BREAKING:
क्यों जरूरी हैं पहाड़? पर्वतारोहण का है सपना तो जान लें चढ़ाई से पहले ये नियम और जरूरी दस्तावेज       नितिन नवीन कौन है, जिन्हें बनाया गया BJP का नया राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष? बिहार से है गहरा नाता       केरल में NDA का धमाका और LDF को करारा झटका! 2026 विधानसभा चुनाव से पहले BJP की जीत कितना रखती है मायने?       हैदराबाद में मेसी का जादू, रेवंत रेड्डी के साथ खेली फुटबॉल, गोल से गूंजा स्टेडियम, देखें VIDEO       John Cena Net Worth: WWE के GOAT जॉन सीना ने कहा अलविदा, जानिए कितने नेट वर्थ के साथ छोड़ी रिंग       'Dhurandhar' के विलेन Akshaye Khanna 50 की उम्र में भी कैसे हैं इतने फिट? एक्टर ने बता दिया Diet Plan       'ममता बनर्जी को गिरफ्तार किया जाना चाहिए', मेसी के कोलकाता इवेंट में हुई गड़बड़ी पर हिमंता शर्मा का फूटा गुस्सा       पंकज चौधरी कौन हैं, जिन्हें चुनाव से पहले चुना गया उत्तर प्रदेश BJP के अगले प्रदेश अध्यक्ष? योगी की मौजूदगी में भरा था नामांकन       'जीत पर सब सही और हार पर EVM का रोना', केरल नगर निगम चुनाव में प्रचंड जीत पर BJP का Rahul Gandhi पर तंज       योगी सरकार रचा रिकॉर्ड, 92 हजार से ज्यादा वक्फ संपत्तियों का हुआ ऑनलाइन पंजीकरण      

पाकिस्तान में आतंकी मसूद अजहर खुला कबूलनामा, जेल से भागने पर हुई थी पिटाई, भारत की मार याद कर रो पड़ा मोस्ट वांटेड

जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर ने एक ऑडियो क्लिप में जम्मू-कश्मीर की कोट भलवाल जेल से सुरंग बनाकर भागने की नाकाम कोशिश का खुलासा किया है. उसने कबूल किया कि इस साजिश के बाद जेल में उसे कड़ी सजा, मारपीट और जंजीरों में बांधकर रखा गया. यह कबूलनामा एक बार फिर पाकिस्तान द्वारा आतंकवाद को संरक्षण देने के भारत के आरोपों को मजबूत करता है.

Masood Azhar jail escape story: भारत के मोस्ट वांटेड आतंकियों में शामिल और जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के सरगना मसूद अजहर ने पहली बार सार्वजनिक तौर पर कबूल किया है कि जम्मू-कश्मीर की जेल से भागने की उसकी कोशिश उसे जिंदगी भर का डर दे गई. एक ऑडियो क्लिप में मसूद अजहर को जेल से फरार होने की नाकाम साजिश सुनाते हुए भावुक होते सुना गया है. यह ऑडियो पाकिस्तान में किसी खुले कार्यक्रम का बताया जा रहा है, जहां उसकी आवाज़ लाउडस्पीकर पर गूंज रही थी.

ऑडियो क्लिप की पुष्टि, खुफिया एजेंसियों ने माना असली

भारत की खुफिया एजेंसियों ने इस ऑडियो क्लिप को पूरी तरह असली बताया है.
इस क्लिप में मसूद अजहर खुद स्वीकार करता है कि उसने 1990 के दशक में जम्मू-कश्मीर की कोट भलवाल हाई-सिक्योरिटी जेल से भागने के लिए सुरंग खोदने की योजना बनाई थी, लेकिन ऐन वक्त पर उसकी साजिश नाकाम हो गई.

