BREAKING:
क्या आपके प्राइवेट फोटोज हो रहे हैं ऑनलाइन लीक? अब इसे खूद रोकेगा Google, जानिए कैसे       क्या बनने जा रहा 'इस्लामिक नाटो'? सऊदी अरब-पाकिस्तान रक्षा समझौता - भारत के लिए क्या है इसका मतलब?       क्या है मालदीव का नया मीडिया कानून और इसे लेकर पत्रकार और विपक्ष क्यों कर रहे हैं विरोध?       क्या सॉफ्टवेयर हटा सकता है मतदाताओं के नाम, राहुल गांधी के दावों में कितना है दम?       हिंडनबर्ग की रिपोर्ट साबित हुई झूठी, SEBI ने अडानी ग्रुप को दिया क्लीन चिट - 'सभी ट्रांजैक्शन वैध और पारदर्शी'       बिहार में युवाओं को मिलेगा ₹1000 महीना, चुनाव से पहले CM नीतीश को तोहफा, जानिए कौन उठा सकता है लाभ       महंगी गाड़ियां, सेक्स और करोड़ों की कमाई... चीन में बौद्ध भिक्षुओं के घोटाले उजागर       इस एक ड्रायफ्रूट को खाने से पहले खाया तो तेजी से घटेगा वजन! जानिए न्यूरोसाइंटिस्ट क्या बता रहे       'ऑपरेशन सिंदूर में चिथड़े-चिथड़े उड़ा मसूद अज़हर का परिवार', JM कमांडर की कबूलनामा - हम बर्बाद हो गए | VIDEO       करोड़ों का कैश, हीरे और ज्वेलरी... 6 साल की सेवा में काले धन का जाल, असम की ACS नूपुर बोरा गिरफ्तार      

Uttarakhand Board Result 2024: उत्तराखंड बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के रिजल्ट किए घोषित, टॉपर के नाम भी आए सामने

उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट भी जारी कर दिया गया है. उत्तराखंड बोर्ड ने 10वीं, 12वीं के नतीजे आज सुबह 11:30 बजे जारी किए हैं.

उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, धर्मशाला ने आज यानी 30 अप्रैल को यूके बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं. उत्तराखंड बोर्ड ने रिजल्ट के साथ ही पास प्रतिशत और टॉपर्स के नाम भी जारी किया है. स्टूडेंट आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in और uaresults.nic.in पर जाकर उत्तराखंड बोर्ड के  10वीं और 12वीं का रिजल्ट देख सकते हैं. इसके लिए उन्हें रोल नंबर, आवेदन संख्या और पंजीकरण संख्या का उपयोग करना होगा. उत्तराखंड बोर्ड 10वीं में प्रियांशी रावत ने और 12वीं में जनमत बाघेश्वर ने पहला स्थान लाकर टॉप किया है. 

ऐसे करें रिजल्ट को चेक

उत्तराखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले स्टूडेंट उत्तराखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uaresults.nic.in पर जाएं. इसके बाद यूके बोर्ड रिजल्ट 10वीं या 12वीं लिंक पर क्लिक करें. लॉगिन विंडो में रोल नंबर दर्ज करें. ऐसा करने के साथ ही यूके बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2024 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा. अब यूके बोर्ड रिजल्ट चेक करें और इसे डाउनलोड कर लें. 

उत्तराखंड बोर्ड में 10वीं का कुल पास प्रतिशत 89.14 प्रतिशत रहा है, जिसमें लड़कियों का पास प्रतिशत 92.54 प्रतिशत और लड़कों का पास प्रतिशत 85.59 प्रतिशत रहा है. वहीं 12वीं की बात करें तो पास प्रतिशत इस साल 89.14 प्रतिशत रहा है. इसमें लड़कियों का पास प्रतिशत 85.96 प्रतिशत और लड़कों का पास प्रतिशत 78.97 प्रतिशत रहा है. इस साल उत्तराखंड यूके बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा में 2 लाख से ज्यादा छात्र शामिल हुए थे. 

उत्तराखंड बोर्ड ने यूके बोर्ड परीक्षाओं 2024 का आयोजन फरवरी माह में किया था. यूके बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा 27 फरवरी से 16 मार्च तक चली थी. वहीं यूके बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा 27 फरवरी से 17 मार्च से हुई थीं.