BREAKING:
पाकिस्तान को आर्थिक तौर पर औकात दिखाने की भारत का क्या है एक्शन प्लान? यहां समझिए पूरा गणित       मैंने नेशनल हेराल्ड को दिए ₹25 लाख... डिप्टी CM DK Shivakumar ने कहा- मेरे पार्टी का अखवार, बढ़ाई कांग्रेस की टेंशन       अगर भारत में iPhones बनाया गया तो... ट्रम्प ने दे डाली चेतावनी, आखिर क्यों Apple की चाहते हैं अमेरिका में वापसी?       Digital Detox क्या होता है? इसके 5 फायदे जो आपको जरूर जानने चाहिए       दुनिया का सबसे महंगा पदार्थ Antimatter क्या है, जिसे ले जाने के लिए बनाया गया 5,29,15,24,60,20,00,000 रुपये का कंटेनर?       शर्मनाक! बाइक, कारें और जमकर आतिशबाजी... कर्नाटक गैंग रेप के आरोपियों का जमानत के जश्न में विजय जुलूस | देखिए VIDEO       भारत से बड़ी मात्रा में पैसा बाहर! एक दिन में चले गए 16,700 करोड़ रुपये, जानिए इनवेस्टर्स को क्या सलाह दे रहे एक्सपर्ट्स       कितना खतरनाक है रूस का AI से लैस फाइटर जेट Sukhoi Su-57? दुश्मनों के लिए आसमान से मौत       Aaj Ka Rashifal, 23 May 2025: नौकरी, धन और रिश्तों में किसे मिलेगा लाभ? जानें आज का राशिफल       कम खर्च में भी नहीं बची AAP, कांग्रेस ने पैसा बहाया लेकिन साफ, BJP का क्या है हाल? 2025 दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर देखिए पूरी रिपोर्ट      

भारत से बड़ी मात्रा में पैसा बाहर! एक दिन में चले गए 16,700 करोड़ रुपये, जानिए इनवेस्टर्स को क्या सलाह दे रहे एक्सपर्ट्स

Stock Market Today: बैंकिंग प्रॉफिट, अस्थिर अमेरिकी बाजार और बढ़ते मोचन दबाव के कारण भारी बिकवाली हुई. इसके कारण इन्वेस्टर्स को झटका तो लगा है, लेकिन एक्सपर्ट्स का मानना है उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है.

Stock Market Today: भारतीय बाजारों का मूल्यांकन करने में एक कदम पीछे हटने के बाद Foreign Portfolio Investment (FPI) ने बुधवार के कारोबारी सत्र की पहली तिमाही के दौरान एक बार फिर अपनी हिस्सेदारी बेचने का विकल्प चुना है. इससे भारत से पैसा तेजी से बाहर जा रहा है. 

National Stock Exchange (NSE) के अनुसार, FPI ने इक्विटी में 11,675 करोड़ और स्टॉक फ्यूचर्स और ऑप्शंस में 5,045 करोड़ की भारी भरकम रकम निकाली. दूसरी ओर, Domestic institutional investors (DII) के पास लगभग 3,700 करोड़ की शुद्ध खरीदारी करने का एक छोटा सा मौका था, जो दुर्भाग्य से भारी बिकवाली के प्रतिसंतुलन मूल्य से बहुत कम था. 

भारत जैसे अन्य नए बाजार अनुभवी व्यापारियों के लिए अधिक से अधिक आकर्षक होते जा रहे हैं क्योंकि अमेरिका, जापान या जर्मनी जैसे विकसित देशों की तुलना में जोखिम कम है. ऐसे में इनवेस्टर्स भारत के अलावा भी कई बाजारों में मुनाफा तलाश रहे हैं. 

इस बिकवाली का कारण क्या है?

  • भारत पर अभी भी अमेरिकी अर्थव्यवस्था का ज्यादा असर नहीं पड़ा है, इसलिए यह सतर्क स्थिति में है.
  • बाजार का कमजोर प्रदर्शन चिंता के कारणों की सूची में शामिल हो गया है.
  • कुछ FII कथित तौर पर रिडेम्पशन कॉल का सामना कर रहे हैं, जिससे उन्हें भारत जैसे उभरते बाजारों में निवेश कम करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है.

क्या यह एक प्रवृत्ति है या सिर्फ एक विराम?

वैश्विक और स्थानीय संकेतकों के मिश्रित होने तक अस्थिरता की उम्मीद करें, अन्यथा कुछ तेजी का समर्थन बना रहेगा. एफआईआई का छोटे पैमाने पर खरीदारी और हर दूसरे दिन बड़ी बिक्री का पैटर्न जारी है.

ऐसे समय में इनवेस्टर्स के लिए क्या है एक्पर्ट्स राय?

एक्पर्ट्स का साफ तौर पर कहना है कि लंबे समय के लिए पैसे लगाने वाले इनवेस्टर्स को घबराना नहीं चाहिए. पिछले महीने निवेश करने वाले निवेशकों के लिए, जो अच्छे मुनाफे पर बैठे हैं, अब निफ्टी स्टॉप लॉस को 24,450 पर सेट करने या आंशिक लाभ बुक करने का समय है. बड़ा रुझान अभी भी सकारात्मक बना हुआ है. इसलिए सभी इनवेस्टर्स अगले कुछ सत्रों पर वैश्विक संकेतों और प्रमुख भारतीय बाजार स्तरों का बारीकी से नजर रखी जानी चाहिए. वहीं अभी अगर नुकसान में हैं तो पैसे निकालने से बचना चाहिए. 

(NOTE: ये जानकारी सामान्य जानकारी और शोध पर आधारित है. इसे लेकर आप सबसे पहले एक्सपर्ट्स की राय लें, तभी कोई कदम उठाए. KhabarPodcast इसे लेकर कोई दावा नहीं करता है.)

ये भी देखिए: ड्रोन स्टॉक की बल्ले-बल्ले! महज एक महीने में 52% तक की छलांग, होना है मालामाल तो इन पर लगा दें पैसे