BREAKING:
सोने की कीमतों में जबरदस्त उछाल, दिल्ली में पहली बार ₹1,37,000 के पार रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा गोल्ड       'भारत में अमीर-गरीब के बीच घट रही है खाई', लोकसभा में निर्मला सीतारमण का बड़ा दावा, पेश किया आंकड़ा       'मेरा राज्य-मेरा राज्य वाला रवैया छोड़ो', सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु सरकार को भाषा नीति पर लगाई फटकार       Amruta Fadnavis Net Worth: करोड़ों की मालकिन हैं सीएम देवेंद्र फडणवीस की वाइफ अमृता फडणवीस, जानें नेट वर्थ       'बंगाल में भी जीतने जा रहे हैं हम', BJP के नए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन ने बता दिया अपना मास्टरप्लान       800 साड़ियां या स्मार्ट स्ट्रैटेजी! Bigg Boss 19 था Tanya Mittal का बिजनेस मिशन, खुला गई सारी पोल-पट्टी       भारत में हफ्ते में सिर्फ 4 दिन काम कर सकते हैं Employee! नए labour codes में रास्ता साफ, लेकिन पूरे करने होंगे ये एक शर्त       Aaj Ka Rashifal 15 December 2025: करियर, प्यार और पैसों को लेकर कैसा रहेगा आपका दिन? जानिए पूरा राशिफल       'भारत में आतंकवाद के प्रति है ज़ीरो टॉलरेंस', ऑस्ट्रेलिया के Bondi Beach पर हुए आतंकी हमले की PM Modi ने की निंदा, अब तक 12 की मौत       क्यों जरूरी हैं पहाड़? पर्वतारोहण का है सपना तो जान लें चढ़ाई से पहले ये नियम और जरूरी दस्तावेज      

BPSC AE Exam 2025: 6 पेपर, 3 दिन और सख्त नियम, पूरी डिटेल यहां पढ़ें

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने सहायक अभियंता (AE) भर्ती 2025 के लिए परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है. यह परीक्षा सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल शाखाओं के लिए 17, 18 और 19 जुलाई 2025 को दो-दो सत्रों में आयोजित की जाएगी.

BPSC AE Exam 2025: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने असिस्टेंट इंजीनियर (AE) भर्ती परीक्षा 2025 के लिए विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है. यह परीक्षा सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल शाखाओं के उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जा रही है. जिन अभ्यर्थियों ने इन पदों के लिए आवेदन किया है. वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाकर पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

परीक्षा की तारीख और समय

BPSC AE 2025 परीक्षा तीन दिनों तक चलेगी — 17, 18 और 19 जुलाई 2025 को। हर दिन दो सत्रों में परीक्षा आयोजित की जाएगी. सभी परीक्षाएं बिहार के निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर होंगी.

17 जुलाई 2025 (बुधवार)

प्रथम सत्र (सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक): सामान्य अंग्रेज़ी (General English) - पेपर I

द्वितीय सत्र (दोपहर 1 बजे से 2 बजे तक): सामान्य हिंदी (General Hindi) - पेपर II

18 जुलाई 2025 (गुरुवार)

प्रथम सत्र (सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक): सामान्य अध्ययन (General Studies) - पेपर III

द्वितीय सत्र (दोपहर 1 बजे से 2 बजे तक): सामान्य अभियंत्रण विज्ञान (General Engineering Science) - पेपर IV

19 जुलाई 2025 (शुक्रवार)

प्रथम सत्र (सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक):

सिविल इंजीनियरिंग - पेपर V

मैकेनिकल इंजीनियरिंग - पेपर V

इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग - पेपर V

द्वितीय सत्र (दोपहर 1 बजे से 2 बजे तक):

सिविल इंजीनियरिंग - पेपर VI

मैकेनिकल इंजीनियरिंग - पेपर VI

इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग - पेपर VI

परीक्षा का पैटर्न और चयन प्रक्रिया

इस AE भर्ती परीक्षा में कुल 6 पेपर होंगे, जिनमें से 4 अनिवार्य और 2 वैकल्पिक पेपर होंगे.

अनिवार्य पेपर (Compulsory Papers):

सामान्य अंग्रेज़ी (General English) – न्यूनतम 30 अंक जरूरी

सामान्य हिंदी (General Hindi) – न्यूनतम 30 अंक जरूरी

सामान्य अध्ययन (General Studies)

सामान्य अभियंत्रण विज्ञान (General Engineering Science)

हिंदी और अंग्रेज़ी दोनों पेपर केवल योग्यता आधारित (Qualifying) होंगे। इन दोनों में पास होना जरूरी है तभी बाकी पेपरों का मूल्यांकन होगा.

वैकल्पिक पेपर (Optional Papers):

उम्मीदवार अपनी शाखा (सिविल, मैकेनिकल या इलेक्ट्रिकल) के अनुसार पेपर V और VI देंगे.

चयन प्रक्रिया में अनुभव भी महत्वपूर्ण

लिखित परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर चयन होगा. कुछ मामलों में संविदा पर काम का अनुभव (Contractual Work Experience) भी विचाराधीन हो सकता है.

जरूरी निर्देश

उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड, परीक्षा केंद्र, समय और अन्य निर्देशों के लिए BPSC की वेबसाइट पर नियमित रूप से विजिट करना चाहिए.

परीक्षा में सफलता पाने के लिए सभी पेपरों की तैयारी ठोस रूप से करें और विशेष रूप से वैकल्पिक विषयों पर ध्यान दें.

ये भी देखिए: SSC Stenographer 2025: 261 पदों पर भर्ती, जानें पूरा शेड्यूल और योग्यता