BREAKING:
बिहार में मतदाता सूची संशोधन पर तमतमाई तेजस्वी यादव, RJD पहुंची सुप्रीम कोर्ट, जानिए क्या है पूरा मामला       Elon Musk बनेंगे राष्ट्रपति! ट्रम्प के साथ टेंशन के बीच 'द अमेरिका पार्टी' को किया ऑफिशियल लॉन्च       Free Fire Max redeem codes for July 6: पाएं फ्री में डायमंड्स, गन स्किन्स और धमाकेदार इनाम       Aaj Ka Rashifal 6 July 2025: किस्मत देगी साथ या लेगी इम्तिहान? जानें सभी 12 राशियों का हाल       क्या धरती पर दिन होने वाले हैं छोटे? वैज्ञानिकों ने दी चौंकाने वाली चेतावनी       महाराष्ट्र का राजनीतिक युग! 20 साल बाद मंच पर साथ आए उद्धव-राज ठाकरे, CM फडणवीस को लेकर कह दी ये बात       अग्नि-5 का नया अवतार, जानिए कितना खतरनाक है भारत की नई 'बंकर बस्टर' मिसाइल, जिसे लेकर टेंशन में आया पाकिस्तान-चीन       अमेरिका का 500% टैरिफ बिल, क्या रूस से तेल खरीद पर भारत को झेलनी पड़ेगी सजा? एस. जयशंकर ने जताई चिंता       बिहार में वोटर लिस्ट रिवीजन शुरू, विपक्ष ही नहीं NDA के अंदर भी इसे लेकर टेंशन, जानिए क्यों?       Aaj Ka Rashifal 3 July 2025: कौन-सी राशि को मिलेगा पैसा, किसे करना होगा संयम? जानिए आज का राशिफल      

अजनबी थी वो और अब... वर्धन पुरी ने बताया - कावेरी कैसे बनी उनके लिए खास?

बी–टाऊन की किड कावेरी कपूर ने “फिल्म बॉबी और ऋषि की लव स्टोरी” ओटीटी फिल्म से डेब्यू कर अपने करियर की शुरुआत की हैं. जिसके शूटिंग के दौरान उनकी वर्धन पूरी से खास दोस्ती हो गई. अब वहां एक दूसरे के अच्छे दोस्त है.

Bobby Aur Rishi Ki Love Story: एक्ट्रेस कावेरी कपूर और वर्धन पूरी ने “बॉबी और ऋषि की लव स्टोरी” ओटीटी फिल्म से डेब्यू कर अपने करियर की शुरुआत की हैं. यह फिल्म डिजनी+हॉटस्टार पर 11 फरवरी 2025 को रिलीज हो चुकी है. अब इस फिल्म की प्रोमोशन अभिनेताओं द्वारा किया जा रहा हैं. 

अजनबी से दोस्ती का सफर 

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान वर्धन पूरी ने बताया कि “बॉबी और ऋषि की लव स्टोरी” सेट पर काम करने से पहले वे कावेरी कपूर को नहीं जानते थे. साथ में काम करते हुए शूटिंग के दौरान उनको एहसास हुआ कि उनकी दोस्ती अब कावेरी कपूर से अच्छी हो गई हैं. अब वहां उनसे किसी भी मुद्दे पर या अपनी दिल की बात बेझिझक बोल सकते हैं. 

बी–टाऊन के किड्स 

दरअसल वर्धन पूरी लोकप्रिय अभिनेता अमरेश पूरी के पोते हैं, और कावेरी कपूर फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर शेखर कपूर की बेटी हैं. भले ही ये दोनों परिवार एक दूसरे के साथ पहले काम कर चुके है, लेकिन वहां एक दूसरे के बारे में कुछ नहीं जानते थे. 

देसी गर्ल ने लुटाया प्यार 

बी–टाऊन की देशी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने फिल्म बॉबी और ऋषि की लव स्टोरी के गाने को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर रीपोस्ट किया था. यहां गाना “एक धागा तोड़ा” को एआर रहमान द्वारा कंपोज किया गया हैं. 

पीसी ने गाने को रीपोस्ट करते हुए लिखा– "आपकी पहली फिल्म के लिए बधाई.” कावेरी कपूर और एआर रहमान को टैगकरते हुए लिखा– “कितना खूबसूरत गाना है, ढेर सारा प्यार.” 

“एक धागा तोड़ा गाना” कावेरी कपूर द्वारा गाया और एआर रहमान द्वारा निर्मित किया गया हैं. 

ये भी देखिए: दही के साथ नमक या चीनी? जानें किसे कितना फायदा या नुकसान