BREAKING:
Aaj Ka Rashifal 13 December 2025: जानें किन राशियों की चमकेगी किस्मत और किनके नाम है संघर्ष       24 लाख मृत, 12 लाख गायब! पश्चिम बंगाल की वोटर लिस्ट से हटेंगे 58.8 लाख नाम, वोटर लिस्ट संशोधन पर मचा बवाल       PM Modi 15 दिसंबर से शुरू करेंगे जॉर्डन, इथियोपिया और ओमान का रणनीतिक दौरा, जानें एजेंडा       क्या यूक्रेन को रूस को क्षेत्र सौंपना चाहिए? ज़ेलेंस्की कर दिया एलान - अब यूक्रेनी लोग ही करेंगे इसका फैसला       अमेरिका के नक्शेकदम पर मैक्सिको! भारत को दिया 50% टैरिफ का झटका, कैसे पड़ेगा असर और क्या होगा महंगा?       नगर परिषद से लेकर लोकसभा स्पीकर तक, नहीं रहे राजनीति की हर किरदार में चमकने वाले नेता पूर्व गृह मंत्री शिवराज पाटिल       अब ठेकेदारों की खैर नहीं! National Highways पर दो हादसों के बाद 25 लाख जुर्माना, सरकार ने सख्त किए नियम       क्या भारत भी लगाएगा सोशल मीडिया पर बैन? ऑस्ट्रेलिया के बड़े फैसले पर भारतीय विशेषज्ञों की दो टूक राय       'Your Money, Your Right' movement क्या है, जिसे लेकर पीएम मोदी ने जनता से कर दी ये अपील?       Aaj Ka Rashifal 10 December 2025: चंद्रमा कन्या में, बातचीत, पैसों और फैसलों में रखें विशेष सावधानी      

दिव्यांग होने की एक्टिंग, फ्री में की रेल यात्रा... फिर जैसे ही ट्रेन से उतरा देखने वालों का दिमाग ठनका | देखें VIDEO

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक युवक दिव्यांग बनकर रेलवे में मुफ्त यात्रा करता पकड़ा गया. ट्रेन से उतरते ही वह सामान्य व्यक्ति की तरह चलने लगा, जिससे उसकी असलियत सामने आ गई.

Viral Video: देश में दिव्यांग जनों के लिए सरकार द्वारा कई बेहतरीन सुविधाएं दी जाती हैं, ताकि उनकी जिंदगी थोड़ी आसान हो सके. लेकिन कुछ लोग इस इंसानियत भरे सिस्टम का मजाक उड़ाने से भी नहीं चूकते. ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें एक युवक खुद को दिव्यांग दिखाकर ट्रेन में मुफ्त यात्रा करता पकड़ा गया.

इस वायरल वीडियो में एक युवक ट्रेन के डिब्बे के दरवाजे के पास घुटनों के बल बैठा दिख रहा है. देखने वालों को लग रहा था कि शायद वह जन्म से पैरों से दिव्यांग है. लेकिन जैसे ही ट्रेन प्लेटफॉर्म पर पहुंची, उस युवक का असली चेहरा सामने आ गया. 

ट्रेन रुकी तो पैरों से चलने लगा युवक

जैसे ही ट्रेन रुकी, युवक ने चारों ओर देखा, कोई नजर न आते ही वह धीरे-धीरे खड़ा हो गया. इसके बाद उसने सीधे पैरों से चलना शुरू कर दिया, जैसे कुछ हुआ ही न हो. इस नजारे को देख हर कोई दंग रह गया. हालांकि, युवक ने क्यों ऐसा किया इसकी सत्यता की पुष्टि खबर पोडकास्ट नहीं करता है. 

सोशल मीडिया पर भड़के लोग

इस वीडियो को अब तक 60 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. हजारों लोगों ने इस क्लिप पर कमेंट करते हुए युवक की इस हरकत पर गुस्सा जाहिर किया है. लोग लिख रहे हैं कि ऐसे फर्जी लोग असली दिव्यांगों के अधिकार छीनते हैं, जिनके लिए ये सुविधाएं वाकई बनी हैं.

एक यूज़र ने लिखा- 'ये तो बेहद शर्मनाक है. ऐसे लोगों के लिए सख्त सज़ा होनी चाहिए, ताकि दूसरों को सबक मिले.'

रील्स के लिए किया था ड्रामा?

वहीं कुछ सोशल मीडिया यूज़र्स का कहना है कि संभव है कि युवक ऐसा सिर्फ सोशल मीडिया रील्स बनाने के लिए कर रहा हो. लेकिन सवाल ये है कि क्या इस तरह संवेदनशील मुद्दों का मजाक बनाना सही है?

कई लोगों ने इस मुद्दे पर सरकार से कार्रवाई की मांग भी की है. उनका कहना है कि अगर ऐसे मामलों पर सख्त एक्शन नहीं लिया गया तो असली जरूरतमंदों को मिलने वाली राहत का मजाक बन जाएगा.

सरकार के लिए भी बड़ी चिंता

यह घटना सिर्फ सोशल मीडिया पर बहस नहीं छेड़ रही, बल्कि सरकारी सिस्टम के लिए भी खतरे की घंटी है. जिस सिस्टम को दिव्यांग जनों की मदद के लिए खड़ा किया गया है, उसे कुछ लोग धंधा बना रहे हैं.

ये भी देखिए: मैंगो आइसक्रीम से लेकर आम्रखंड तक, खा लीजिए ये 10 शानदार मैंगो डेज़र्ट्स जो हर किसी के दिल जीत लेंगे