अब ChatGPT से कर पाएंगे शॉपिंग, रिव्यू से लेकर बेस्ट सेलर तक की मिलेगी जानकारी, जानिए OpenAI ने क्या-क्या बदला
Shopping On ChatGPT: OpenAI ने ChatGPT की सर्च सुविधा को अपग्रेड किया है, जिससे अब यूज़र किसी भी प्रोडक्ट को खोजते समय उसकी तस्वीर, कीमत, रिव्यू और खरीदने का लिंक भी देख सकेंगे. यह सुविधा फैशन, ब्यूटी, घरेलू सामान और इलेक्ट्रॉनिक्स पर केंद्रित है और सभी यूज़र्स के लिए उपलब्ध है—चाहे वे फ्री हों या पेड. इसमें कोई विज्ञापन नहीं होगा और OpenAI किसी बिक्री से कमीशन नहीं लेगा. ChatGPT सर्च अब WhatsApp पर भी उपलब्ध है और ट्रेंडिंग टॉपिक्स भी दिखाएगा.

Shopping On ChatGPT: OpenAI ने सोमवार यानि कि 28 अप्रैल को घोषणा की कि ChatGPT की सर्च सुविधा को अपग्रेड किया गया है. अब जब भी यूज़र ChatGPT से किसी प्रोडक्ट के बारे में सर्च करेंगे, तो उन्हें सिर्फ जानकारी ही नहीं, बल्कि उस प्रोडक्ट की तस्वीर, दाम, रिव्यू और खरीदने का सीधा लिंक भी मिलेगा.
किन-किन चीज़ों के लिए काम करेगा ये नया फीचर?
शुरुआत में ये सुविधा फैशन, ब्यूटी, होम गुड्स और इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स पर केंद्रित रहेगी. यानी अगर आप जूते, मेकअप प्रोडक्ट्स, घर के सामान या गैजेट्स ढूंढ़ रहे हैं, तो ChatGPT अब और बेहतर सुझाव देगा.
कौन-कौन इसका फायदा उठा सकता है?
इस सुविधा का लाभ सभी यूज़र उठा सकते हैं—चाहे वे फ्री यूज़र हों, Plus या Pro सब्सक्राइबर हों, या फिर उनके पास अकाउंट ही न हो. ऐसे में ChatGPT ने इस सुविधा के लिए किसी खास यूजर्स को नहीं चुना है बल्कि इसका लुत्फ कोई भी उठा सकता है. पेड यूज़र्स को उनकी पुरानी बातचीत के आधार पर पर्सनलाइज्ड सुझाव मिलेंगे.
निजी पसंद को ध्यान में रखेगा ChatGPT:
जो यूज़र ChatGPT के पेड वर्ज़न (Plus या Pro) का इस्तेमाल करते हैं, उनके लिए ये और भी फायदेमंद होगा। ChatGPT उनकी पुरानी बातचीत को ध्यान में रखकर उनके लिए पर्सनलाइज्ड यानी व्यक्तिगत पसंद के हिसाब से शॉपिंग सुझाव देगा. हालांकि ये सुविधा अभी EEA, UK, स्विट्ज़रलैंड, नॉर्वे, आइसलैंड और लिकटेंस्टीन में उपलब्ध नहीं होगी.
कोई विज्ञापन नहीं, न ही कमीशन
OpenAI ने साफ किया है कि ChatGPT पर मिलने वाले शॉपिंग रिज़ल्ट्स में किसी भी तरह के विज्ञापन नहीं होंगे। साथ ही अगर कोई यूज़र ChatGPT के जरिए कोई सामान खरीदता है, तो OpenAI को उसमें से कोई हिस्सा नहीं मिलेगा.
शॉपिंग के अलावा और क्या नया है?
अब जब यूज़र सर्च बार में कुछ टाइप करेंगे, तो उन्हें ट्रेंडिंग टॉपिक्स यानी उस समय की सबसे ज़्यादा सर्च की जाने वाली चीज़ें भी दिखेंगी. ChatGPT Search अब WhatsApp पर भी उपलब्ध है. AI से जनरेट की गई जानकारी में जो बातें किसी स्रोत से ली गई हैं, उन्हें हाईलाइट करके दिखाया जाएगा.
रफ्तार भी ज़बरदस्त:
OpenAI ने बताया कि पिछले हफ्ते ChatGPT Search का इस्तेमाल 1 अरब बार हुआ—जो इसकी लोकप्रियता को दिखाता है.
क्यों लाया गया ये बदलाव?
यह अपडेट इसलिए लाया गया है ताकि ChatGPT, Google जैसे बड़े प्लेटफॉर्म्स को टक्कर दे सके, खासकर ऑनलाइन जानकारी और शॉपिंग को आसान बनाने में. इन दिनों Google पर लगातार मोनोपोली के आरोप लग रहे हैं.
ये भी देखिए: 1BHK फ्लैट जैसा लग्जरी Cab! इस ड्राइवर की कार बनी सोशल मीडिया सेंसेशन, यात्रियों को मिल रहा घर जैसा आराम