क्या होता है वास्तु शांति हवन और क्यों है जरूरी, जिसे 'धुरंधर' के सक्सेस के बाद अक्षय खन्ना घर पर करावाया?
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय खन्ना ने अपने अलीबाग स्थित बंगले में वास्तु शांति हवन कराया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. पूजा कराने वाले पंडित ने अक्षय की सादगी, शांत स्वभाव और अभिनय की जमकर तारीफ की है. उधर, अक्षय खन्ना की फिल्म 'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है.
Akshaye Khanna Vastu Shanti: बॉलीवुड के मंझे हुए और गंभीर अभिनय के लिए पहचाने जाने वाले अभिनेता अक्षय खन्ना इन दिनों जबरदस्त चर्चा में हैं. साल 2025 की बड़ी फिल्मों में शामिल 'धुरंधर' में रहमान डकैत का किरदार निभाकर अक्षय ने एक बार फिर साबित कर दिया कि उनकी अभिनय क्षमता आज भी उतनी ही दमदार है. भले ही अक्षय सोशल मीडिया से दूर रहते हों और बेहद लो-प्रोफाइल जिंदगी जीते हों, लेकिन हाल ही में उनके घर से जुड़ी कुछ तस्वीरों ने फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है.
अलीबाग स्थित बंगले में हुआ वास्तु शांति हवन
दरअसल, अक्षय खन्ना ने अपने अलीबाग स्थित बंगले में हाल ही में वास्तु शांति हवन कराया है। इस पूजा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. खास बात यह है कि ये तस्वीरें किसी और ने नहीं बल्कि उसी पंडित ने शेयर की हैं, जिन्होंने अक्षय के घर यह पूजा संपन्न कराई थी. तस्वीरों में अक्षय खन्ना बेहद सादगी भरे अंदाज़ में नजर आ रहे हैं और पूजा के बाद वह पंडित के साथ फोटो भी खिंचवाते दिखे.
पंडित ने की अक्षय खन्ना की जमकर तारीफ
पूजा कराने वाले पंडित ने इस अवसर पर दो पोस्ट शेयर किए, एक मराठी में और दूसरा अंग्रेजी में. उन्होंने लिखा कि अक्षय खन्ना के घर पूजा कराना उनके लिए सौभाग्य की बात रही। पंडित के अनुसार, अक्षय का स्वभाव बेहद शांत, सरल और सकारात्मक ऊर्जा से भरपूर है। उन्होंने अक्षय की फिल्मों का भी ज़िक्र किया और कहा कि 'छावा', 'धुरंधर', 'दृश्यम 2' और 'सेक्शन 375' जैसी फिल्मों में उनके अभिनय ने दर्शकों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी है। पंडित ने यह भी लिखा कि अक्षय सोच-समझकर किरदार चुनते हैं और यही बात उन्हें भीड़ से अलग बनाती है.
क्या होता है वास्तु शांति हवन?
जो लोग नहीं जानते, उनके लिए बता दें कि वास्तु शांति हवन एक पारंपरिक हिंदू अनुष्ठान होता है. यह पूजा घर में सकारात्मक ऊर्जा, शांति और संतुलन बनाए रखने के लिए की जाती है. जब घर का निर्माण या उसका लेआउट वास्तु नियमों के अनुरूप नहीं होता, तो ऐसी पूजा कराकर नकारात्मक प्रभावों को दूर करने का प्रयास किया जाता है.
'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस पर मचा रही है धमाल
वर्कफ्रंट की बात करें तो 'धुरंधर' साल 2025 की सबसे बड़ी बॉलीवुड फिल्मों में से एक बन चुकी है। फिल्म ने पहले दिन 28 करोड़ रुपये की शानदार ओपनिंग की थी। वहीं, रिलीज के 10वें दिन यानी रविवार को फिल्म ने अब तक की सबसे बड़ी कमाई करते हुए 58 करोड़ रुपये जुटाए.
इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 16 दिसंबर को फिल्म ने 30 करोड़ रुपये का कारोबार किया. अब तक फिल्म का कुल नेट कलेक्शन 411.25 करोड़ रुपये पहुंच चुका है.
कुल मिलाकर, एक तरफ जहां अक्षय खन्ना अपने अभिनय से बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड बना रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ उनकी निजी जिंदगी की सादगी और आध्यात्मिक झलक भी फैंस को खूब पसंद आ रही है.










