Lionel Messi net worth: प्राइवेट जेट और लग्जरी कारों से लेकर एंडोर्समेंट तक, कितने अमीर हैं दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी?
लियोनेल मेसी तीन दिन के GOAT टूर पर भारत पहुंचे, जिसकी शुरुआत कोलकाता से हुई और सॉल्ट लेक स्टेडियम में भारी भीड़ देखने को मिली. कोलकाता में मेसी ने अपनी 70 फीट ऊंची लोहे की मूर्ति का अनावरण किया और अब वे हैदराबाद के लिए रवाना हो चुके हैं. मेसी की नेट वर्थ 2025 में करीब 850 मिलियन डॉलर आंकी गई है और वे दुनिया के सबसे अमीर खिलाड़ियों में शामिल हैं.
Lionel Messi net worth: फुटबॉल की दुनिया के सबसे बड़े सितारों में शामिल लियोनेल मेसी इन दिनों भारत दौरे पर हैं. उनका यह दौरा तीन दिन का GOAT टूर है, जिसकी शुरुआत आज कोलकाता से हुई। लेकिन मेसी के पहुंचते ही सॉल्ट लेक स्टेडियम में हालात बेकाबू हो गए। अपने चहेते खिलाड़ी की एक झलक पाने के लिए हजारों फैंस उमड़ पड़े और माहौल अफरा-तफरी में बदल गया.
सॉल्ट लेक स्टेडियम में मचा हंगामा, फैंस ने तोड़ी बैरिकेडिंग
जैसे ही अर्जेंटीना के दिग्गज खिलाड़ी मेसी तय समय से पहले सॉल्ट लेक स्टेडियम पहुंचे, वहां मौजूद फैंस का जोश चरम पर पहुंच गया. कई फैंस ने बोतलें फेंकनी शुरू कर दीं और स्टैंड्स के बीच लगे गेट्स तोड़ने की कोशिश की. स्थिति को संभालने के लिए सुरक्षा एजेंसियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. हालांकि, किसी बड़ी अनहोनी की खबर नहीं है, लेकिन यह साफ हो गया कि भारत में मेसी का क्रेज किसी त्योहार से कम नहीं है.
कोलकाता में मेसी की 70 फीट ऊंची मूर्ति का अनावरण
अपने कोलकाता दौरे के दौरान लियोनेल मेसी ने साउथ दमदम इलाके में अपनी 70 फीट ऊंची लोहे की मूर्ति का अनावरण भी किया. यह मूर्ति भारत में मेसी के प्रति दीवानगी का प्रतीक बन गई है. फैंस के लिए यह पल बेहद खास रहा, क्योंकि पहली बार भारत में इतनी भव्य मूर्ति मेसी को समर्पित की गई है.
2011 के बाद दूसरी बार भारत आए हैं मेसी
यह लियोनेल मेसी का भारत का दूसरा दौरा है. इससे पहले वे 2011 में भारत आए थे, जब अर्जेंटीना की राष्ट्रीय टीम के साथ उन्होंने वेनेजुएला के खिलाफ एक अंतरराष्ट्रीय मैत्री मैच खेला था. वह मैच इसलिए भी ऐतिहासिक था, क्योंकि उसी मुकाबले में मेसी ने अर्जेंटीना टीम के कप्तान के रूप में डेब्यू किया था.
कप्तान के रूप में विश्व कप जीतने तक का सफर
2011 में कप्तानी की शुरुआत करने वाले मेसी का सफर 2022 में अपने सबसे बड़े मुकाम पर पहुंचा, जब उन्होंने अर्जेंटीना को FIFA वर्ल्ड कप 2022 का खिताब जिताया. इस जीत के साथ उन्होंने अपने आदर्श डिएगो माराडोना की विरासत को आगे बढ़ाया. माराडोना ने कभी मेसी को अर्जेंटीना के फुटबॉल ताज का उत्तराधिकारी बताया था, और मेसी ने विश्व कप जीतकर उस भरोसे को सच कर दिखाया.
