टि या अपडेट नहीं भेजता है. छात्रों को सलाह दी गई है कि वे केवल स्टूडेंट पोर्टल और आधिकारिक ईमेल्स पर ही भरोसा करें.

छात्रों के लिए जरूरी निर्देश

  1. अपनी रजिस्टर्ड ईमेल आईडी को नियमित रूप से चेक करते रहें.
  2. केवल BHU की अधिकारिक वेबसाइट और पोर्टल पर मौजूद सूचना पर ही ध्यान दें.
  3. किसी संदिग्ध मैसेज या लिंक पर क्लिक न करें और न ही कोई जानकारी साझा करें.

BHU में एडमिशन लेने के इच्छुक छात्र सावधानी बरतें और किसी भी फर्जी मैसेज या कॉल के झांसे में न आएं. अगर कोई संदिग्ध जानकारी मिले तो उसे तुरंत विश्वविद्यालय को रिपोर्ट करें. सुरक्षित रहें, सतर्क रहें, और आधिकारिक जानकारी पर ही भरोसा करें.

ये भी देखिए: Astronomer क्या है, जिसके CEO Andy Byron का HR हेड संग रोमांस हुआ वायरल? देखिए VIDEO