कोट भलवाल जेल: जहां कैद थे भारत के सबसे खतरनाक आतंकी

जम्मू क्षेत्र की कोट भलवाल जेल को देश की सबसे सख्त सुरक्षा वाली जेलों में गिना जाता है. यहां भारत द्वारा पकड़े गए कई कुख्यात आतंकियों को रखा जाता रहा है. मसूद अजहर भी उन्हीं में से एक था, जिसे 1994 में गिरफ्तार किया गया था.

सुरंग बनाकर भागने की साजिश, आखिरी दिन खुल गया राज

ऑडियो क्लिप में मसूद अजहर बताता है कि उसने किसी तरह औज़ार जुटाकर जेल के अंदर काफी समय तक सुरंग खोदी. जिस दिन उसने भागने की पूरी योजना बनाई थी, उसी दिन जेल अधिकारियों को उसकी साजिश का पता चल गया. वह यह कहते हुए टूट जाता है कि मेरी सुरंग आखिरी दिन पकड़ी गई.

जेल प्रशासन का खौफ: आज भी डरता है मसूद अजहर

मसूद अजहर ऑडियो में यह भी मानता है कि जेल से भागने की कोशिश की भयानक सज़ा उसे दी गई.

उसका कहना है कि जेल अधिकारियों ने उसे और अन्य आतंकियों को बुरी तरह पीटा, नियम और सख्त कर दिए गए और आज भी वह उस डर को नहीं भूल पाया है.

उसने बताया कि उसे जंजीरों से बांधा गया, रोजमर्रा की गतिविधियों पर पाबंदियां लगा दी गईं और मामूली गलती पर भी शारीरिक सजा दी जाती थी.

1994 में भारत आया, आतंकी नेटवर्क खड़ा करने का था मकसद

मसूद अजहर फरवरी 1994 में फर्जी पहचान और पुर्तगाली पासपोर्ट के सहारे भारत आया था. उसका मकसद जम्मू-कश्मीर में जिहाद फैलाना और नए आतंकियों की भर्ती करना था.

उसी साल उसे अनंतनाग से गिरफ्तार किया गया और वह 1994 से 1999 तक जेल में रहा. इस दौरान आतंकियों ने कई बार उसे छुड़ाने की कोशिश की, लेकिन सभी नाकाम रहीं.

IC-814 हाईजैक के बाद रिहाई, फिर बना जैश-ए-मोहम्मद

दिसंबर 1999 में इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट IC-814 के अपहरण के दौरान बंधकों की रिहाई के बदले भारत सरकार ने मसूद अजहर को छोड़ा. जेल से छूटते ही उसने जैश-ए-मोहम्मद (JeM) नाम के आतंकी संगठन की स्थापना की. इसके बाद वह संसद हमला 2001, मुंबई हमले 2008 और कई अन्य आतंकी वारदातों का मास्टरमाइंड बना.

ऑपरेशन सिंदूर में परिवार के 10 सदस्य मारे गए

भारत द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के अंदर आतंकी ठिकानों पर की गई क्रूज़ मिसाइल स्ट्राइक में मसूद अजहर को बड़ा झटका लगा. इस कार्रवाई में उसके कम से कम 10 परिवार के सदस्य और उसके बताए गए चार करीबी सहयोगी मारे गए. यह ऑपरेशन जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 26 निर्दोष नागरिकों की हत्या के जवाब में किया गया था, जिसकी जिम्मेदारी JeM आतंकियों पर थी.

पाकिस्तान की आतंकी नीति पर फिर उठे सवाल

मसूद अजहर का यह कबूलनामा एक बार फिर भारत के उस दावे को मजबूत करता है कि पाकिस्तान आतंकवाद को राज्य नीति के तौर पर इस्तेमाल करता है. जिस आतंकी को पाकिस्तान में खुले मंच पर बोलने दिया जा रहा है, वही भारत में सैकड़ों निर्दोष लोगों के खून का जिम्मेदार रहा है.

ये भी देखिए: Lionel Messi net worth: प्राइवेट जेट और लग्जरी कारों से लेकर एंडोर्समेंट तक, कितने अमीर हैं दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी?