BREAKING:
सोने की कीमतों में जबरदस्त उछाल, दिल्ली में पहली बार ₹1,37,000 के पार रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा गोल्ड       'भारत में अमीर-गरीब के बीच घट रही है खाई', लोकसभा में निर्मला सीतारमण का बड़ा दावा, पेश किया आंकड़ा       'मेरा राज्य-मेरा राज्य वाला रवैया छोड़ो', सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु सरकार को भाषा नीति पर लगाई फटकार       Amruta Fadnavis Net Worth: करोड़ों की मालकिन हैं सीएम देवेंद्र फडणवीस की वाइफ अमृता फडणवीस, जानें नेट वर्थ       'बंगाल में भी जीतने जा रहे हैं हम', BJP के नए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन ने बता दिया अपना मास्टरप्लान       800 साड़ियां या स्मार्ट स्ट्रैटेजी! Bigg Boss 19 था Tanya Mittal का बिजनेस मिशन, खुला गई सारी पोल-पट्टी       भारत में हफ्ते में सिर्फ 4 दिन काम कर सकते हैं Employee! नए labour codes में रास्ता साफ, लेकिन पूरे करने होंगे ये एक शर्त       Aaj Ka Rashifal 15 December 2025: करियर, प्यार और पैसों को लेकर कैसा रहेगा आपका दिन? जानिए पूरा राशिफल       'भारत में आतंकवाद के प्रति है ज़ीरो टॉलरेंस', ऑस्ट्रेलिया के Bondi Beach पर हुए आतंकी हमले की PM Modi ने की निंदा, अब तक 12 की मौत       क्यों जरूरी हैं पहाड़? पर्वतारोहण का है सपना तो जान लें चढ़ाई से पहले ये नियम और जरूरी दस्तावेज      

Uttarakhand Board Result 2024: उत्तराखंड बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के रिजल्ट किए घोषित, टॉपर के नाम भी आए सामने

उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट भी जारी कर दिया गया है. उत्तराखंड बोर्ड ने 10वीं, 12वीं के नतीजे आज सुबह 11:30 बजे जारी किए हैं.

उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, धर्मशाला ने आज यानी 30 अप्रैल को यूके बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं. उत्तराखंड बोर्ड ने रिजल्ट के साथ ही पास प्रतिशत और टॉपर्स के नाम भी जारी किया है. स्टूडेंट आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in और uaresults.nic.in पर जाकर उत्तराखंड बोर्ड के  10वीं और 12वीं का रिजल्ट देख सकते हैं. इसके लिए उन्हें रोल नंबर, आवेदन संख्या और पंजीकरण संख्या का उपयोग करना होगा. उत्तराखंड बोर्ड 10वीं में प्रियांशी रावत ने और 12वीं में जनमत बाघेश्वर ने पहला स्थान लाकर टॉप किया है. 

ऐसे करें रिजल्ट को चेक

उत्तराखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले स्टूडेंट उत्तराखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uaresults.nic.in पर जाएं. इसके बाद यूके बोर्ड रिजल्ट 10वीं या 12वीं लिंक पर क्लिक करें. लॉगिन विंडो में रोल नंबर दर्ज करें. ऐसा करने के साथ ही यूके बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2024 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा. अब यूके बोर्ड रिजल्ट चेक करें और इसे डाउनलोड कर लें. 

उत्तराखंड बोर्ड में 10वीं का कुल पास प्रतिशत 89.14 प्रतिशत रहा है, जिसमें लड़कियों का पास प्रतिशत 92.54 प्रतिशत और लड़कों का पास प्रतिशत 85.59 प्रतिशत रहा है. वहीं 12वीं की बात करें तो पास प्रतिशत इस साल 89.14 प्रतिशत रहा है. इसमें लड़कियों का पास प्रतिशत 85.96 प्रतिशत और लड़कों का पास प्रतिशत 78.97 प्रतिशत रहा है. इस साल उत्तराखंड यूके बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा में 2 लाख से ज्यादा छात्र शामिल हुए थे. 

उत्तराखंड बोर्ड ने यूके बोर्ड परीक्षाओं 2024 का आयोजन फरवरी माह में किया था. यूके बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा 27 फरवरी से 16 मार्च तक चली थी. वहीं यूके बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा 27 फरवरी से 17 मार्च से हुई थीं.