BREAKING:
Aaj Ka Rashifal 13 December 2025: जानें किन राशियों की चमकेगी किस्मत और किनके नाम है संघर्ष       24 लाख मृत, 12 लाख गायब! पश्चिम बंगाल की वोटर लिस्ट से हटेंगे 58.8 लाख नाम, वोटर लिस्ट संशोधन पर मचा बवाल       PM Modi 15 दिसंबर से शुरू करेंगे जॉर्डन, इथियोपिया और ओमान का रणनीतिक दौरा, जानें एजेंडा       क्या यूक्रेन को रूस को क्षेत्र सौंपना चाहिए? ज़ेलेंस्की कर दिया एलान - अब यूक्रेनी लोग ही करेंगे इसका फैसला       अमेरिका के नक्शेकदम पर मैक्सिको! भारत को दिया 50% टैरिफ का झटका, कैसे पड़ेगा असर और क्या होगा महंगा?       नगर परिषद से लेकर लोकसभा स्पीकर तक, नहीं रहे राजनीति की हर किरदार में चमकने वाले नेता पूर्व गृह मंत्री शिवराज पाटिल       अब ठेकेदारों की खैर नहीं! National Highways पर दो हादसों के बाद 25 लाख जुर्माना, सरकार ने सख्त किए नियम       क्या भारत भी लगाएगा सोशल मीडिया पर बैन? ऑस्ट्रेलिया के बड़े फैसले पर भारतीय विशेषज्ञों की दो टूक राय       'Your Money, Your Right' movement क्या है, जिसे लेकर पीएम मोदी ने जनता से कर दी ये अपील?       Aaj Ka Rashifal 10 December 2025: चंद्रमा कन्या में, बातचीत, पैसों और फैसलों में रखें विशेष सावधानी      

अपनों के ठुकराए दिग्गज कांग्रेसी! कैसे बीजेपी ने टीम लीडर तक बनाया? समझिए पूरा गणित

Operation Sindoor: भारत सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफलता और पाकिस्तान के आतंकवादी चेहरे को बेनकाब करने के लिए एक बहुदलीय प्रतिनिधिमंडल तैयार किया है, जिसमें कुल 51 नेता शामिल हैं. खास बात यह है कि इस दल में कांग्रेस के कई वरिष्ठ लेकिन लंबे समय से हाशिए पर चल रहे नेता जैसे शशि थरूर, सलमान खुर्शीद, मनीष तिवारी, आनंद शर्मा और अमर सिंह को शामिल किया गया है.

Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी दुनिया को बताने और पाकिस्तान को बेनकाब करने की तैयारी भारत ने पूरी कर ली है. इसके लिए भारत ने टीम भी तैयार कर ली है, जिसमें सभी दलों के सांसद शामिल हैं, लेकिन इस टीम में नजर कांग्रेस के उन दिग्गजों पर है, जिन्हें कांग्रेस कभी पार्टी और देश के लिए उपयोग कर सकती थी, लेकिन कभी ऐसा होता दिखा नहीं. 

केंद्र की विदेश जाकर ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी देने वालों की लीस्ट में 5 कांग्रेस के दिग्गज नेता थे, जो काफी हद तक चुनावी राजनीति से गुमनाम हो चुके थे, या फिर कांग्रेस के हाई कमान ने उन्हें किनारा कर दिया था. उन्हें कभी वो तवज्जोह नहीं मिला, जिसके वो असल हकदार रहे. जब से कांग्रेस पार्टी सत्ता से गई, शीर्ष नेतृत्व ने मानों उन्हें विलुप्त ही कर दिया.  

गुमनाम चेहरे बने ऑपरेशन सिंदूर का हिस्सा

केंद्र की लिस्ट में शशि थरूर, मनीष तिवारी, सलमान खुर्शीद और अमर सिंह, आनंद शर्मा (INC) का नाम है. ये नाम हैं जो पार्टी से हटकर खुद में ही कई उपलब्धियां अर्जित कर चुके  हैं. बीजेपी की मोदी सरकार ने उन्हें इस लिस्ट में डालकर एक बार फिर से सुर्खियों में ला दिया है. 

सांसद शशि थरूर

कांग्रेस सांसद शशि थरूर अमेरिका जाएंगे.  इस अभियान में वह टीम लीडर हैं, जो यूएसए, ब्राजील, गुयाना और कोलंबिया जाएंगे. जहां ऑपरेशन सिंदूर और पाक के आतंक को बेनकाब करेंगे. ये बेजेपी का मास्टरस्ट्रोक भी माना जा रहा है, क्योंकि कई दफा कांग्रेस नेता राहुल गांधी अमेरिका जाकर मोदी सरकार और भारत में लोकतंत्र को लेकर सवाल खड़े करते हैं. अब उन्हीं के पार्टी के वरिष्ठ नेता सरकार और उसके ऑपरेशन का बखान अमेरिका जाकर करेंगे. 

सलमान खुर्शीद

केंद्र की लिस्ट के अनुसार, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद दक्षिण और दक्षिण-पूर्व एशिया जाएंगे. वे दक्षिण कोरिया, जापान और सिंगापुर जैसे देशों में बात करेंगे. वह टीम लीडर संजय कुमार झा (जेडीयू) का हिस्सा होंगे. सलमान खुर्शीद एक वरिष्ठ अधिवक्ता और भारत के पूर्व विदेश मंत्री हैं. सरकार ने इस बार उन्हें एक बार फिर से लाइमलाइट में ला दिया है. 

अमर सिंह

केंद्र द्वारा चुने गए सभी जाने-माने दिग्गज नेताओं (लेकिन कांग्रेस की सूची में उनका नाम नहीं था) में पंजाब के फतेहगढ़ साहिब से दो बार कांग्रेस के सांसद रहे अमर सिंह भी शामिल हैं. वह टीम लीडर रविशंकर प्रसाद (बीजेपी) के नेतृत्व में  यूक्रेन, फ्रांस, जर्मनी, इटली, डेनमार्क और यूरोपीय यूनियन जाएंगे. अमर सिंह कहते हैं कि मैं सीमावर्ती जिले में डॉक्टर रहा हूं और जानता हूं कि पाकिस्तान ने हमारे युवाओं के साथ क्या-क्या किया है, आतंक फैलाने से लेकर मादक पदार्थों की तस्करी तक। मैं पाकिस्तान को बेनकाब करूंगा.

आनंद शर्मा और मनीष तिवारी

कांग्रेस नेता आनंद शर्मा (INC) और मनीष तिवारी भी इस अभियान का हिस्सा हैं, जो टीम लीडर सुप्रिया सुले (NCP) के नेतृत्व में इजिप्ट, कतर, यूथोपिया और साउथ अफ्रीका जाएंगे. 

सरकार का ये कदम राजनीतिक रणनीति के तौर पर भी देखा जा रहा है, जिससे कांग्रेस के भीतर उपेक्षित नेताओं को अंतरराष्ट्रीय मंच पर बोलने का अवसर मिला और पाकिस्तान को आतंकवाद के मुद्दे पर दुनिया के सामने घेरा जा सकेगा.

ये भी देखिए: बांग्लादेश में गहरा रहा राजनीतिक संकट! जानिए क्यों बढ़ रहा चुनावी मुद्दे पर युनूस और सेना प्रमुख के बीच तनाव