कौन हैं लियोनेल मेसी? एक नजर उनके शानदार करियर पर
24 जून 1987 को अर्जेंटीना के रोसारियो में जन्मे लियोनेल मेसी को दुनिया के महानतम फुटबॉलरों में गिना जाता है. उन्होंने अब तक रिकॉर्ड 8 बैलन डी’ओर अवॉर्ड जीते हैं, जो दुनिया के सर्वश्रेष्ठ पुरुष फुटबॉलर को दिया जाता है. 2009 से 2023 के बीच यह उपलब्धि हासिल करना अपने आप में एक रिकॉर्ड है.
लियोनेल मेसी की नेट वर्थ कितनी है?
साल 2025 तक लियोनेल मेसी की अनुमानित नेट वर्थ करीब 850 मिलियन अमेरिकी डॉलर बताई जाती है. हालांकि वह आधिकारिक तौर पर अरबपति नहीं हैं, लेकिन टैक्स से पहले उनकी कुल करियर कमाई 1.6 बिलियन डॉलर से ज्यादा हो चुकी है. इस मामले में वे दुनिया के चुनिंदा एक्टिव एथलीट्स में शामिल हैं.
हर साल कितनी कमाई करते हैं मेसी?
लियोनेल मेसी की सालाना कमाई करीब 130 से 135 मिलियन डॉलर के आसपास है. मैदान पर खेलने से उन्हें हर साल करीब 60 मिलियन डॉलर मिलते हैं, जिसमें इंटर मियामी से मिलने वाली सैलरी और बोनस शामिल हैं. इसके अलावा मेसी के पास क्लब की 10 प्रतिशत हिस्सेदारी भी है, जिसकी कीमत भविष्य में सैकड़ों मिलियन डॉलर तक पहुंच सकती है.
एंडोर्समेंट और ब्रांड्स से मोटी कमाई
फुटबॉल के मैदान के बाहर मेसी 70 से 75 मिलियन डॉलर सालाना एंडोर्समेंट और बिजनेस वेंचर्स से कमाते हैं. उनका सबसे बड़ा करार Adidas के साथ लाइफटाइम डील है, जिससे उन्हें हर साल करीब 25 मिलियन डॉलर मिलते हैं. इसके अलावा वे Budweiser, Pepsi, Gatorade, Mastercard, Stanley 1913 जैसे बड़े ब्रांड्स के ब्रांड एंबेसडर भी हैं.
Instagram से भी करोड़ों की कमाई
मेसी सोशल मीडिया से भी जबरदस्त कमाई करते हैं। Instagram पर उनके 510 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक स्पॉन्सर्ड पोस्ट के लिए उन्हें करीब 2.7 मिलियन डॉलर मिलते हैं, जिससे यह प्लेटफॉर्म उनकी कमाई का बड़ा जरिया बन चुका है.
लग्जरी लाइफस्टाइल: होटल, घर, प्राइवेट जेट और कारें
लियोनेल मेसी की संपत्ति सिर्फ खेल और ब्रांड्स तक सीमित नहीं है. उनकी MiM Hotels नाम से होटल चेन है. इसके अलावा बार्सिलोना, मियामी और रोसारियो में उनके कई आलीशान घर हैं. उनकी रियल एस्टेट संपत्ति की कुल कीमत 200 मिलियन डॉलर से ज्यादा मानी जाती है.
मेसी के पास एक प्राइवेट जेट और लग्जरी कारों का कलेक्शन भी है, जिसमें Mercedes, Maserati, Range Rover, Audi जैसी कारों के साथ एक साधारण Toyota Prius भी शामिल है.
भारत में मेसी का क्रेज बरकरार
लियोनेल मेसी का यह भारत दौरा एक बार फिर साबित करता है कि वह सिर्फ एक फुटबॉलर नहीं, बल्कि एक ग्लोबल आइकन हैं. कोलकाता में दिखा फैंस का जुनून साफ बताता है कि भारत में मेसी की लोकप्रियता किसी सुपरस्टार से कम नहीं है. आने वाले दिनों में उनका हैदराबाद दौरा भी चर्चा में रहने वाला है.
ये भी देखिए:
कोलकाता मेंलियोनेल मेसी का नहीं हुआ दीदार! गुस्साएं फैंस, कुर्सियां-बोतलें चलीं, मुख्य आयोजक गिरफ्तार, CM ममता ने मांगी माफी |










