BREAKING:
Aaj Ka Rashifal 16 December 2025: आज का दिन आपके लिए कैसा रहेगा? पढ़ें 12 राशियों का पूरा राशिफल       BMC चुनाव का बिगुल बजा, 15 जनवरी को वोटिंग और 16 परिणाम, एशिया की सबसे अमीर नगर निगम बजट जानकर उड़ जाएंगे होश       सोने की कीमतों में जबरदस्त उछाल, दिल्ली में पहली बार ₹1,37,000 के पार रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा गोल्ड       'भारत में अमीर-गरीब के बीच घट रही है खाई', लोकसभा में निर्मला सीतारमण का बड़ा दावा, पेश किया आंकड़ा       'मेरा राज्य-मेरा राज्य वाला रवैया छोड़ो', सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु सरकार को भाषा नीति पर लगाई फटकार       Amruta Fadnavis Net Worth: करोड़ों की मालकिन हैं सीएम देवेंद्र फडणवीस की वाइफ अमृता फडणवीस, जानें नेट वर्थ       'बंगाल में भी जीतने जा रहे हैं हम', BJP के नए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन ने बता दिया अपना मास्टरप्लान       800 साड़ियां या स्मार्ट स्ट्रैटेजी! Bigg Boss 19 था Tanya Mittal का बिजनेस मिशन, खुला गई सारी पोल-पट्टी       भारत में हफ्ते में सिर्फ 4 दिन काम कर सकते हैं Employee! नए labour codes में रास्ता साफ, लेकिन पूरे करने होंगे ये एक शर्त       Aaj Ka Rashifal 15 December 2025: करियर, प्यार और पैसों को लेकर कैसा रहेगा आपका दिन? जानिए पूरा राशिफल      

IIT रुड़की में पढ़ाई का सपना होगा अब आसान, जानिए किन छात्रों को मिल रही है लाखों की स्कॉलरशिप

IIT रुड़की ने UG और PG छात्रों के लिए कई स्कॉलरशिप योजनाएं शुरू की हैं, जिनमें जेम्स थॉमसन स्कॉलरशिप, MCM स्कॉलरशिप, INSPIRE स्कॉलरशिप और आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए विशेष सहायता शामिल है. इन स्कॉलरशिप्स का उद्देश्य है—योग्यता को सम्मान देना और आर्थिक बाधाओं को हटाना.

अगर आप इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर या साइंस के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं और आर्थिक मदद की तलाश में हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है.

देश के प्रतिष्ठित संस्थानों में से एक IIT रुड़की ने अपने छात्रों के लिए कई बेहतरीन स्कॉलरशिप्स की घोषणा की है, जिनका लाभ अंडरग्रेजुएट (UG) और पोस्टग्रेजुएट (PG) स्तर पर पढ़ाई करने वाले छात्र उठा सकते हैं.

कौन-कौन सी स्कॉलरशिप्स दे रहा है IIT Roorkee?

1. जेम्स थॉमसन स्कॉलरशिप

यह स्कॉलरशिप B.Tech, B.Arch, इंटीग्रेटेड डुअल डिग्री (IDD), इंटीग्रेटेड MSc (IMS) और BS-MS प्रोग्राम्स में पढ़ने वाले छात्रों को मिलती है. JEE (Advanced) के ज़रिए एडमिशन लेने वाले और ऑल इंडिया रैंकिंग 250 तक आने वाले छात्र इसके लिए योग्य होते हैं.

2. मेरिट-कम-मीन्स (MCM) स्कॉलरशिप

इस स्कॉलरशिप का मकसद मेधावी लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर UG छात्रों की मदद करना है.इसके तहत छात्रों को हर महीने ₹1,000 की राशि 10 महीनों तक दी जाती है, साथ ही शेष ट्यूशन फीस का रिफंड भी मिलता है. शर्त सिर्फ इतनी है कि अकादमिक प्रदर्शन अच्छा होना चाहिए.

3. डॉ. एस.के. गोयल एवं श्रीमती कुसुम गोयल स्कॉलरशिप

इस योजना के अंतर्गत चार आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को ₹2 लाख प्रति वर्ष की आर्थिक सहायता दी जाती है. यह उन छात्रों के लिए है, जो पहली बार संस्थान में प्रवेश ले रहे हैं.

4. INSPIRE-SHE स्कॉलरशिप (DST द्वारा प्रायोजित)

यह स्कॉलरशिप विज्ञान के उन छात्रों के लिए है जो कक्षा 12वीं में अपने बोर्ड के टॉप 1% में हैं या फिर JEE, NEET, या KVPY जैसे एग्ज़ाम में क्वालिफाई कर चुके हैं. INSPIRE स्कॉलरशिप UG से लेकर PG तक की पढ़ाई के लिए दी जाती है.

5. वंचित वर्ग के छात्रों के लिए विशेष स्कॉलरशिप

IIT रुड़की ने विशेष रूप से दो आर्थिक रूप से कमजोर इंजीनियरिंग छात्रों के लिए ₹1,000 प्रतिवर्ष की स्कॉलरशिप का प्रावधान किया है. इस लाभ को जारी रखने के लिए छात्रों को कम से कम 7.0 CGPA बनाए रखना अनिवार्य है.

क्यों खास हैं ये स्कॉलरशिप्स?

IIT रुड़की की ये स्कॉलरशिप योजनाएं न सिर्फ मेधावी छात्रों को सम्मानित करती हैं, बल्कि यह भी सुनिश्चित करती हैं कि पैसे की कमी किसी भी होनहार छात्र के सपनों के बीच में न आ. देशभर से आए छात्रों को शिक्षा का समान अवसर देने के लिए यह पहल एक बड़ा कदम मानी जा रही है.

ये भी देखिए: Indian Coast Guard Bharti 2025: Indian Coast Guard में 630 पदों पर बंपर भर्ती, 10वीं-12वीं पास तुरंत करें आवेदन