अजनबी थी वो और अब... वर्धन पुरी ने बताया - कावेरी कैसे बनी उनके लिए खास?
बी–टाऊन की किड कावेरी कपूर ने “फिल्म बॉबी और ऋषि की लव स्टोरी” ओटीटी फिल्म से डेब्यू कर अपने करियर की शुरुआत की हैं. जिसके शूटिंग के दौरान उनकी वर्धन पूरी से खास दोस्ती हो गई. अब वहां एक दूसरे के अच्छे दोस्त है.

Bobby Aur Rishi Ki Love Story: एक्ट्रेस कावेरी कपूर और वर्धन पूरी ने “बॉबी और ऋषि की लव स्टोरी” ओटीटी फिल्म से डेब्यू कर अपने करियर की शुरुआत की हैं. यह फिल्म डिजनी+हॉटस्टार पर 11 फरवरी 2025 को रिलीज हो चुकी है. अब इस फिल्म की प्रोमोशन अभिनेताओं द्वारा किया जा रहा हैं.
अजनबी से दोस्ती का सफर
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान वर्धन पूरी ने बताया कि “बॉबी और ऋषि की लव स्टोरी” सेट पर काम करने से पहले वे कावेरी कपूर को नहीं जानते थे. साथ में काम करते हुए शूटिंग के दौरान उनको एहसास हुआ कि उनकी दोस्ती अब कावेरी कपूर से अच्छी हो गई हैं. अब वहां उनसे किसी भी मुद्दे पर या अपनी दिल की बात बेझिझक बोल सकते हैं.
बी–टाऊन के किड्स
दरअसल वर्धन पूरी लोकप्रिय अभिनेता अमरेश पूरी के पोते हैं, और कावेरी कपूर फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर शेखर कपूर की बेटी हैं. भले ही ये दोनों परिवार एक दूसरे के साथ पहले काम कर चुके है, लेकिन वहां एक दूसरे के बारे में कुछ नहीं जानते थे.
देसी गर्ल ने लुटाया प्यार
बी–टाऊन की देशी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने फिल्म बॉबी और ऋषि की लव स्टोरी के गाने को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर रीपोस्ट किया था. यहां गाना “एक धागा तोड़ा” को एआर रहमान द्वारा कंपोज किया गया हैं.
पीसी ने गाने को रीपोस्ट करते हुए लिखा– "आपकी पहली फिल्म के लिए बधाई.” कावेरी कपूर और एआर रहमान को टैगकरते हुए लिखा– “कितना खूबसूरत गाना है, ढेर सारा प्यार.”
“एक धागा तोड़ा गाना” कावेरी कपूर द्वारा गाया और एआर रहमान द्वारा निर्मित किया गया हैं.
ये भी देखिए: दही के साथ नमक या चीनी? जानें किसे कितना फायदा या नुकसान