BREAKING:
Aaj Ka Rashifal 13 December 2025: जानें किन राशियों की चमकेगी किस्मत और किनके नाम है संघर्ष       24 लाख मृत, 12 लाख गायब! पश्चिम बंगाल की वोटर लिस्ट से हटेंगे 58.8 लाख नाम, वोटर लिस्ट संशोधन पर मचा बवाल       PM Modi 15 दिसंबर से शुरू करेंगे जॉर्डन, इथियोपिया और ओमान का रणनीतिक दौरा, जानें एजेंडा       क्या यूक्रेन को रूस को क्षेत्र सौंपना चाहिए? ज़ेलेंस्की कर दिया एलान - अब यूक्रेनी लोग ही करेंगे इसका फैसला       अमेरिका के नक्शेकदम पर मैक्सिको! भारत को दिया 50% टैरिफ का झटका, कैसे पड़ेगा असर और क्या होगा महंगा?       नगर परिषद से लेकर लोकसभा स्पीकर तक, नहीं रहे राजनीति की हर किरदार में चमकने वाले नेता पूर्व गृह मंत्री शिवराज पाटिल       अब ठेकेदारों की खैर नहीं! National Highways पर दो हादसों के बाद 25 लाख जुर्माना, सरकार ने सख्त किए नियम       क्या भारत भी लगाएगा सोशल मीडिया पर बैन? ऑस्ट्रेलिया के बड़े फैसले पर भारतीय विशेषज्ञों की दो टूक राय       'Your Money, Your Right' movement क्या है, जिसे लेकर पीएम मोदी ने जनता से कर दी ये अपील?       Aaj Ka Rashifal 10 December 2025: चंद्रमा कन्या में, बातचीत, पैसों और फैसलों में रखें विशेष सावधानी      

आ गया तेजप्रताप यादव को लेकर पूर्व पत्नी ऐश्वर्या राय का बयान, जानिए उन्होंने क्या कुछ कहा

Aishwarya Rai On Tej Pratap Yadav: तेज प्रताप को आरजेडी से निकाले जाने के एक दिन बाद ऐश्वर्या राय ने कहा कि मेरी जिंदगी क्यों बर्बाद की गई? मुझे क्यों पीटा गया? अब अचानक उनमें सामाजिक जागृति आ गई है.

Aishwarya Rai On Tej Pratap Yadav: राजद सुप्रीमों लालू यादव के बेटे तेज प्रताप को लेकर बिहार में पॉलिटिकल ड्रामा गहराता जा रहा है. उन की पूर्व पत्नी ऐश्वर्या राय ने सोमवार को दावा किया कि राष्ट्रीय जनता दल (RJD) से उनका निकाला जाना महज एक दिखावा है. 

बता दें कि तेजप्रताप ने खुलासा किया था कि वह अनुष्का यादव के साथ 12 साल से रिलेशनशिप में हैं, जबकि 2018 में उनकी शादी बिहार के पूर्व मंत्री चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय से हुई और दोनों जल्द अलग हो गए. दोनों के बीच तलाक का मामला फिलहाल कोर्ट में चल रहा है. 

'मेरी जिंदगी क्यों बर्बाद की गई?'

ऐश्वर्या राय ने कहा, 'मेरी जिंदगी क्यों बर्बाद की गई? मुझे क्यों पीटा गया? अब अचानक उनमें सामाजिक जागृति आ गई है. वे सब एक साथ हैं. वे अलग नहीं हुए हैं... चुनाव नजदीक हैं, इसीलिए उन्होंने ऐसा कदम उठाया और यह ड्रामा रचा.'

ये सब बस एक चुनावी ड्रामा है'

उन्होंने आगे कहा, 'सबको पता है कि क्या हुआ. अगर उन्हें (लालू प्रसाद यादव के परिवार को) सब पता था तो उन्होंने मुझसे उसकी शादी क्यों करवाई? मेरी जिंदगी क्यों बर्बाद की गई? मुझे क्यों पीटा गया? अब अचानक से उनमें सामाजिक जागृति आ गई है. वे सब साथ हैं. वे अलग नहीं हुए हैं... चुनाव नजदीक हैं, इसीलिए उन्होंने ऐसा कदम उठाया और यह ड्रामा रचा.'

'उनसे पूछिए, मेरा क्या?'

ऐश्वर्या राय ने कहा, 'मुझे अपने तलाक की जानकारी मीडिया से मिली. मुझे जो भी जानकारी मिली, वह सब मीडिया के जरिए मिली... मुझे नहीं पता था कि क्या चल रहा है... उनसे पूछिए, मेरी जिंदगी बर्बाद करने की क्या जरूरत थी? जब मुझे पीटा गया, तब उनका सामाजिक न्याय कहां था?... उनसे पूछिए, मेरा क्या?' 

उन्होंने आगे कहा, 'वे हर चीज का दोष मुझ पर मढ़ देते हैं। अब जब यह बात सामने आ गई है तो उसका 12 साल से अफेयर चल रहा है और महिला को दोषी ठहराना सबसे आसान तरीका है। मुझे कब न्याय मिलेगा? मैं अपनी लड़ाई जारी रखूंगी'

लालू ने तेज प्रताप को पार्टी से निकाला

आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को 6 साल के लिए पार्टी से निकाल दिया, उन्होंने उन्हें परिवार से भी निकाल दिया. लालू यादव ने अपने X हैंडल पर लिखा, 'मैं उसे पार्टी और परिवार से अलग कर रहा हूं. अब से उसका पार्टी और परिवार में कोई भी रोल नहीं होगा. उसे पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया गया है. वह अब अपने निजी जीवन से जुड़े फैसले खुद ले सकता है. जो लोग उससे संबंध रखना चाहें, वे अपनी समझ से फैसला लें.'

ये भी देखिए: लोकलाज, इज्जत और मर्यादा... बेटे तेज प्रताप पर गुस्सा हुए लालू यादव, पार्टी और परिवार दोनों से निकाला बाहर, जानिए क्या है पूरा मामला