'अगर आतंकवाद एक पागल कुत्ता है तो पाकिस्तान एक जंगली हैंडलर', जानिए कैसे भारत के नेता दुनिया में पाक को कर रहे बेनकाब?
Operation Sindoor Outreach: भारतीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को जापान की सत्तारूढ़ लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के सदस्यों से मुलाकात की और आतंकवाद के खिलाफ भारत के रुख को दुनिया के सामने रखा. जद(यू) सांसद संजय झा के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल, पहलगाम हमले के एक महीने बाद पाकिस्तान से उत्पन्न आतंकवाद के बारे में वैश्विक नेतृत्व को जागरूक करने के लिए जापान में है.

Operation Sindoor Outreach: पहलगाम आतंकी हमले के बाद से भारत न सिर्फ गुस्से में है, बल्कि पाकिस्तान को पूरी दुनिया के सामने एक्सपोज करने को तैयार है. यही कारण भारतीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल जापान के टोक्यो में पाकिस्तान को बेनकाब करने पहुंचा. संजय झा के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल में बीजेपी सांसद अपराजिता सारंगी और बृज लाल, तृणमूल कांग्रेस सांसद अभिषेक बनर्जी, सीपीआई (एम) के राज्यसभा सदस्य जॉन बारला और वरिष्ठ कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद शामिल हैं.
अभिषेक बनर्जी ने कहा, 'भारत झुकने नहीं है. हम डर के आगे घुटने नहीं टेकेंगे. मैं एक राजनीतिक दल से संबंधित हूं जो विपक्ष में है. मैंने सार्वजनिक रूप से कहा है कि पाकिस्तान को उसकी भाषा में सबक सिखाया जाना चाहिए. अगर आतंकवाद एक पागल कुत्ता है, तो पाकिस्तान एक जंगली हैंडलर है. हमें सबसे पहले इस जंगली हैंडलर से निपटने के लिए दुनिया को एक साथ लाने की जरूरत है. अन्यथा, यह जंगली हैंडलर और अधिक पागल कुत्तों को पालेगा और बड़ा करेगा.'
#WATCH | Tokyo | During the interaction of the Indian Community in Japan with the all-party delegation, TMC MP Abhishek Banerjee says, "...We are here to share the message and the truth that India refuses to bow down. We will not kneel to fear. I belong to a political party that… pic.twitter.com/VklyPqkApw
युद्ध रोकने के लिए भारत के आगे गिड़गिड़ाया पाकिस्तान
जेडी(यू) सांसद संजय कुमार झा ने कहा, 'हर कोई जानता है कि जब उन्होंने पुंछ और अन्य इलाकों पर हमला करके जवाब दिया तो भारतीय सेना और वायुसेना ने कैसे शानदार बचाव किया... जब उनके (पाकिस्तान के) डीजीएमओ ने फोन करके भारतीय डीजीएमओ से युद्ध विराम के लिए कहा, तो भारत सहमत हो गया.'
#WATCH | Tokyo, Japan | During the interaction of Indian Community in Japan with the all-party delegation, JD(U) MP Sanjay Kumar Jha says "Seven delegations of all-party MPs will be visiting different countries. We were the first delegation to leave India. We have been in Japan… pic.twitter.com/DW12zAg0ai
उन्होंने आगे कहा, 'भारत सरकार ने यह संदेश दिया है कि अगर हम पर हमला होता है, तो 'हम घर में घुसकर मारेंगे', यह एक नई सामान्य बात है. जापान हमारी बैठकों के लिए बहुत ग्रहणशील था. हमने उन्हें हमलों की तस्वीरें दिखाईं और एक आतंकवादी का अंतिम संस्कार दिखाया जिसमें पाकिस्तानी सेना के जनरलों ने भाग लिया था. जब ओसामा बिन लादेन को मार दिया गया था पाया गया, वह एक पाकिस्तानी बेस पर था... हवाई हमले में एक आतंकवादी मारा गया, और उसे राजकीय सम्मान दिया गया.'
'इस बार हम सबूत लेकर आए' -TMC सांसद
टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने कहा, 'हम अलग-अलग राजनीतिक दलों से हो सकते हैं, लेकिन हमारा उद्देश्य एक ही है. हमारे प्रतिनिधिमंडल में जॉन ब्रिटास, सलमान खुर्शीद और मैं विपक्षी दलों से हैं, लेकिन जब देश की बात आती है तो हम सभी एकजुट हैं और इसमें कोई संदेह नहीं है. इस बार हम सबूत लेकर आए हैं. मैं चाहता हूं कि यहां रहने वाले लोग अपने समुदाय में पहलगाम आतंकी हमले पर चर्चा करें. कोई भी अपने पड़ोसी को नहीं चुन सकता.'
'धर्म के नाम पर देश नहीं बनते'
कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा, '1947 में हमारे पास दो रास्ते थे. पहले रास्ते में, हमने तय किया कि हम सभी एक साथ रहेंगे और हम एक ऐसा देश बनाएंगे... जहां सभी एक साथ रहेंगे और इसे भारतवर्ष कहेंगे...किसी और ने केवल धर्म के नाम पर देश बनाया. कुछ वर्षों में यह साबित हो गया कि धर्म के नाम पर देश नहीं बनते हैं. बांग्लादेश के निर्माण में भारत का बहुत बड़ा योगदान था...दो अलग-अलग विचारधाराएं हैं, एक विचारधारा जो सामूहिक और समावेशी है और दूसरी वह जिसमें वे एक-दूसरे के साथ रहने में सक्षम नहीं हैं.'
#WATCH | Tokyo, Japan: During the interaction of Indian Community in Japan with the all-party delegation, Congress leader Salman Khurshid says "Our resolution is against terrorism and to end terrorism...The Pakistani Army Chief at that time has now promoted himself as the Field… pic.twitter.com/mPStyE1yNR
जापान आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ
गुरुवार को भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने रायसीना टोक्यो 2025 के उद्घाटन सत्र में भाग लिया, जिसमें भारत, जापान और हिंद-प्रशांत क्षेत्र के नेता और विशेषज्ञ शामिल हुए. सत्र में वक्ताओं ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई के लिए जापान के समर्थन को दोहराया. प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रीय सुरक्षा पर जापानी प्रतिनिधि सभा समिति के अध्यक्ष ताकाशी एंडो के साथ भी महत्वपूर्ण बातचीत की और आतंकवाद के सभी रूपों के खिलाफ भारत के रुख को सामने रखा.
ये भी देखिए: पाकिस्तान को आर्थिक तौर पर औकात दिखाने की भारत का क्या है एक्शन प्लान? यहां समझिए पूरा गणित